ETV Bharat / bharat

ऋषिकेश में क्लोरीन गैस के लीकेज से मची अफरा तफरी, मुश्किल से पाया काबू, जानें इससे खतरा - RISHIKESH CHLORINE GAS LEAKAGE

ऋषिकेश के STP प्लांट में अचानक क्लोरीन गैस सिलेंडर से रिसाव होने लगा, SDRF और CBRN की टीमें तत्काल घटनास्थल पहुंचीं

RISHIKESH CHLORINE GAS LEAK
ऋषिकेश में क्लोरीन गैस का रिसाव (PHOTO- ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 20, 2024, 2:32 PM IST

ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश में आज सुबह एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया. ऋषिकेश के STP प्लांट में अचानक क्लोरीन का रिसाव होने के बाद आसपास में हड़कंप मच गया. लोग प्लांट से बाहर आने लगे और आसपास चल रहे लोग भी एक जगह रुक गए. घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, जिसके बाद हालात पर काबू पाया गया.

ऋषिकेश में हुआ क्लोरीन गैस का रिसाव: बताया जा रहा है कि आज शुक्रवार सुबह ऋषिकेश के लक्कड़घाट स्थित 26MLD, STP में अचानक क्लोरीन सिलिंडर लीक होने लगा. लीकेज की सूचना तुरंत स्थानीय थाने को दी गई. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया. SDRF से मिली शुरुआती जानकारी में बताया गया कि उनके पास पुलिस से सूचना आई थी.

रेस्क्यू टीमों ने पाया काबू: सूचना मिलने के बाद बाद इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. SDRF (State Disaster Response Force) के साथ ही वाहिनी मुख्यालय से CBRN (Chemical, Biological, Radiological and Nuclear) रेस्क्यू टीम भी मौके पर बुलाई गई. घटनास्थल पर एक क्लोरीन गैस का सिलिंडर लीक हो रहा था. मौके पर मौजूद फायर सर्विस, SDRF और प्लांट के कर्मचारियों द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए गैस रिसाव पर काबू पाया गया. गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. लीक सिलेंडर को हाइड्रा की मदद से पानी के टैंक में डाल दिया गया.

कितनी खतरनाक है क्लोरीन गैस? आपको बता दें कि क्लोरीन गैस बेहद खतरनाक होती है. यह एक तरह से जहर का काम करती है. अगर इसकी हवा में मात्रा अधिक हो जाए, तो सांस लेने में लोगों को दिक्कत होने लगती है. इसके साथ ही शरीर की त्वचा को भी यह भारी नुकसान पहुंचा देती है. जानकार मानते हैं कि इसके लगातार संपर्क में आने से कैंसर जैसी बीमारी भी हो सकती है. अगर कोई व्यक्ति 30 मिनट तक इस गैस के संपर्क में रहता है, तो उसकी मृत्यु भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: नैनीताल में क्लोरीन गैस का रिसाव, कई लोग हॉस्पिटल में भर्ती, खाली करवाया गया इलाका

ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश में आज सुबह एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया. ऋषिकेश के STP प्लांट में अचानक क्लोरीन का रिसाव होने के बाद आसपास में हड़कंप मच गया. लोग प्लांट से बाहर आने लगे और आसपास चल रहे लोग भी एक जगह रुक गए. घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, जिसके बाद हालात पर काबू पाया गया.

ऋषिकेश में हुआ क्लोरीन गैस का रिसाव: बताया जा रहा है कि आज शुक्रवार सुबह ऋषिकेश के लक्कड़घाट स्थित 26MLD, STP में अचानक क्लोरीन सिलिंडर लीक होने लगा. लीकेज की सूचना तुरंत स्थानीय थाने को दी गई. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया. SDRF से मिली शुरुआती जानकारी में बताया गया कि उनके पास पुलिस से सूचना आई थी.

रेस्क्यू टीमों ने पाया काबू: सूचना मिलने के बाद बाद इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. SDRF (State Disaster Response Force) के साथ ही वाहिनी मुख्यालय से CBRN (Chemical, Biological, Radiological and Nuclear) रेस्क्यू टीम भी मौके पर बुलाई गई. घटनास्थल पर एक क्लोरीन गैस का सिलिंडर लीक हो रहा था. मौके पर मौजूद फायर सर्विस, SDRF और प्लांट के कर्मचारियों द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए गैस रिसाव पर काबू पाया गया. गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. लीक सिलेंडर को हाइड्रा की मदद से पानी के टैंक में डाल दिया गया.

कितनी खतरनाक है क्लोरीन गैस? आपको बता दें कि क्लोरीन गैस बेहद खतरनाक होती है. यह एक तरह से जहर का काम करती है. अगर इसकी हवा में मात्रा अधिक हो जाए, तो सांस लेने में लोगों को दिक्कत होने लगती है. इसके साथ ही शरीर की त्वचा को भी यह भारी नुकसान पहुंचा देती है. जानकार मानते हैं कि इसके लगातार संपर्क में आने से कैंसर जैसी बीमारी भी हो सकती है. अगर कोई व्यक्ति 30 मिनट तक इस गैस के संपर्क में रहता है, तो उसकी मृत्यु भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: नैनीताल में क्लोरीन गैस का रिसाव, कई लोग हॉस्पिटल में भर्ती, खाली करवाया गया इलाका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.