ETV Bharat / bharat

टेडी-डे क्या है नहीं मालूम, फिर भी इस दिन का बेसब्री से रहता है इंतजार, सवाल दो वक्त की रोटी का जो है - teddy bear making

Teddy day special : टेडी-डे पर प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को टेडी गिफ्ट करते हैं, पर इन्हें बनाने वाला परिवार इस बारे में कुछ खास जानकारी नहीं रखता. उनके लिए तो बस ये रोजी-रोटी कमाने का मौका है.

Teddy day special 2024
टेडी-डे क्या है नहीं मालूम, फिर भी इस दिन का बेसब्री से रहता है इंतजार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 9, 2024, 9:12 AM IST

टेडी-डे क्या है नहीं मालूम, फिर भी इस दिन का बेसब्री से रहता है इंतजार

जबलपुर. वेलेंटाइन वीक में एक दिन टेडी-डे (Teddy day) भी होता है. इन दिनों वेलेंटाइन वीक (Valentine week) के हर दिन को खास बनाने का ट्रेंड सा चल पड़ा है. यही वजह है कि टेडी डे पर भी जमकर टेडी खरीदे जाते हैं और राजस्थान के बाड़मेर से जबलपुर आए इस खानाबदोश परिवारों को रोजगार मिल जाता है. इन्हें बनाने वाला परिवार टेडी-डे के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं रखता, फिर भी उन्हें इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है.

टेडी डे के बहाने मिला चार पैसे कमाने का मौका

राजस्थान के बाड़मेर के आया ये परिवार एक महीने पहले से टेडी बेयर बेचना शुरू कर देता है. उनसे पूछने पर कि टेडी-डे (teddy day) क्या है? बस यही जवाब मिलता है कि यह दिन अच्छा है. इसकी वजह से कुछ दिनों की रोजी-रोटी चल जाती है. पहले के दौर में जहां छोटे-छोटे से टेडी बेयर का चलन था तो वहीं अब ये इंसान जितने बड़े आने लगे हैं. हर कोई अपनी पसंद के हिसाब से इसे गिफ्ट करता है और इसी बहाने इस परिवार को चार पैसे कमाने का मौका मिल जाता है.

टेडी बेयर बना कमाई का मुख्य जरिया

राजस्थान के बाड़मेर जिले के राठौर परिवार को इसी टेडी-डे ने रोजगार का एक अवसर दिया है. इस परिवार के मुखिया गोपाल राठौर कहते हैं, 'एक जमाने में बाड़मेर में अकाल पड़ा था उसके बाद हमने बाड़मेर छोड़ दिया और सभी दिल्ली जाकर बस गए. तब से हमलोग देश के अलग-अलग हिस्सों में ऐसे सामान बेचते हैं. टेडी बेयर हमारे लिए मुख्य कमाई का जरिया है. ऐसे तो यह साल भर बिकता है लेकिन वैलेंटाइन-डे के आसपास इसकी मांग बहुत ज्यादा बढ़ जाती है'

Read more -

टेडी-डे क्या है? नहीं मालूम

टेडी बेयर बेचने वाली राठौर परिवार की महिला संतोष राठौर कहती हैं, 'आज के दिन टेडी बेयर का जन्म हुआ था. इसलिए इस दिन को टेडी बेयर डी के रूप में मनाया जाता है'. इस भोली भाली महिला को टेडी-डे क्या है, नहीं मालूम लेकिन इनका कहना है कि यह अच्छा है कि टेडी बेयर डे (Teddy bear day) मनाया जाता है क्योंकि इसकी वजह से इनकी रोजी-रोटी चलती है. बता दें कि वर्ल्ड टेडी बेयर डे 9 सितंबर को मनाया जाता है लेकिन वेलेंटाइन वीक में पड़ने वाले टेडी बेयर डे पर टेडी बेयर की ज्यादा बिक्री होती है.

टेडी-डे क्या है नहीं मालूम, फिर भी इस दिन का बेसब्री से रहता है इंतजार

जबलपुर. वेलेंटाइन वीक में एक दिन टेडी-डे (Teddy day) भी होता है. इन दिनों वेलेंटाइन वीक (Valentine week) के हर दिन को खास बनाने का ट्रेंड सा चल पड़ा है. यही वजह है कि टेडी डे पर भी जमकर टेडी खरीदे जाते हैं और राजस्थान के बाड़मेर से जबलपुर आए इस खानाबदोश परिवारों को रोजगार मिल जाता है. इन्हें बनाने वाला परिवार टेडी-डे के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं रखता, फिर भी उन्हें इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है.

टेडी डे के बहाने मिला चार पैसे कमाने का मौका

राजस्थान के बाड़मेर के आया ये परिवार एक महीने पहले से टेडी बेयर बेचना शुरू कर देता है. उनसे पूछने पर कि टेडी-डे (teddy day) क्या है? बस यही जवाब मिलता है कि यह दिन अच्छा है. इसकी वजह से कुछ दिनों की रोजी-रोटी चल जाती है. पहले के दौर में जहां छोटे-छोटे से टेडी बेयर का चलन था तो वहीं अब ये इंसान जितने बड़े आने लगे हैं. हर कोई अपनी पसंद के हिसाब से इसे गिफ्ट करता है और इसी बहाने इस परिवार को चार पैसे कमाने का मौका मिल जाता है.

टेडी बेयर बना कमाई का मुख्य जरिया

राजस्थान के बाड़मेर जिले के राठौर परिवार को इसी टेडी-डे ने रोजगार का एक अवसर दिया है. इस परिवार के मुखिया गोपाल राठौर कहते हैं, 'एक जमाने में बाड़मेर में अकाल पड़ा था उसके बाद हमने बाड़मेर छोड़ दिया और सभी दिल्ली जाकर बस गए. तब से हमलोग देश के अलग-अलग हिस्सों में ऐसे सामान बेचते हैं. टेडी बेयर हमारे लिए मुख्य कमाई का जरिया है. ऐसे तो यह साल भर बिकता है लेकिन वैलेंटाइन-डे के आसपास इसकी मांग बहुत ज्यादा बढ़ जाती है'

Read more -

टेडी-डे क्या है? नहीं मालूम

टेडी बेयर बेचने वाली राठौर परिवार की महिला संतोष राठौर कहती हैं, 'आज के दिन टेडी बेयर का जन्म हुआ था. इसलिए इस दिन को टेडी बेयर डी के रूप में मनाया जाता है'. इस भोली भाली महिला को टेडी-डे क्या है, नहीं मालूम लेकिन इनका कहना है कि यह अच्छा है कि टेडी बेयर डे (Teddy bear day) मनाया जाता है क्योंकि इसकी वजह से इनकी रोजी-रोटी चलती है. बता दें कि वर्ल्ड टेडी बेयर डे 9 सितंबर को मनाया जाता है लेकिन वेलेंटाइन वीक में पड़ने वाले टेडी बेयर डे पर टेडी बेयर की ज्यादा बिक्री होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.