रुद्रपुर: नेपाल की पार्टी को एक किलो स्मैक की सप्लाई देने आ रहे दो तस्करों को एसटीएफ और खटीमा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी यूपी के रहने वाले हैं. पुलिस आरोपियों से स्मैक डीलर के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है.
दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार: उत्तराखंड एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट और खटीमा पुलिस ने संयुक्त रूप से खटीमा क्षेत्र से एक किलो स्मैक के साथ दो अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी बरेली से स्मैक की खेप नेपाल की पार्टी को सप्लाई करने आए हुए थे. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर पुलिस पूछताछ कर रही है.
बरेली के हैं ड्रग तस्कर: उत्तराखंड एसटीएफ की कुमाऊं की टीम ने सीमांत क्षेत्र से दो अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले हैं. आरोपियों से एक किलो स्मैक बरामद हुई है. आरोपियों के खिलाफ एनपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है. अधिकारियों के मुताबिक मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि अंतराष्ट्रीय बॉर्डर भारत नेपाल क्षेत्र के खटीमा में स्मैक की भारी खैप सप्लाई होने जा रही है.
1 करोड़ की स्मैक बरामद: सूचना पाकर टीम खटीमा पुलिस टीम को साथ लेकर वन खंडी महादेव मंदिर के पास पहुंची. मंदिर से कुछ दूरी पर संदिग्ध दिख रहे दो युवकों को हिरासत में लिया गया. तलाशी के दौरान आरोपी युवकों से एक किलो से अधिक स्मैक बरामद हुई. पूछताछ में आरोपियों से अपने नाम सगीर अहमद निवासी ग्राम महोलिया थाना अलीगंज जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश तथा बाबू निवासी ग्राम महोलिया थाना अलीगंज जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश बताया. आरोपियों ने बताया कि वह स्मैक की खेप बरेली से लेकर नेपाल के एक तस्कर को सप्लाई करने वाले थे. आरोपियों ने बताया कि वह लंबे समय से उत्तराखंड, नेपाल और यूपी के शहरों में स्मैक की सप्लाई करते थे. आरोपियों से टीम ड्रग डीलर के बारे में जानकारी जुटा रही है.
ऋषिकेश से चरस तस्कर गिरफ्तार: दूसरे मामले में एसटीएफ की एएनटीएफ टीम द्वारा कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र के अंर्तगत बस अड्डे स्थित राम तीर्थ टूर एंड ट्रेवल्स के सामने सड़क से आरोपी प्रह्लाद लाल निवासी जिला उत्तरकाशी को पिकअप गाड़ी से 1 किलो 500 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने बताया कि वह चरस अपने गांव धौंतरी से ऋषिकेश बेचने लाया था.आरोपी के खिलाफ थाना ऋषिकेश में एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि वैसे तो उत्तराखंड पुलिस एसटीएफ और उसकी एएनटीएफ टीमों द्वारा पिछले साल में भी एनडीपीएस के मामलों में काफी अच्छी कार्रवाई की गई है, आगे भी इसी तरह के कार्रवाई के लिए प्रयासरत हैं. अब की बार एसटीएफ द्वारा किसी एक मामले में स्मैक की इतनी भारी मात्रा में बरामदगी रिकॉर्ड है.
ये भी पढ़ें: ड्रग पैडलर्स के लिए सॉफ्ट टारगेट बना दून! 3 साल में 1500 तस्कर गिरफ्तार, अरबों के नशीले पदार्थ बरामद