ETV Bharat / bharat

जापान में लापता हुआ उत्तराखंड का युवक, हफ्ते भर से नहीं कोई खबर, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार - Tehri Youth Missing Japan - TEHRI YOUTH MISSING JAPAN

Tehri Youth Arjun Singh Missing in Japan उत्तराखंड के टिहरी का एक युवक जापान के टोक्यो से लापता हो गया है. परिजनों ने अब सीएम धामी से मदद की गुहार लगाई है. उन्हें कई तरह की चिंताएं सता रही है.

Arjun Singh Missing in Tokyo of Japan
अर्जुन सिंह (फोटो सोर्स- Family Member)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 9, 2024, 6:16 PM IST

Updated : Sep 9, 2024, 6:37 PM IST

टिहरी (उत्तराखंड): टिहरी के एक युवक के जापान में लापता होने का मामला सामने आया है. परिजनों का कहना है कि युवक बीती 2 सितंबर से लापता चल रहा है. जिसका अभी कुछ पता नहीं चला पा रहा है. जिससे उनकी चिंता बढ़ गई है. अब परिजनों ने टिहरी जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम धामी को पत्र भेजकर युवक की सकुशल घर वापसी कराने की गुहार लगाई है.

टिहरी का युवक जापान में लापता (वीडियो सोर्स- ETV Bharat)

जापान में 20 सालों से नौकरी कर रहा अर्जुन: जानकारी के मुताबिक, टिहरी जिले के बूढ़ाकेदार के थाती कठुड़ निवासी अर्जुन सिंह (उम्र 40 साल) जापान के टोक्यो में होटल में नौकरी कर रहे हैं. जो अब लापता हो गए हैं. परिजन भूपेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि अर्जुन सिंह जापान के टोक्यो शहर में करीब 20 सालों से होटल में नौकरी कर रहा है. जो आखिरी बार दिसंबर 2023 में घर आया था. जिसके बाद वो फिर नौकरी करने जापान चला गया था.

परिजनों की 2 सितंबर को हुई थी आखिरी बार बात: परिजनों के मुताबिक, उनकी अर्जुन से आखिरी बात फोन पर बीती 2 सितंबर 2024 को हुई थी. उस समय अर्जुन ने बताया था कि वो अपने रूम पार्टनरों के साथ लंच कर रहा है. इसी बीच वो बात करते-करते बाहर गया, लेकिन उसके बाद से उसका संपर्क टूट गया. जिसके उन्होंने उससे संपर्क साधा, लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग पाया है.

Arjun Singh Missing in Tokyo of Japan
अर्जुन सिंह के परिजन (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

उसी दिन अर्जुन की परिजनों के साथ बात हुई थी, लेकिन उसके बाद से अर्जुन सिंह का अपने परिजनों और नाते रिश्तेदारों से कोई संपर्क नहीं हो पाया है. अर्जुन का फोन स्विच ऑफ बता रहा है. जिससे उनके परिजन काफी परेशान हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से अर्जुन सिंह की खोजबीन कर उन्हें सकुशल घर वापस लाने की मांग की है.

"मामला उनके संज्ञान में आया है. जिसे लेकर उच्चाधिकारियों और इंटेलिजेंस को अवगत करा दिया गया है. साथ ही उनसे संपर्क करने के लिए वहां की निर्धारित एजेंसी कार्रवाई कर रही है." - मयूर दीक्षित, जिलाधिकारी, टिहरी

ये भी पढ़ें-

टिहरी (उत्तराखंड): टिहरी के एक युवक के जापान में लापता होने का मामला सामने आया है. परिजनों का कहना है कि युवक बीती 2 सितंबर से लापता चल रहा है. जिसका अभी कुछ पता नहीं चला पा रहा है. जिससे उनकी चिंता बढ़ गई है. अब परिजनों ने टिहरी जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम धामी को पत्र भेजकर युवक की सकुशल घर वापसी कराने की गुहार लगाई है.

टिहरी का युवक जापान में लापता (वीडियो सोर्स- ETV Bharat)

जापान में 20 सालों से नौकरी कर रहा अर्जुन: जानकारी के मुताबिक, टिहरी जिले के बूढ़ाकेदार के थाती कठुड़ निवासी अर्जुन सिंह (उम्र 40 साल) जापान के टोक्यो में होटल में नौकरी कर रहे हैं. जो अब लापता हो गए हैं. परिजन भूपेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि अर्जुन सिंह जापान के टोक्यो शहर में करीब 20 सालों से होटल में नौकरी कर रहा है. जो आखिरी बार दिसंबर 2023 में घर आया था. जिसके बाद वो फिर नौकरी करने जापान चला गया था.

परिजनों की 2 सितंबर को हुई थी आखिरी बार बात: परिजनों के मुताबिक, उनकी अर्जुन से आखिरी बात फोन पर बीती 2 सितंबर 2024 को हुई थी. उस समय अर्जुन ने बताया था कि वो अपने रूम पार्टनरों के साथ लंच कर रहा है. इसी बीच वो बात करते-करते बाहर गया, लेकिन उसके बाद से उसका संपर्क टूट गया. जिसके उन्होंने उससे संपर्क साधा, लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग पाया है.

Arjun Singh Missing in Tokyo of Japan
अर्जुन सिंह के परिजन (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

उसी दिन अर्जुन की परिजनों के साथ बात हुई थी, लेकिन उसके बाद से अर्जुन सिंह का अपने परिजनों और नाते रिश्तेदारों से कोई संपर्क नहीं हो पाया है. अर्जुन का फोन स्विच ऑफ बता रहा है. जिससे उनके परिजन काफी परेशान हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से अर्जुन सिंह की खोजबीन कर उन्हें सकुशल घर वापस लाने की मांग की है.

"मामला उनके संज्ञान में आया है. जिसे लेकर उच्चाधिकारियों और इंटेलिजेंस को अवगत करा दिया गया है. साथ ही उनसे संपर्क करने के लिए वहां की निर्धारित एजेंसी कार्रवाई कर रही है." - मयूर दीक्षित, जिलाधिकारी, टिहरी

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 9, 2024, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.