लखनऊ: कभी आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे कवि कुमार विश्वास को उत्तर प्रदेश के कोटे से भारतीय जनता पार्टी राज्यसभा सांसद बना सकती है. सियासी गलियारे में इसकी चर्चा बहुत तेजी से हो रही है. वहीं, कुमार विश्वास की ऑफिशियल टीम की ओर से ईटीवी भारत को जानकारी मिली है कि फिलहाल इस विषय में कोई कंफर्म सूचना कुमार विश्वास को नहीं दी गई है. यह बात दीगर है कि कुमार विश्वास की टीम ने यह भी नहीं कहा कि ऐसा कुछ नहीं है.
पिछले कुछ सालों में पहले भी कुमार विश्वास के भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने की बात कही जाती रही है. आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से किरण बेदी पंजाब की राज्यपाल हैं. पूर्व मंत्री कपिल शर्मा भारतीय जनता पार्टी से जुड़ चुके हैं. एक अन्य संस्थापक सदस्य साजिया इल्मी भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. कुमार विश्वास लंबे समय से चर्चाओं के बावजूद अभी तक भारतीय जनता पार्टी से नहीं जुड़े हैं.
एक बार फिर जब उत्तर प्रदेश से साथ भाजपा नेताओं को राज्यसभा भेजा जाना है. ऐसे में गाजियाबाद के विख्यात कवि कुमार विश्वास के नाम की चर्चा तेजी से की जा रही है. बीते करीब 24 घंटे में इस बात की चर्चा बहुत तेज हो गई है. सोशल मीडिया पर कुमार विश्वास के राज्यसभा जाने की बात कही जा रही है. मगर मजे की बात यह है कि आमतौर से ऐसे मामलों में तत्काल प्रतिक्रिया देने वाले डॉक्टर कुमार विश्वास ने इस मामले में अभी तक अपना पक्ष नहीं रखा है. ऐसे में चर्चाओं को और अधिक बल मिल रहा है.
डॉ. कुमार विश्वास की टीम से जब ईटीवी भारत ने इस संबंध में संपर्क किया तो उनके सहयोगी ने बताया कि वह एक समारोह में व्यस्त है मगर राज्यसभा जाने की बात के संबंध में उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई औपचारिक जानकारी अभी तक उनकी टीम को नहीं मिली है. हालांकि इससे पूरी तरह से इनकार भी नहीं किया गया.
ये भी पढ़ेंः यूपी में अखिलेश यादव और INDIA गठबंधन को बड़ा झटका, RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने छोड़ा साथ
कुमार विश्वास के भाजपा से राज्यसभा जाने की चर्चाओं के बीच टीम ने दी ये सफाई - कुमार विश्वास की खबर
कुमार विश्वास के भाजपा से राज्यसभा जाने की चर्चाओं के बीच उनकी टीम ने सफाई दी है. चलिए जानते हैं इस बारे में.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Feb 7, 2024, 11:23 AM IST
लखनऊ: कभी आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे कवि कुमार विश्वास को उत्तर प्रदेश के कोटे से भारतीय जनता पार्टी राज्यसभा सांसद बना सकती है. सियासी गलियारे में इसकी चर्चा बहुत तेजी से हो रही है. वहीं, कुमार विश्वास की ऑफिशियल टीम की ओर से ईटीवी भारत को जानकारी मिली है कि फिलहाल इस विषय में कोई कंफर्म सूचना कुमार विश्वास को नहीं दी गई है. यह बात दीगर है कि कुमार विश्वास की टीम ने यह भी नहीं कहा कि ऐसा कुछ नहीं है.
पिछले कुछ सालों में पहले भी कुमार विश्वास के भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने की बात कही जाती रही है. आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से किरण बेदी पंजाब की राज्यपाल हैं. पूर्व मंत्री कपिल शर्मा भारतीय जनता पार्टी से जुड़ चुके हैं. एक अन्य संस्थापक सदस्य साजिया इल्मी भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. कुमार विश्वास लंबे समय से चर्चाओं के बावजूद अभी तक भारतीय जनता पार्टी से नहीं जुड़े हैं.
एक बार फिर जब उत्तर प्रदेश से साथ भाजपा नेताओं को राज्यसभा भेजा जाना है. ऐसे में गाजियाबाद के विख्यात कवि कुमार विश्वास के नाम की चर्चा तेजी से की जा रही है. बीते करीब 24 घंटे में इस बात की चर्चा बहुत तेज हो गई है. सोशल मीडिया पर कुमार विश्वास के राज्यसभा जाने की बात कही जा रही है. मगर मजे की बात यह है कि आमतौर से ऐसे मामलों में तत्काल प्रतिक्रिया देने वाले डॉक्टर कुमार विश्वास ने इस मामले में अभी तक अपना पक्ष नहीं रखा है. ऐसे में चर्चाओं को और अधिक बल मिल रहा है.
डॉ. कुमार विश्वास की टीम से जब ईटीवी भारत ने इस संबंध में संपर्क किया तो उनके सहयोगी ने बताया कि वह एक समारोह में व्यस्त है मगर राज्यसभा जाने की बात के संबंध में उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई औपचारिक जानकारी अभी तक उनकी टीम को नहीं मिली है. हालांकि इससे पूरी तरह से इनकार भी नहीं किया गया.
ये भी पढ़ेंः यूपी में अखिलेश यादव और INDIA गठबंधन को बड़ा झटका, RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने छोड़ा साथ