ETV Bharat / bharat

नीट पेपर लीक मामला, रिम्स तक पहुंचा सीबीआई जांच का दायरा, फर्स्ट इयर की छात्रा हिरासत में, प्रश्न पत्र सॉल्वर गैंग से कनेक्शन की आशंका - NEET paper leak case

CBI investigation in NEET paper leak case. नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की जांच लगातार जारी है. राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल तक इसकी दबिश पहुंच गई है. यहां से एक छात्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

NEET PAPER LEAK CASE
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 19, 2024, 2:11 PM IST

Updated : Jul 19, 2024, 2:26 PM IST

रांचीः नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की कार्रवाई लगातार जारी है. अब सीबीआई की जांच दायरा राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज रिम्स तक पहुंच गया है. सीबीआई की टीम ने इस मामले में रिम्स के फर्स्ट ईयर की छात्रा को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. छात्रा मूल रुप से रामगढ़ की रहने वाली है.

जानकारी देते रिम्स के चिकित्सा उपाधीक्षक (ईटीवी भारत)

रिम्स के चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि सीबीआई ने रिम्स प्रबंधन से मामले को लेकर संपर्क किया था. सीबीआई ने रिम्स की फर्स्ट ईयर की छात्रा को कस्टडी में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार की गई छात्रा पढ़ाई में अच्छी है. उसका एकेडमिक परफॉर्मेंस काफी बेहतर है. लेकिन किन परिस्थितियों में उसका नाम सामने आया है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. सीबीआई ने रिम्स प्रबंधन से छात्रा को लेकर जो भी जानकारी मांगी थी, उसे मुहैया करा दिया गया है.

वहीं नीट पेपर लीक मामले में रिम्स से छात्रा के हिरासत में लिए जाने के बाद रामगढ़ में भी सीबीआई की कार्रवाई की चर्चा हो रही है. छात्रा का संबंध रामगढ़ जिले से ही है. हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस ने कहा कि उन्हें किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं है. किसी बाहर के टीम के आने और छानबीन या रेड करने की भी जानकारी नहीं है.

पूरे मामले में रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से जब पूछा गया उन्होंने कहा कि किसी भी थाना प्रभारी द्वारा अब तक किसी बाहर की टीम के रेड या छानबीन के लिए जिले के रामगढ़ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र पहुंचने की सूचना उन्हें नहीं दी गई है. इसलिए जो कयास लग रहे थे उन पर विराम सा लगता दिख रहा है. हालांकि इस पूरे मामले में आधिकारिक बयान के बाद ही यह पता चल पाएगा कि टीम ने जिले के किन स्थानों पर छापेमारी की है और वहां से क्या कुछ बरामद हुआ है या फिर टीम ने रामगढ़ में किन स्थानों पर छापेमारी की है और वहां से क्या मिला है. हालांकि चर्चा का बाजार इस पूरे मामले में अभी गर्म है.

आपको बता दें कि इस मामले में पटना एम्स के तीन छात्रों को भी सीबीआई ने हिरासत में लिया है. इससे पहले 15 जुलाई को हजारीबाग के राजकुमार सिंह उर्फ राजू को सीबीआई ने हिसात में लिया था. नीट-यूजी 2024 पेपर लीक मामले में ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम और जमालुद्दीन नामक एक शख्स को भी सीबीआइ पिछले दिनों गिरफ्तार कर पटना ले गयी थी. इसके बाद धनबाद के सरायढेला क्षेत्र से अमन सिंह और झरिया से बंटी सिंह को गिरफ्तार किया था. बंटी सिंह बिहार के जहानाबाद के रहने वाला था.

ये भी पढ़ेंः

नीट पेपर लीक मामलाः सीबीआई की टीम ने रांची में की कार्रवाई, रिम्स की डॉक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ - NEET paper leak case

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की हजारीबाग में बड़ी कार्रवाई, गेस्ट हाउस को किया सील - NEET Paper Leak Case

सीबीआई ने फिर से हजारीबाग में दी दस्तक, महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर पटना रवाना - NEET paper leak case

रांचीः नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की कार्रवाई लगातार जारी है. अब सीबीआई की जांच दायरा राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज रिम्स तक पहुंच गया है. सीबीआई की टीम ने इस मामले में रिम्स के फर्स्ट ईयर की छात्रा को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. छात्रा मूल रुप से रामगढ़ की रहने वाली है.

जानकारी देते रिम्स के चिकित्सा उपाधीक्षक (ईटीवी भारत)

रिम्स के चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि सीबीआई ने रिम्स प्रबंधन से मामले को लेकर संपर्क किया था. सीबीआई ने रिम्स की फर्स्ट ईयर की छात्रा को कस्टडी में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार की गई छात्रा पढ़ाई में अच्छी है. उसका एकेडमिक परफॉर्मेंस काफी बेहतर है. लेकिन किन परिस्थितियों में उसका नाम सामने आया है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. सीबीआई ने रिम्स प्रबंधन से छात्रा को लेकर जो भी जानकारी मांगी थी, उसे मुहैया करा दिया गया है.

वहीं नीट पेपर लीक मामले में रिम्स से छात्रा के हिरासत में लिए जाने के बाद रामगढ़ में भी सीबीआई की कार्रवाई की चर्चा हो रही है. छात्रा का संबंध रामगढ़ जिले से ही है. हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस ने कहा कि उन्हें किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं है. किसी बाहर के टीम के आने और छानबीन या रेड करने की भी जानकारी नहीं है.

पूरे मामले में रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से जब पूछा गया उन्होंने कहा कि किसी भी थाना प्रभारी द्वारा अब तक किसी बाहर की टीम के रेड या छानबीन के लिए जिले के रामगढ़ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र पहुंचने की सूचना उन्हें नहीं दी गई है. इसलिए जो कयास लग रहे थे उन पर विराम सा लगता दिख रहा है. हालांकि इस पूरे मामले में आधिकारिक बयान के बाद ही यह पता चल पाएगा कि टीम ने जिले के किन स्थानों पर छापेमारी की है और वहां से क्या कुछ बरामद हुआ है या फिर टीम ने रामगढ़ में किन स्थानों पर छापेमारी की है और वहां से क्या मिला है. हालांकि चर्चा का बाजार इस पूरे मामले में अभी गर्म है.

आपको बता दें कि इस मामले में पटना एम्स के तीन छात्रों को भी सीबीआई ने हिरासत में लिया है. इससे पहले 15 जुलाई को हजारीबाग के राजकुमार सिंह उर्फ राजू को सीबीआई ने हिसात में लिया था. नीट-यूजी 2024 पेपर लीक मामले में ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम और जमालुद्दीन नामक एक शख्स को भी सीबीआइ पिछले दिनों गिरफ्तार कर पटना ले गयी थी. इसके बाद धनबाद के सरायढेला क्षेत्र से अमन सिंह और झरिया से बंटी सिंह को गिरफ्तार किया था. बंटी सिंह बिहार के जहानाबाद के रहने वाला था.

ये भी पढ़ेंः

नीट पेपर लीक मामलाः सीबीआई की टीम ने रांची में की कार्रवाई, रिम्स की डॉक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ - NEET paper leak case

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की हजारीबाग में बड़ी कार्रवाई, गेस्ट हाउस को किया सील - NEET Paper Leak Case

सीबीआई ने फिर से हजारीबाग में दी दस्तक, महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर पटना रवाना - NEET paper leak case

Last Updated : Jul 19, 2024, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.