ETV Bharat / bharat

क्रिकेटर इरफान पठान के मेकअप आर्टिस्ट की वेस्टइंडीज में मौत; पूल में नहाते समय हादसा, नगीना का रहने वाला था फय्याज - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

फय्याज अंसारी क्रिकेट मैच का प्रसारण करने वाले चैनल की इंडिया की कमेंट्री टीम के साथ वेस्टइंडीज गए थे. वहां इरफान पठान के साथ होटल में रुके हुए थे. पता चला है कि इरफान पठान फय्याज के शव को लेकर पहले दिल्ली आएंगे. शव नगीना में मंगलवार या बुधवार तक आने की संभावना जताई जा रही है.

Etv Bharat
पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान के साथ फय्याज अंसारी का फाइल फोटो. (फोटो क्रेडिट; परिजन)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 24, 2024, 1:59 PM IST

Updated : Jun 24, 2024, 4:10 PM IST

बिजनौर: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर और वर्तमान में वेस्टइंडीज में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप के कॉमेंटेटर इरफान पठान के मेकअप आर्टिस्ट की होटल के स्विमिंग पूल में नहाते समय मौत हो गई. यूपी के बिजनौर जिले के नगीना के रहने वाले फय्याज अंसारी की वेस्टइंडीज में होटल के स्विमिंग पूल में मौत होने से क्षेत्र वासियों मे मायूसी छा गई है.

फय्याज अंसारी क्रिकेट मैच का प्रसारण करने वाले चैनल की इंडिया की कमेंट्री टीम के साथ वेस्टइंडीज गए थे. वहां इरफान पठान के साथ होटल में रुके हुए थे. पता चला है कि इरफान पठान फय्याज के शव को लेकर पहले दिल्ली आएंगे. शव नगीना में मंगलवार या बुधवार तक आने की संभावना जताई जा रही है.

नगीना के मोहल्ला काजी सराय के रहने वाले फय्याज अंसारी के पिता फरीद अहमद पिछले कई सालो से मुंबई में ही सैलून चलाते हैं. इसी दौरान फय्याज पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान के मेकअप आर्टिस्ट बन गए ते. इरफान पठान फय्याज को अपने साथ विदेशी दौरों पर भी ले जाते थे.

इस समय आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 चल रहा है. टूर्नामेंट के सुपर 8 के मैच वेस्टइंडीज में खेले जा रहे हैं. इरफान पठान चैनल की कमेंट्री टीम के साथ वेस्टइंडीज में ही हैं. फय्याज अंसारी भी इरफान पठान के साथ ही गए थे.

फय्याज अंसारी के ताऊ के बेटे तथा नगर पालिका परिषद के सभासद मोहम्मद अहमद ने फोन पर बताया कि शुक्रवार 21 जून को फय्याज वेस्टइंडीज के होटल के स्विमिंग पूल मे नहा रहे थे. तभी उनकी अचानक मौत हो गई.

सभासद ने बताया कि इरफान पठान ही वेस्टइंडीज में सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद फय्याज अंसारी के शव को लेकर दिल्ली आएंगे. उसके बाद परिजन दिल्ली से शव लेकर नगीना आएंगे. दो माह पूर्व ही फय्याज की शादी अकबराबाद में हुई थी. अभी तो फय्याज की पत्नी के हाथों की मेहंदी भी सूखी नहीं थी कि नियति ने उसके पति को छीन लिया. मोहम्मद अहमद ने बताया कि 7-8 दिन पहले ही फय्याज नगीना से मुंबई गया था.

ये भी पढ़ेंः यूपी में दो और IPS का तबादला; अखिलेश कुमार बने EOW के आईजी, वैभव कृष्णा IG आजमगढ़ रेंज

बिजनौर: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर और वर्तमान में वेस्टइंडीज में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप के कॉमेंटेटर इरफान पठान के मेकअप आर्टिस्ट की होटल के स्विमिंग पूल में नहाते समय मौत हो गई. यूपी के बिजनौर जिले के नगीना के रहने वाले फय्याज अंसारी की वेस्टइंडीज में होटल के स्विमिंग पूल में मौत होने से क्षेत्र वासियों मे मायूसी छा गई है.

फय्याज अंसारी क्रिकेट मैच का प्रसारण करने वाले चैनल की इंडिया की कमेंट्री टीम के साथ वेस्टइंडीज गए थे. वहां इरफान पठान के साथ होटल में रुके हुए थे. पता चला है कि इरफान पठान फय्याज के शव को लेकर पहले दिल्ली आएंगे. शव नगीना में मंगलवार या बुधवार तक आने की संभावना जताई जा रही है.

नगीना के मोहल्ला काजी सराय के रहने वाले फय्याज अंसारी के पिता फरीद अहमद पिछले कई सालो से मुंबई में ही सैलून चलाते हैं. इसी दौरान फय्याज पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान के मेकअप आर्टिस्ट बन गए ते. इरफान पठान फय्याज को अपने साथ विदेशी दौरों पर भी ले जाते थे.

इस समय आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 चल रहा है. टूर्नामेंट के सुपर 8 के मैच वेस्टइंडीज में खेले जा रहे हैं. इरफान पठान चैनल की कमेंट्री टीम के साथ वेस्टइंडीज में ही हैं. फय्याज अंसारी भी इरफान पठान के साथ ही गए थे.

फय्याज अंसारी के ताऊ के बेटे तथा नगर पालिका परिषद के सभासद मोहम्मद अहमद ने फोन पर बताया कि शुक्रवार 21 जून को फय्याज वेस्टइंडीज के होटल के स्विमिंग पूल मे नहा रहे थे. तभी उनकी अचानक मौत हो गई.

सभासद ने बताया कि इरफान पठान ही वेस्टइंडीज में सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद फय्याज अंसारी के शव को लेकर दिल्ली आएंगे. उसके बाद परिजन दिल्ली से शव लेकर नगीना आएंगे. दो माह पूर्व ही फय्याज की शादी अकबराबाद में हुई थी. अभी तो फय्याज की पत्नी के हाथों की मेहंदी भी सूखी नहीं थी कि नियति ने उसके पति को छीन लिया. मोहम्मद अहमद ने बताया कि 7-8 दिन पहले ही फय्याज नगीना से मुंबई गया था.

ये भी पढ़ेंः यूपी में दो और IPS का तबादला; अखिलेश कुमार बने EOW के आईजी, वैभव कृष्णा IG आजमगढ़ रेंज

Last Updated : Jun 24, 2024, 4:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.