शिवसागर: असम के शिवसागर कस्बे में एक छात्र ने अपने ही शिक्षक की हत्या कर दी. घटना कस्बे के लखीमनगर क्षेत्र में स्थित साईं विकास अकादमी की है. 11वीं के एक छात्र ने कक्षा में पढ़ाते समय शिक्षक को चाकू घोंप दिया. मृतक की पहचान विज्ञान शिक्षक राजेश बाबू बिजवाड़ा के रूप में हुई है, जो संस्थान के प्रबंधक भी थे.
मूल रूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले राजेश बाबू शिवसागर कस्बे के फुकन नगर में किराए के घर में रहते थे. वह दो बच्चों के पिता थे. छात्र के हमले में गंभीर रूप से घायल राजेश बाबू को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए डिब्रूगढ़ ले जाया गया, लेकिन उनकी तबीयत और बिगड़ गई. फिर उन्हें शिवसागर जिले के बेतबारी स्थित सिउ-का-फा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
छात्रों के अनुसार, आरोपी छात्र ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के कारण राजेश बाबू पर चाकू से हमला किया. राजेश बाबू ने गणित की कक्षाओं में ध्यान न देने के कारण छात्र को स्कूल से निकाल दिया था. इसके बाद छात्र वापस अपने घर आया और यूनिफॉर्म बदलकर एक दुकान से चाकू खरीदकर स्कूल पहुंचा. दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जब शिक्षक राजेश बाबू रसायन शास्त्र पढ़ा रहे थे, तभी छात्र ने कक्षा में घुसकर शिक्षक राजेश बाबू पर चाकू से हमला कर दिया.
वारदात को अंजाम देने के बाद छात्र स्कूल में ही मौजूद था. साथ ही उसने पुलिस को बुलाने को कहा. मृतक राजेश बाबू की पत्नी भी उसी स्कूल में काम करती है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और छात्र को हिरासत में लेकर शिवसागर सदर थाने ले गई.
यह भी पढ़ें - छात्र ने कॉलेज गेट पर सुरक्षा गार्ड को चाकू घोंपकर मार डाला, बिहार का रहने वाला आरोपी गिरफ्तार