लखनऊ : स्पेनिश फुटबॉल लीग में प्रतिभाशाली भारतीय खिलाड़ी यश खान की केजीएमयू के स्पोर्ट्स मेडिसिन विभाग में डॉक्टरों ने सफल सर्जरी करने में कामयाबी हासिल की है. डॉक्टरों ने खिलाड़ी के कंधे की आर्थ्रोस्कोपिक बैंकार्ट सर्जरी की है. डॉक्टरों का कहना कि ऑपरेशन के बाद खिलाड़ी की तबीयत ठीक है. कंधे का मूवमेंट भी ठीक है. अब जल्द ही यश फिर से मैदान में उतरकर अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे.
दो बार उखड़ गया था दाहिना कंधा : बता दें कि स्पेनिश लीग में फुटबॉल गोलकीपर खेलते वक्त यश खान का दाहिना कंधा दो बार उखड़ गया था. यश खान को भीषण दर्द हुआ. डॉक्टरों ने देखा. तुरंत कंधे की सर्जरी कराने की सलाह दी. यश ने केजीएमयू के स्पोर्ट्स मेडिसिन विभाग में इलाज कराने का फैसला किया. विभाग के डॉ. अभिषेक सैनी के देख-रेख में यश को भर्ती किया गया. जरूरी जांच के बाद आर्थ्रोस्कोपिक बैंकार्ट सर्जरी करने का फैसला किया. डॉ. अभिषेक ने आर्थ्रोस्कोपिक बैंकार्ट रिपेयर ए-की होल एडवांस सर्जरी की. एनस्थीसिया विभाग के डॉ. विनोद श्रीवास्तव ने बेहोशी दी. ऑपरेशन सफल रहा.
कुलपति ने दी बधाई : डॉ. अभिषेक ने बताया कि फुटबॉल, कुश्ती, कबड्डी के खिलाड़ियों को अधिक संजीदा रहने की जरूरत है. इसमें चोट लगने की आशंका अधिक रहती है. समय पर इलाज से मरीज ठीक हो सकता है. यश ने डॉक्टरों का आभार जाहिर किया है. साथ ही जल्द स्वस्थ्य होकर फिर से प्रैक्टिस शुरू करने की उम्मीद जाहिर की है. कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने सफल सर्जरी के लिए स्पोर्ट्स मेडिसिन व इंजरी विभाग की टीम को बधाई दी है.