नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि 'आपके केजरीवाल ने सभी विधायकों के लिए जेल से संदेश भेजा है, मैं जेल में हूं, इस वजह से किसी भी दिल्लीवासी को किसी तरह की तक़लीफ नहीं होनी चाहिए. हर विधायक इलाके का रोज दौरा करे और लोगों से उनकी समस्याएं पूछे और उसे दूर करे... दिल्ली के दो करोड़ लोग मेरा परिवार हैं'.
गुरूवार दोपहर सुनीता केजरीवाल ने मुख्यमंत्री का संदेश सुनाया, ये संदेश दिल्ली के विधायकों के लिए था. मुख्यमंत्री ने विधायकों से रोज क्षेत्र में दौरान करने और लोगों की हर समस्याओं का समाधान करने को कहा है, उन्होंने दिल्ली की दो करोड़ जनता को अपना परिवार बताते हुए उन्हें किसी भी तरह की समस्या न होने देने के लिए विधायकों को निर्देश दिया है.
सुनीता केजरीवाल ने अपने पति मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का संदेश पढ़ते हुए कहा कि 'अरविंद केजरीवाल ने सभी विधायकों के लिए जेल से संदेश भेजा है. मैं जेल में हूं. इस वजह से मेरे किसी दिल्लीवासी को परेशानी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हर विधायक इलाके का रोज दौरा करें. लोगों सें पूछें कि कोई समस्या तो नहीं हो रही है. लोगों की जो समस्या हो उसे दूर करें और मैं केवल सरकारी विभागों की समस्याओं का समाधान करने की बात नहीं कर रहा हूं. हमें लोगों की बाकी समस्याओं का समाधान करने की भी कोशिश करनी है. दिल्ली के दो करोड़ लोग मेरे परिवार हैं. मेरे परिवार में कोई किसी भी वजह से परेशान नहीं होना चाहिए. ईश्वर सबका भला करे'.
ये भी पढ़ें- जेल से रिहाई के बाद संजय सिंह का भाषण से कार्यकर्ताओं में उत्साह की संजीवनी देने की कोशिश