रायपुर: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना शनिवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने रायपुर में उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात की. इस दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. दरअसल, सुरेश रैना छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग के ब्रांड एंबेसडर हैं. छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान सुरेश रैना ने विराट कोहली को हिंदुस्तान का उभरता हुआ सितारा बताया है. साथ ही उन्होंने अगले साल आईपीएल में एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल में खेलने की बात कही.
विराट कोहली हिंदुस्तान का उभरता सितारा: उप मुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात के बाद सुरेश रैना ने पत्रकारों से बातचीत की. बातचीत के दौरान सुरेश रैना ने छत्तीसगढ़ में क्रिकेट के आयोजनों को लेकर अपनी प्लानिंग बताई. उन्होंने कहा " छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग शुरू होने वाला है. क्रिकेट लीग की तैयारियों को लेकर रायपुर आया हूं. छत्तीसगढ़ में इस लीग से क्रिकेट को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा." वहीं, आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को मिली जीत को लेकर सुरेश रैना ने कहा, "विराट कोहली भी अच्छा खेले हैं. कोहली हिंदुस्तान का उभरता सितारा हैं. महेंद्र सिंह धोनी अगले साल फिर आईपीएल में खेलते दिखेंगे."
छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग 7 जून से होगी शुरू: बता दें कि प्रदेश में छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग शुरू होने वाला है. इसकी शुरुआत 7 जून को होगी. यह आईपीएल की तर्ज पर आयोजित किया जा रहा है.7 जून से शुरू होने वाले इस छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. इस सीरीज के दौरान कुल 18 मैच खेले जाएंगे. छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना शनिवार रायपुर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात की फिर नया रायपुर स्थित क्रिकेट स्टेडियम के लिए भी रवाना हुए.