ETV Bharat / bharat

फिरोजाबाद में पथराव और फायरिंग; कैदी की मौत के बाद बबाल, पुलिस से भिड़े प्रदर्शनकारी, पुलिसकर्मियों समेत कई घायल - Stone pelting firing in Firozabad - STONE PELTING FIRING IN FIROZABAD

फिरोजाबाद जनपद में बाइक चोरी के आरोप में पकड़े गए एक दलित युवक की जिला जेल में दो दिन बाद ही मौत हो गयी. इसके बाद लोगों ने जमकर बवाल किया. पुलिस पर पथराव हुआ, जवाब में पुलिस ने फायरिंग की. इसमें कई पुलिसकर्मी और प्रदर्शनकारी घायल हो गये.

Etv Bharat
फिरोजाबाद में पथराव और फायरिंग के दौरान पुलिसकर्मी (फोटो क्रेडिट- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 10:50 PM IST

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में बाइक चोरी के आरोप में पकड़े गए एक दलित युवक की जिला जेल में दो दिन बाद ही मौत हो गयी. गुरुवार की रात में तबियत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के साथ जमकर हंगामा भी किया.

उनका कहना था कि युवक की मौत नेचुरल नहीं है. मामले की जांच होनी चाहिए. शुक्रवार देर रात परिजनों ने शव को हुमायूंपुर चौराहे पर रख दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इसी दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों की भिडंत हो गयी. दोनों तरफ से पथराव हुआ. फायरिंग हुयी, जिसमें पत्थर लगने से पांच पुलिसकर्मियों घायल हो गये, जबकि एक राहगीर को गोली लगी है.

18 जून को कोतवाली दक्षिण पुलिस ने हुमायूंपुर नगला पचिया के रहने वाले दलित युवक आकाश को बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. 19 जून को आकाश को जिला जेल भेजा गया था. जेल प्रशासन के अनुसार गुरुवार की रात में आकाश की तबियत बिगड़ी. उल्टी चक्कर आने के बाद उसे जिला कारागार के अस्पताल से ही दवा दी गई. शुक्रवार की तड़के आकाश की तबियत फिर बिगड़ी. जेल प्रशासन ने आकाश को जिला अस्पताल में एडमिट कराया. इलाज के दौरान आकाश की मौत हो गयी. पुलिस ने आकाश की मौत की जानकारी परिजनों को दी.

परिजन और भीम आर्मी के कार्यकर्ता जिला अस्पताल पहुंचे. आकाश की सास ने आरोप लगाया कि दो दिन पूर्व पुलिस ने जब आकाश को जेल भेजा था, तब उसकी तबियत ठीक थी. दो दिन में अचानक कैसे मौत हो गयी, यह समझ से परे है. इस मामले की जांच होनी चाहिए. इधर आकाश की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया.

मौके पर बीजेपी विधायक मनीष असीजा पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिजनों को हर सम्भव मदद का भरोसा भी दिया. इस मामले में एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा का कहना है कि जेल अधीक्षक के अनुरोध पर आकाश के शव का डॉक्टरों के पैनल से कैमरे की निगरानी में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के मुताबिक कार्रवाई की जायेगी. इधर आकाश के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने हुमायूंपुर चौराहे पर रख कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस की प्रदर्शनकारियों से भिड़ंत हो गयी और जमकर बबाल हुआ. पथराव और फायरिंग में कई पुलिसकर्मी और आम लोग घायल हो गये.

ये भी पढ़ें- यूपी बोर्ड का नया प्रस्ताव; अब हाईस्कूल के छात्रों को 1000 नंबर की देनी होगी परीक्षा, अंक नहीं ग्रेडिंग मिलेगी - UP BOARD

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में बाइक चोरी के आरोप में पकड़े गए एक दलित युवक की जिला जेल में दो दिन बाद ही मौत हो गयी. गुरुवार की रात में तबियत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के साथ जमकर हंगामा भी किया.

उनका कहना था कि युवक की मौत नेचुरल नहीं है. मामले की जांच होनी चाहिए. शुक्रवार देर रात परिजनों ने शव को हुमायूंपुर चौराहे पर रख दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इसी दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों की भिडंत हो गयी. दोनों तरफ से पथराव हुआ. फायरिंग हुयी, जिसमें पत्थर लगने से पांच पुलिसकर्मियों घायल हो गये, जबकि एक राहगीर को गोली लगी है.

18 जून को कोतवाली दक्षिण पुलिस ने हुमायूंपुर नगला पचिया के रहने वाले दलित युवक आकाश को बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. 19 जून को आकाश को जिला जेल भेजा गया था. जेल प्रशासन के अनुसार गुरुवार की रात में आकाश की तबियत बिगड़ी. उल्टी चक्कर आने के बाद उसे जिला कारागार के अस्पताल से ही दवा दी गई. शुक्रवार की तड़के आकाश की तबियत फिर बिगड़ी. जेल प्रशासन ने आकाश को जिला अस्पताल में एडमिट कराया. इलाज के दौरान आकाश की मौत हो गयी. पुलिस ने आकाश की मौत की जानकारी परिजनों को दी.

परिजन और भीम आर्मी के कार्यकर्ता जिला अस्पताल पहुंचे. आकाश की सास ने आरोप लगाया कि दो दिन पूर्व पुलिस ने जब आकाश को जेल भेजा था, तब उसकी तबियत ठीक थी. दो दिन में अचानक कैसे मौत हो गयी, यह समझ से परे है. इस मामले की जांच होनी चाहिए. इधर आकाश की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया.

मौके पर बीजेपी विधायक मनीष असीजा पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिजनों को हर सम्भव मदद का भरोसा भी दिया. इस मामले में एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा का कहना है कि जेल अधीक्षक के अनुरोध पर आकाश के शव का डॉक्टरों के पैनल से कैमरे की निगरानी में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के मुताबिक कार्रवाई की जायेगी. इधर आकाश के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने हुमायूंपुर चौराहे पर रख कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस की प्रदर्शनकारियों से भिड़ंत हो गयी और जमकर बबाल हुआ. पथराव और फायरिंग में कई पुलिसकर्मी और आम लोग घायल हो गये.

ये भी पढ़ें- यूपी बोर्ड का नया प्रस्ताव; अब हाईस्कूल के छात्रों को 1000 नंबर की देनी होगी परीक्षा, अंक नहीं ग्रेडिंग मिलेगी - UP BOARD

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.