ETV Bharat / bharat

रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव को अश्रुपूर्ण विदाई - Tearful Adieu To Ramoji Rao

Tearful Adieu To Media Baron Ramoji Rao: रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव रविवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. परिवार के सदस्यों और दिग्गज नेताओं ने उन्हें अश्रुपूर्ण विदाई दी.

Ramoji Rao
रामोजी राव को अश्रुपूर्ण विदाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 9, 2024, 1:01 PM IST

Updated : Jun 9, 2024, 1:59 PM IST

रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव को अश्रुपूर्ण विदाई (ETV Bharat)

हैदराबाद: भारतीय मीडिया, पत्रकारिता, फिल्म उद्योग की बड़ी हस्ती और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक चेरुकुरी रामोजी राव का आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. रामोजी फिल्म सिटी में उनके द्वारा बनवाए गए स्मृति वन में रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान परिवार के सदस्य, आंध्र प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे.

ईनाडु, ईटीवी को आम आदमी की आवाज बनाने वाले, गिनीज बुक ऑफ तेलुगु में नाम दर्ज कराने वाले दिग्गज रामोजी राव आज पंचतत्व में विलीन हो गए. रामोजी ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन रामोजी राव को उनके परिवार के सदस्यों, प्रशंसकों और ईनाडु ग्रुप ऑफ कंपनीज के कर्मचारियों ने अश्रुपूर्ण विदाई दी. रामोजी राव का पार्थिव शरीर शनिवार को पूरे दिन जनता के दर्शन के लिए रामोजी फिल्म सिटी स्थित कॉरपोरेट ऑफिस में रखा गया था.

रविवार सुबह उनका पार्थिव शरीर उनके घर ले जाया गया. घर पर परिवार के सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. उसके बाद तेलंगाना सरकार की ओर से पुलिस ने सलामी दी. इसके बाद रामोजीराव के पार्थिव शरीर को फूलों से सजे वैकुंठ रथ पर स्मृति वन ले जाया गया. परिवार के सदस्यों ने रामोजी राव के पार्थिव शरीर पर फूल-माला अर्पित कर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी. इस दौरान जब पार्थिव शरीर घर से बाहर निकला तो परिवार के सदस्य भावुक हो गए और फूट-फूट कर रो पड़े.

उसके बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम यात्रा शुरू हुई. इस यात्रा में पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमन्ना, तेलंगाना के मंत्री तुम्मलानगेश्वर राव, बीआरएस के कई नेता, तेलुगु देशम पार्टी के कई नेता समेत कई पूर्व मंत्री शामिल हुए. स्मृति वन में अंतिम विदाई के दौरान परिवार के सदस्यों और बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. वरिष्ठ अभिनेता मुरली मोहन समेत कई फिल्मी हस्तियां इस दौरान मौजूद रहीं.

रामोजी राव की अंतिम यात्रा रामोजी ग्रुप के दफ्तरों ईटीवी भारत, ईटीवी, ईनाडु के सामने से होकर गुजरी. इस दौरान कर्मचारियों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी. रामोजी राव के घर से फिल्मसिटी परिसर में स्थित स्मृति वनम तक अंतिम यात्रा करीब चार किलोमीटर लंबी थी. तेलुगु देशम पार्टी के नेता चंद्रबाबू नायडू ने भी रामोजी राव के पार्थिव शरीर को कंधा दिया. रामोजी राव के सबसे बड़े बेटे किरण ने अपने पिता का अंतिम संस्कार किया.

ये भी पढ़ें-

रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव को अश्रुपूर्ण विदाई (ETV Bharat)

हैदराबाद: भारतीय मीडिया, पत्रकारिता, फिल्म उद्योग की बड़ी हस्ती और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक चेरुकुरी रामोजी राव का आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. रामोजी फिल्म सिटी में उनके द्वारा बनवाए गए स्मृति वन में रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान परिवार के सदस्य, आंध्र प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे.

ईनाडु, ईटीवी को आम आदमी की आवाज बनाने वाले, गिनीज बुक ऑफ तेलुगु में नाम दर्ज कराने वाले दिग्गज रामोजी राव आज पंचतत्व में विलीन हो गए. रामोजी ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन रामोजी राव को उनके परिवार के सदस्यों, प्रशंसकों और ईनाडु ग्रुप ऑफ कंपनीज के कर्मचारियों ने अश्रुपूर्ण विदाई दी. रामोजी राव का पार्थिव शरीर शनिवार को पूरे दिन जनता के दर्शन के लिए रामोजी फिल्म सिटी स्थित कॉरपोरेट ऑफिस में रखा गया था.

रविवार सुबह उनका पार्थिव शरीर उनके घर ले जाया गया. घर पर परिवार के सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. उसके बाद तेलंगाना सरकार की ओर से पुलिस ने सलामी दी. इसके बाद रामोजीराव के पार्थिव शरीर को फूलों से सजे वैकुंठ रथ पर स्मृति वन ले जाया गया. परिवार के सदस्यों ने रामोजी राव के पार्थिव शरीर पर फूल-माला अर्पित कर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी. इस दौरान जब पार्थिव शरीर घर से बाहर निकला तो परिवार के सदस्य भावुक हो गए और फूट-फूट कर रो पड़े.

उसके बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम यात्रा शुरू हुई. इस यात्रा में पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमन्ना, तेलंगाना के मंत्री तुम्मलानगेश्वर राव, बीआरएस के कई नेता, तेलुगु देशम पार्टी के कई नेता समेत कई पूर्व मंत्री शामिल हुए. स्मृति वन में अंतिम विदाई के दौरान परिवार के सदस्यों और बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. वरिष्ठ अभिनेता मुरली मोहन समेत कई फिल्मी हस्तियां इस दौरान मौजूद रहीं.

रामोजी राव की अंतिम यात्रा रामोजी ग्रुप के दफ्तरों ईटीवी भारत, ईटीवी, ईनाडु के सामने से होकर गुजरी. इस दौरान कर्मचारियों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी. रामोजी राव के घर से फिल्मसिटी परिसर में स्थित स्मृति वनम तक अंतिम यात्रा करीब चार किलोमीटर लंबी थी. तेलुगु देशम पार्टी के नेता चंद्रबाबू नायडू ने भी रामोजी राव के पार्थिव शरीर को कंधा दिया. रामोजी राव के सबसे बड़े बेटे किरण ने अपने पिता का अंतिम संस्कार किया.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jun 9, 2024, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.