बेंगलुरु: मोबाइल चार्ज करते समय करंट लगने से छात्र की मौत - Student Dies Due To Electrocution - STUDENT DIES DUE TO ELECTROCUTION
Student Dies Due To Electrocution: बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग का कोर्स कर रहे 24 साल के युवक की करेंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई है. इस हादसे के बाद अन्य छात्रों में भी डर का माहौल है. पढ़ें पूरी खबर...
Published : Jul 6, 2024, 5:18 PM IST
बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जहां मोबाइल फोन चार्ज करते समय करंट लगने से एक छात्र की मौत हो गई है. यह हादसा शहर के बसवेश्वर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत मंजूनाथ नगर में हुई. वहीं, मृतक छात्र की पहचान बीदर निवासी श्रीनिवास के रूप में की गई है.
जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक लगभग 24 साल का बताया जा रहा है. वह बेंगलुरु के एक प्राइवेट कॉलेज से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग का कोर्स कर रहा था. युवक मंजूनाथ नगर के एक पीजी में रह रहा था. वहीं, शुक्रवार रात करीब आठ बजे वह कमरे में था और अपना मोबाइल चार्ज कर रहा था, तभी अचानक युवक को जोर से बिजली का झटका लगा. करेंट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
हालांकि, कमरे में किसी के ना होने की वजह से युवक की मौत की जानकारी देर से चली. युवक का रूममेट हादसे के वक्त कमरे से बाहर था, कुछ देर बाद वह श्रीनिवास को रात के खाने के लिए बुलाने कमरे में आया और देखा कि वह फर्श पर पड़ा हुआ है. रूममेट ने उसे पकड़कर जगाने की कोशिश की, तो वे दोस्त भी करंट की चपेट में आ गया. लेकिन सौभाग्य से वह अपनी जान बचाकर वहां से भागने में कामयाब रहा .
इस हादसे के बाद पीजी के स्टाफ ने तुरंत बसवेश्वर नगर पुलिस स्टेशन को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं, हादसे के खिलाफ बसवेश्वर नगर थाना पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें-