नई दिल्ली: स्वाति मालीवाल बदसलूकी मामले में दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज की है, इस FIR की कॉपी मीडिया के सामने आ गई है. इस FIR में स्वाति मालीवाल ने बिभव कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इस FIR में स्वाति मालीवाल ने जो बताया उसे पढ़िए...
''ये मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल वक्त है, जो दर्द और सदमा मुझे मिला है उसने मेरे दिमाग को सुन्न कर दिया है, इस हमले के बाद मेरा सिर और मेरी गर्दन दोनों पीड़ा में है. मेरे हाथों और मेरे पेट में बहुत दर्द हो रहा है. बहुत चलने में भी परेशानी आ रही है.''
FIR में आगे है, ''मैं स्तब्ध हूं, मैंने अपनी पूरी जिंदगी महिलाओं के साथ काम करते हुए बिताई. मैंने लाखों महिलाओं के लिए काम किया और आज मेरी हालत ये है कि मुझे एक ऐसे व्यक्ति ने पीटा है जिसे मैं लंबे समय से जानती हूं. इस घटना के बाद से मैं पूरी तरह से डिस्टर्ब हूं, मुझे हैरानी है कि कोई ऐसा गुंडा व्यवहार कैसे कर सकता है. मुझे तीन दिन लगे हिम्मत जुटाने में और यहां शिकायत दर्ज कराने में. मैं शॉक्ड हूं कि मेरे बिना उकसाए मेरे ऊपर बेरहमी से ये हमला सीएम दफ्तर पर हुआ. मैं आपसे निवेदन करती हूं कि इस मामले में सख्त कार्रवाई करें.''
एक्शन में आई दिल्ली पुलिस
गुरुवार रात बिभव कुमार पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और अब दिल्ली पुलिस बिभव कुमार पर एक्शन लेने के लिए पूरी तरह से जुट गई है. पुलिस ने बीती रात स्वाति मालीवाल का मेडिकल कराया. उसके बाद आज तीस हजारी कोर्ट में स्वाति मालीवाल के मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज हुए.
बिभव के आवास पर पहुंची दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस की एक टीम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार के आवास पर भी पहुंची. कल पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर हमले के संबंध में एफआईआर दर्ज की गई. प्राथमिकी में विभव कुमार को नामजद किया गया है, हालांकि दिल्ली पुलिस की टीम बिभव कुमार के दिल्ली जल बोर्ड आवास से परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलने के बाद वापस लौट आई.
ये भी पढ़ें- बदसलूकी मामला: CRPC की धारा 164 के तहत स्वाति मालीवाल के बयान रिकॉर्ड, पुलिस ने दी बिभव के घर पर दबिश