शाहजहांपुर : जिले में हुए भीषण हादसे में एक ही परिवार के 12 लोगों की मौत हो गई. हादसा घने कोहरे के कारण हुआ. गुरुवार को अल्लाहगंज इलाके में फर्रुखाबाद मार्ग पर टैंकर ने टेंपो में टक्कर मार दी. जिससे टेंपो सवार12 लोगों को मौत हो गई है. सभी एक ही परिवार के सदस्य थे. हादसा होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इस दर्दनाक हादसे में अभी तक मरने वालों की संख्या 12 हो चुकी है. फर्रुखाबाद मार्ग पर घना कोहरा इस हादसे की वजह बना. इधर इस घटना का संज्ञान सीएम योगी ने लेते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है.
बताते हैं कि टेंपो चालक सुरेश कश्यप मदनपुरा के दमगढ़ा गांव का रहने वाला है. वह अपने परिवार के लोगों के साथ पांचाल घाट स्नान के लिए टेंपो से निकला था. अल्लाहगंज इलाके में घने कोहरे के कारण यह हादसा हुआ. टैंकर ने टेंपो में टक्कर मार दी. कुल 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि हादसे के बाद टैंकर चालक भाग निकला. उसकी तलाश की जा रही है. जबकि टैंकर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. मरने वालों में आठ पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. सभी के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री योगी ने जताई संवेदना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाहजहांपुर में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है. सीएम मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही सीएम ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया है. सीएम ने कहा अथिकारियों से कहा है कि राहत कार्य में तेजी लाई जाए.