ETV Bharat / bharat

विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने पर खेल मंत्री मनसुख मंडाविया का बयान, बताया कहां हुई चूक? - Mansukh Mandaviya

Mansukh Mandaviya On Vinesh phogat Disqualification: विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई होने पर खेल मंत्री मनसुख मंडाविया लोकसभा में बयान दिया. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने भारतीय ओलंपिक संघ प्रमुख पीटी उषा से बात की है.

लोकसभा में बोलते मनसुख मंडाविया
लोकसभा में बोलते मनसुख मंडाविया (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 7, 2024, 4:04 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया बुधवार को दोपहर 3 बजे लोकसभा में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई होने पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लोकसभा में कहा कि आज उनका वजन 50 किलो 100 ग्राम पाया गया और उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया. वह 50 किलोग्राम प्रतिस्पर्धा में खेल रही थीं.

इसको लेकर भारतीय ओलंपिक संघ ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है. मंडाविया ने कहा कि IOA अध्यक्ष पीटी उषा पेरिस में हैं और प्रधानमंत्री ने उनसे बात की. इस दौरान उन्होंने पीटी उषा कोआवश्यक कार्रवाई करने और विनेश के लिए नए विकल्प तलाशने को कहा.

उन्होंने फोगाट को दी गई वित्तीय सहायता का जिक्र करते हुए कहा, "सरकार ने उन्हें निजी स्टाफ सहित हर सुविधा प्रदान की."

कम होना चाहिए था विनेश का वजन
उन्होंने बताया कि प्रतिस्पर्धा के लिए विनेश का वजन 50 किलो से कम होना चाहिए था. नियमों के मुताबिक सभी संबंधित प्रतियोगिताओं के लिए वजन माप लिया जाता है और अगर कोई शख्स वजन माप में भाग नहीं लेता या फिर वजन माप में फेल हो जाता है तो उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाता है.

अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट से होना था मुकाबला
इससे पहले कुश्ती में भारत की पदक की उम्मीदों को उस समय बड़ा झटका लगा जब पहलवान विनेश फोगट को बुधवार को 50 किलोग्राम महिला कुश्ती स्पर्धा से अयोग्य घोषित कर दिया गया. विनेश को स्वर्ण पदक के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट से भिड़ना था.

पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया
विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में डिस्क्वालिफाई किए जाने को लेकर पूरे देश में गुस्सा है. इसको लेकर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "विनेश, आप चैंपियनों की चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं. आज की हार दुख देती है. काश मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूं. "

इतना ही नहीं पीएम मोदी ने पेरिस में भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा से बात की और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सामने कड़ा विरोध दर्ज कराने का भी आग्रह किया.

क्या बोले राहुल गांधी?
विनेश के डिस्क्वालिफाई होने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि भारत की शान विनेश फोगाट का तकनीकी आधार पर अयोग्य घोषित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. हमें पूरी उम्मीद है कि भारतीय ओलंपिक संघ इस निर्णय को मजबूती से चैलेंज कर देश की बेटी को न्याय दिलाएगा.

यह भी पढ़ें- विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने पर पूरे देश में गुस्सा, साजिश का आरोप, पीएम मोदी ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली: केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया बुधवार को दोपहर 3 बजे लोकसभा में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई होने पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लोकसभा में कहा कि आज उनका वजन 50 किलो 100 ग्राम पाया गया और उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया. वह 50 किलोग्राम प्रतिस्पर्धा में खेल रही थीं.

इसको लेकर भारतीय ओलंपिक संघ ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है. मंडाविया ने कहा कि IOA अध्यक्ष पीटी उषा पेरिस में हैं और प्रधानमंत्री ने उनसे बात की. इस दौरान उन्होंने पीटी उषा कोआवश्यक कार्रवाई करने और विनेश के लिए नए विकल्प तलाशने को कहा.

उन्होंने फोगाट को दी गई वित्तीय सहायता का जिक्र करते हुए कहा, "सरकार ने उन्हें निजी स्टाफ सहित हर सुविधा प्रदान की."

कम होना चाहिए था विनेश का वजन
उन्होंने बताया कि प्रतिस्पर्धा के लिए विनेश का वजन 50 किलो से कम होना चाहिए था. नियमों के मुताबिक सभी संबंधित प्रतियोगिताओं के लिए वजन माप लिया जाता है और अगर कोई शख्स वजन माप में भाग नहीं लेता या फिर वजन माप में फेल हो जाता है तो उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाता है.

अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट से होना था मुकाबला
इससे पहले कुश्ती में भारत की पदक की उम्मीदों को उस समय बड़ा झटका लगा जब पहलवान विनेश फोगट को बुधवार को 50 किलोग्राम महिला कुश्ती स्पर्धा से अयोग्य घोषित कर दिया गया. विनेश को स्वर्ण पदक के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट से भिड़ना था.

पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया
विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में डिस्क्वालिफाई किए जाने को लेकर पूरे देश में गुस्सा है. इसको लेकर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "विनेश, आप चैंपियनों की चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं. आज की हार दुख देती है. काश मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूं. "

इतना ही नहीं पीएम मोदी ने पेरिस में भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा से बात की और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सामने कड़ा विरोध दर्ज कराने का भी आग्रह किया.

क्या बोले राहुल गांधी?
विनेश के डिस्क्वालिफाई होने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि भारत की शान विनेश फोगाट का तकनीकी आधार पर अयोग्य घोषित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. हमें पूरी उम्मीद है कि भारतीय ओलंपिक संघ इस निर्णय को मजबूती से चैलेंज कर देश की बेटी को न्याय दिलाएगा.

यह भी पढ़ें- विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने पर पूरे देश में गुस्सा, साजिश का आरोप, पीएम मोदी ने दिया बड़ा बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.