भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 100 साल से वीरान पड़े पैलेस में भी स्त्री 2 फिल्म की शूटिंग हुई थी. इस पैलेस के बारे में कहा जाता है कि यहां पहले कब्रिस्तान हुआ करता था, इस वजह से इसके अंदर जाने से आज भी लोग कतराते हैं. इस क्षेत्र से लगे इलाकों में रहने वाले लोग दावा करते हैं कि भोपाल के इस भुतहा महल में कई आत्माएं हैं और लोगों ने एक सफेद साये को यहां अक्सर देखा है. दावा किया जाता है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान भी यहां अजीब घटनाएं घटी थीं.
150 साल पुरानी है यह हवेली
बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही स्त्री 2 की शूटिंग जिस भुतहा महल में हुई, उसे भोपाल का ताजमहल कहा जाता है. इतिहासकार रिजवान खान कहते हैं, '' इस पैलेस का निर्माण शाहजहां बेगम ने साल 1984 में कराया था और इसका नाम आगरा के ताजमहल के नाम पर रखा गया था. इस महल के बनाए जाने के बाद कई साल तक यहां जश्ने ताजमहल का उत्सव किया गया, लेकिन बाद में शाहजहां बेगम को कैंसर हुआ और वे यहां से दूसरी जगह रहने चलीं गईं. महल से पहले यहां कब्रिस्तान हुआ करता था. महल बनने के बाद बेगम इसमें कुछ समय ही रह सकीं और फिर यह पैलेस वीरान ही रहा है. करीबन 100 साल से यह पैलेस वीरान है.''
शूटिंग के वक्त हुईं अजीब घटनाएं
बताया जाता है कि स्त्री 2 की शूटिंग के दौरान फिल्म मेकर्स को स्थानीय लोगों ने आगाह किया था कि यदि रात के वक्त शूटिंग हो तो यहां भूलकर भी इत्र या परफ्यूम का उपयोग न करें. साथ ही ये भी कहा गया था कि महल के अंदर महिलाएं सीधे बाल धोकर या बाल खोलकर यहां शूटिंग न करें. हालांकि, कुछ क्रू मेंबर्स ने इस बात को हल्के में लिया और फिर उनके साथ कुछ अजीब घटनाएं घटीं, जिसका जिक्र राजकुमार राव ने खुद एक पॉडकास्ट में भी किया है.
पैलेस के हर कमरे का अलग इंटीरियर
इतिहासकार रिजवान खान बताते हैं, '' बेगम शाहजहां को महल की अंदरूनी साज सज्जा का बेहद शौक था, इसलिए 120 कमरों वाले इस महल में इंटीरियर बेहद खूबसूरत कराया गया था. उन्होंने हर कमरे का अलग इंटीरियर कराया था. हर कमरे में अलग रंग के परदे, कमरे का कलर अलग हुआ करता था. भोपाल का ताजमहल तकरीबन 17 एकड़ में फैला हुआ था. इसमें 8 बड़े हॉल भी बनाए गए थे. इसकी भव्यता अंदर से आज भी देखने लायक है, लेकिन देखरेख के अभाव में यह खत्म होता जा रहा है.''
मध्यप्रदेश के इन स्थानों पर हुई स्त्री 2 की शूटिंग
स्त्री 2 की शूटिंग भोपाल के ताज पैलेस के अलावा भोपाल के इस्लाम नगर में भी हुई है. स्त्री 1 के बाद स्त्री 2 में भी अपनी खास साड़ियों के लिए प्रसिद्ध चंदेरी में भी इसे फिल्माया गया है. फिल्म में चंदेरी के राजपूती किले, महल और गलियों के कई दृश्य दिखाए गए हैं. मध्यप्रदेश के नरसिंहगढ़ की खूबसूरती भी इस फिल्म में देखने मिलती है.