ETV Bharat / bharat

गुजरात के सूरत में 6 मंजिला इमारत गिरी, 15 घायल, कई लोगों के दबने की आशंका - Surat Building Collapse

Surat Building Collapse: सूरत में छह मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई. इस हादसे में करीब 15 लोग घायल हुए हैं. जबकि कई लोगों के मलबे में दबने की आशंका जताई गई है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 6, 2024, 8:26 PM IST

Surat Building Collapse
सूरत में छह मंजिला इमारत गिरी (ANI)

सूरत: गुजरात के सूरत में शनिवार को छह मंजिला इमारत ढहने से बड़ा हादसा हो गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में करीब 15 लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं कई लोगों के मलबे में दबने की आशंका है. फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

पुलिस और दमकल की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इमारत गिरने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते जर्जर हो चुकी इमारत भरभराकर गिर गई.

मलबे में करीब 10 लोग फंसे हो सकते हैं...
सूरत पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने कहा कि इमारत गिरने की सूचना के बाद राहत बचाव का काम शुरू कर दिया गया. मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है. एनडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल है. बचाव कार्य में जुटे एक अधिकारी के अनुसार, मलबे में करीब 10 लोग फंसे हो सकते हैं. मलबे से एक महिला को बाहर निकाला गया है. कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इमारत के जर्जर होने के चलते सूरत महानगर पालिका ने इसे खाली करने का आदेश दिया था. इमारत में रहने वाले ज्यादातर लोगों ने इसे खाली कर दिया था, लेकिन अभी भी 5 से 6 परिवार वहां रह रहे थे. बताया जा रहा है कि इमारत का मालिक विदेश में रहता है.

यह भी पढ़ें- बेंगलुरु: मोबाइल चार्ज करते समय करंट लगने से छात्र की मौत

सूरत: गुजरात के सूरत में शनिवार को छह मंजिला इमारत ढहने से बड़ा हादसा हो गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में करीब 15 लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं कई लोगों के मलबे में दबने की आशंका है. फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

पुलिस और दमकल की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इमारत गिरने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते जर्जर हो चुकी इमारत भरभराकर गिर गई.

मलबे में करीब 10 लोग फंसे हो सकते हैं...
सूरत पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने कहा कि इमारत गिरने की सूचना के बाद राहत बचाव का काम शुरू कर दिया गया. मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है. एनडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल है. बचाव कार्य में जुटे एक अधिकारी के अनुसार, मलबे में करीब 10 लोग फंसे हो सकते हैं. मलबे से एक महिला को बाहर निकाला गया है. कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इमारत के जर्जर होने के चलते सूरत महानगर पालिका ने इसे खाली करने का आदेश दिया था. इमारत में रहने वाले ज्यादातर लोगों ने इसे खाली कर दिया था, लेकिन अभी भी 5 से 6 परिवार वहां रह रहे थे. बताया जा रहा है कि इमारत का मालिक विदेश में रहता है.

यह भी पढ़ें- बेंगलुरु: मोबाइल चार्ज करते समय करंट लगने से छात्र की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.