ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु में कॉलेज छात्रों को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये, सीएम स्टालिन ने की घोषणा - Tamil Pudhalvan Scheme

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 14, 2024, 7:57 PM IST

Tamil Pudhalvan Scheme : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने कहा है कि अगस्त 2024 से तमिल मुधलवन योजना के तहत कॉलेज के छात्रों को 1,000 रुपये दिए जाएंगे.

M.K.Stalin
एम.के.स्टालिन (ETV Bharat)

चेन्नई : मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने घोषणा की है कि पुधुमई पेन् योजना के तहत तमिलनाडु में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली और कॉलेजों में दाखिला लेने वाली छात्राओं को 1,000 रुपये मासिक दिए जाएंगे. और तमिल मुधलवन योजना के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले और कॉलेजों में शामिल होने वाले पुरुष छात्रों को 1,000 रुपये दिए जाएंगे.

ऐसे में तमिलनाडु स्कूल शिक्षा विभाग ने चेन्नई के नेहरू इंडोर स्टेडियम में एक भव्य समारोह आयोजित किया. समारोह में भाग लेने वाले मुख्यमंत्री ने सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को प्रशंसा पत्र दिए और तमिल में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की भी तारीफ की.

इसके बाद सीएम ने मंच पर बोलते हुए कहा, 'छात्राओं को प्रति माह 1,000 रुपये प्रदान करने वाली एक अन्य योजना भी महत्वपूर्ण है. वह है पुधुमई पेन योजना. चाहे वे मुझे छात्रों से मिले पत्र हों या चुनाव प्रचार के दौरान जिन छात्रों से मेरी मुलाकात हुई, कई लोगों ने इस परियोजना की सराहना की. विद्यार्थियों ने कहा कि उन्हें अपनी छोटी-छोटी जरूरतों के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता और यह कार्यक्रम उनके लिए काफी मददगार है.'

उन्होंने कहा कि 'मैंने तमिल मुधलवन योजना' की घोषणा की थी. छात्रों को प्रति माह 1,000 रुपये देने की योजना लागू की जाएगी, ताकि छात्रों के चेहरे पर भी खुशी महसूस हो सके. इसके अनुसार, कॉलेज में नामांकित सरकारी स्कूल के छात्रों को 1,000 रुपये का भुगतान किया जाएगा. यानी कि 1,000 रुपये आगामी अगस्त महीने से दिए जाएंगे.'

ये भी पढ़ें

तमिलनाडु के 10th-12th के टॉपर्स को सम्मानित करेंगे 'थलापति' विजय, इस दिन होगा इवेंट

चेन्नई : मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने घोषणा की है कि पुधुमई पेन् योजना के तहत तमिलनाडु में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली और कॉलेजों में दाखिला लेने वाली छात्राओं को 1,000 रुपये मासिक दिए जाएंगे. और तमिल मुधलवन योजना के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले और कॉलेजों में शामिल होने वाले पुरुष छात्रों को 1,000 रुपये दिए जाएंगे.

ऐसे में तमिलनाडु स्कूल शिक्षा विभाग ने चेन्नई के नेहरू इंडोर स्टेडियम में एक भव्य समारोह आयोजित किया. समारोह में भाग लेने वाले मुख्यमंत्री ने सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को प्रशंसा पत्र दिए और तमिल में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की भी तारीफ की.

इसके बाद सीएम ने मंच पर बोलते हुए कहा, 'छात्राओं को प्रति माह 1,000 रुपये प्रदान करने वाली एक अन्य योजना भी महत्वपूर्ण है. वह है पुधुमई पेन योजना. चाहे वे मुझे छात्रों से मिले पत्र हों या चुनाव प्रचार के दौरान जिन छात्रों से मेरी मुलाकात हुई, कई लोगों ने इस परियोजना की सराहना की. विद्यार्थियों ने कहा कि उन्हें अपनी छोटी-छोटी जरूरतों के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता और यह कार्यक्रम उनके लिए काफी मददगार है.'

उन्होंने कहा कि 'मैंने तमिल मुधलवन योजना' की घोषणा की थी. छात्रों को प्रति माह 1,000 रुपये देने की योजना लागू की जाएगी, ताकि छात्रों के चेहरे पर भी खुशी महसूस हो सके. इसके अनुसार, कॉलेज में नामांकित सरकारी स्कूल के छात्रों को 1,000 रुपये का भुगतान किया जाएगा. यानी कि 1,000 रुपये आगामी अगस्त महीने से दिए जाएंगे.'

ये भी पढ़ें

तमिलनाडु के 10th-12th के टॉपर्स को सम्मानित करेंगे 'थलापति' विजय, इस दिन होगा इवेंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.