ETV Bharat / bharat

रविंद सिंह भाटी और उमेदाराम बेनीवाल के समर्थक आपस में भिड़े, कलेक्टर के सामने धरने पर बैठे हरीश चौधरी - Rajasthan Lok Sabha Election 2024 - RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024

Rajasthan Lok Sabha Election 2024, बाड़मेर में शुक्रवार को दूसरे चरण के मतदान के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी रविंद सिंह भाटी और उमेदाराम बेनीवाल के समर्थक आपस मे भिड़ गए. वहीं, घटना की सूचना के बाद पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश कर सभी को शांत कराया. वहीं, कांग्रेस नेता हरीश चौधरी ने बिना नाम लिए निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को भाजपा की बी टीम बताया.

Rajasthan Lok Sabha Election 2024
Rajasthan Lok Sabha Election 2024
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 26, 2024, 6:39 PM IST

बाड़मेर में भाटी और बेनीवाल के समर्थक आपस में भिड़े

बाड़मेर. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए बाड़मेर में मतदान जारी है. मतदान के बीच जिले की कई जगहों पर हंगामे और झगड़ की घटनाएं भी सामने आई. वहीं, शिव क्षेत्र के थुम्बली गांव में निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी और कांग्रेस उम्मीदवार उमेदाराम बेनीवाल के समर्थक आपस भिड़ गए. इस घटना में एक सीआई भी चोटिल हो गया. इधर, सूचना पर जोधपुर रेंज आईजी और कांग्रेस के नेता हरीश चौधरी मौके पर पहुंचे.

दरअसल, जिले के शिव विधानसभा क्षेत्र के थुम्बली गांव में शुक्रवार को मतदान प्रक्रिया के दौरान दोपहर को निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी और कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल के समर्थक आपस में भिड़ गए. वहीं, बीच बचाव के लिए आए शिव थाने के थाना अधिकारी सुमेरसिंह की नाक पर चोट लग गई. ऐसे में हंगामा बढ़ता देख कांग्रेस के नेता हरीश चौधरी और जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार मौके पर पहुंचे. इसी बीच कुछ देर के लिए वोटिंग प्रक्रिया भी रोक दी गई.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान में 13 सीटों पर वोटिंग समाप्त, शाम 5 बजे तक 59.19 फीसदी मतदान, ग्राफिक्स में देखें कहां हुई कितनी वोटिंग ? - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

मौके पर मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए कांग्रेस नेता हरीश चौधरी ने भाटी समर्थकों पर कांग्रेस एजेंट से मारपीट करने का आरोप लगाया. वहीं, आईजी और प्रशासन के अधिकारियों के समझाइश के बाद मामला शांत हुआ और इसके बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हो सकी. इस घटना को लेकर हरीश चौधरी पोलिंग एजेंट के साथ बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पहुंचे, जहां वो जिला कलेक्टर निशांत जैन के सामने फर्श पर करीब बैठ कर करीब 15 से 20 मिनट तक धरना भी दिए.

इसके बाद मीडिया से रूबरू हुए हरीश चौधरी ने थुम्बली की घटना को लेकर कहा कि कांग्रेस के पोलिंग एजेंट और एक महिला के साथ मारपीट की गई. इस दौरान एक सीआई भी चोटिल हो गया. आगे चौधरी ने प्रशासन पर इस मामले में कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया. इस दौरान बिना नाम लिए हरीश चौधरी ने निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को भाजपा की बी टीम बताया.

बाड़मेर में भाटी और बेनीवाल के समर्थक आपस में भिड़े

बाड़मेर. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए बाड़मेर में मतदान जारी है. मतदान के बीच जिले की कई जगहों पर हंगामे और झगड़ की घटनाएं भी सामने आई. वहीं, शिव क्षेत्र के थुम्बली गांव में निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी और कांग्रेस उम्मीदवार उमेदाराम बेनीवाल के समर्थक आपस भिड़ गए. इस घटना में एक सीआई भी चोटिल हो गया. इधर, सूचना पर जोधपुर रेंज आईजी और कांग्रेस के नेता हरीश चौधरी मौके पर पहुंचे.

दरअसल, जिले के शिव विधानसभा क्षेत्र के थुम्बली गांव में शुक्रवार को मतदान प्रक्रिया के दौरान दोपहर को निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी और कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल के समर्थक आपस में भिड़ गए. वहीं, बीच बचाव के लिए आए शिव थाने के थाना अधिकारी सुमेरसिंह की नाक पर चोट लग गई. ऐसे में हंगामा बढ़ता देख कांग्रेस के नेता हरीश चौधरी और जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार मौके पर पहुंचे. इसी बीच कुछ देर के लिए वोटिंग प्रक्रिया भी रोक दी गई.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान में 13 सीटों पर वोटिंग समाप्त, शाम 5 बजे तक 59.19 फीसदी मतदान, ग्राफिक्स में देखें कहां हुई कितनी वोटिंग ? - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

मौके पर मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए कांग्रेस नेता हरीश चौधरी ने भाटी समर्थकों पर कांग्रेस एजेंट से मारपीट करने का आरोप लगाया. वहीं, आईजी और प्रशासन के अधिकारियों के समझाइश के बाद मामला शांत हुआ और इसके बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हो सकी. इस घटना को लेकर हरीश चौधरी पोलिंग एजेंट के साथ बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पहुंचे, जहां वो जिला कलेक्टर निशांत जैन के सामने फर्श पर करीब बैठ कर करीब 15 से 20 मिनट तक धरना भी दिए.

इसके बाद मीडिया से रूबरू हुए हरीश चौधरी ने थुम्बली की घटना को लेकर कहा कि कांग्रेस के पोलिंग एजेंट और एक महिला के साथ मारपीट की गई. इस दौरान एक सीआई भी चोटिल हो गया. आगे चौधरी ने प्रशासन पर इस मामले में कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया. इस दौरान बिना नाम लिए हरीश चौधरी ने निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को भाजपा की बी टीम बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.