चेन्नई: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शनिवार को मतदान की स्थिति जारी की गई. शाम 07.08 बजे के मुताबिक, तमिलनाडु में 69.46 प्रतिशत वोट दर्ज किए गए हैं. इसमें से सबसे अधिक मतदान धर्मपुरी लोकसभा क्षेत्र में 81.48 प्रतिशत और चेन्नई सेंट्रल में 53.91 प्रतिशत हुआ. इसके अलावा, तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यब्रत साहू ने कहा है कि तमिलनाडु में किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में पुनर्मतदान नहीं होगा.
तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यब्रत साहू ने कहा, 'तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव हो चुके हैं, लेकिन कुछ जगहों पर मामूली हंगामे भी हुए हैं. राजनीतिक दलों की मांग थी कि कुछ जगहों पर दोबारा मतदान कराया जाना चाहिए. तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर चुनाव सुचारु रूप से संपन्न हो गया है. इसलिए, किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में दोबारा मतदान नहीं होगा'.
तमिलनाडु के 39 संसदीय क्षेत्रों सहित देशभर के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 102 सीटों पर कल (19 अप्रैल) लोकसभा चुनाव हुए. फिलहाल, भारतीय चुनाव आयोग ने बताया है कि कल संपन्न हुए संसदीय चुनाव के पहले चरण में तमिलनाडु में कुल 69.46 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
तमिलनाडु के 39 संसदीय क्षेत्रों में 6 करोड़ 23 लाख 33 हजार 925 लोगों को वोट देने के लिए राज्य भर में 68,321 मतदान केंद्र बनाए गए थे. शुक्रवार सुबह 7 बजे तेजी से शुरू हुए मतदान में कई पहली बार मतदाता और दिव्यांग लोग आए और उत्साह से वोट डाला. इसी क्रम में, तमिलनाडु में सभी राजनीतिक हस्तियों और स्क्रीन सेलिब्रिटीज ने कतार में इंतजार कर अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाला था. तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यब्रत साहू ने बताया था कि शाम 7 बजे तक 72.09 फीसदी वोट पड़े थे. ऐसे में शनिवार (20 अप्रैल) शाम 07.08 बजे तक तमिलनाडु में कुल 69.46 फीसदी मतदान हुआ है. पिछले संसदीय चुनाव 2019 में जहां 72.44 फीसदी वोट दर्ज हुए थे. गौरतलब है कि 2024 के चुनाव में करीब 3 फीसदी कम वोट दर्ज हुए हैं.