ETV Bharat / bharat

पीलीभीत में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, 6 लोगों की मौत, बेटी के वालीमे से उत्तराखंड लौट रहे थे सभी - ACCIDENT IN PILIBHIT

Horrific accident in Pilibhit: जोरदार टक्कर से पेड़ टूटकर कार पर गिरा, जेसीबी की मदद से घायलों को निकाला गया. सीएम योगी ने जताई संवेदना.

पीलीभीत हादसे में 5 की मौत.
पीलीभीत हादसे में 5 की मौत. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 6, 2024, 6:25 AM IST

Updated : Dec 6, 2024, 10:48 AM IST

पीलीभीत: बेटी के वलीमे से उत्तराखंड अपने घर लौट रहा परिवार गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे का शिकार हो गया. तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जोरदार टक्कर से पेड़ टूटकर कार पर गिर गया, जिससे कार सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बाद में शुक्रवार को एक और कार सवार की मौत हो गई. इस तरह मृतकों की संख्या 6 पर पहुंच गई. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम योगी ने मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

पीलीभीत हादसे में 5 की मौत. (Video Credit; ETV Bharat)

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर उत्तराखंड जिले खटीमा तहसील के जमौर गांव की रहने वाली हुस्ना बी की शादी पीलीभीत के शहर कोतवाली क्षेत्र के चंदोई गांव निवासी अनवर अहमद के साथ हुई थी. बुधवार को निकाह के बाद गुरुवार को वालीमे की दावत रखी गई थी. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तराखंड से दुल्हन पक्ष के लोग भी पीलीभीत आए थे. गुरुवार रात करीब 10 बजे कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वधू पक्ष के लोग अर्टिगा कार में सवार होकर घर लौट रहे थे.

बताते हैं कि कार जैसे ही न्यूरिया थाना क्षेत्र शाने गुल मैरिज हॉल के पास पहुंची, अचानक अनियंत्रित हो गई. कार खाईं में पलटने के बाद पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि पेड़ भी टूटकर कार पर गिर गया. हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जेसीबी की मदद से पेड़ को हटवाकर कार सवार लोगों को बाहर निकाला. हादसे में ड्राइवर समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. बाद में एक और व्यक्ति की मौत हो गई.

हादसे में जान गंवाने वाले

शरीफ अहमद (50) पुत्र नन्हें निवासी कस्बा खटीमा गोटिया, खटीमा उत्तराखंड
बाबुद्दीन (60) निवासी बांसखेड़ा थाना अमरिया, जनपद पीलीभीत
मुन्नी (65) पत्नी नजीर अहमद निवासी कस्बा खटीमा गोटिया, खटीमा उत्तराखंड
कार ड्राइवर (35)-अकरम पुत्र मुन्ने निवासी सत्रह मील, खटीमा
राकिब (10) पुत्र मो. अहमद निवासी खटीमा गोटिया, खटीमा उत्तराखंड

65 वर्षीय मंजूर अहमद पुत्र नूर अहमद, निवासी खटीमा

हादसे में घायल हुए लोग

गुलाम अहमद (08) रजा पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी अमौर, खटीमा उत्तराखंड
रईस अहमद (45) पुत्र नजीर अहमद निवासी खटीमा भूड़ उत्तराखंड
अमजदी (55) पत्नी इरशाद निवासी खमरिया पोटा बरखेड़ा, पीलीभीत
जाफरी बेगम (60) पत्नी बाबुद्दीन निवासी बांसखेड़ा अमरिया, पीलीभीत

जिला अस्पताल पहुंचे परिजन : सड़क हादसे के दौरान पांच लोगों की मौत और 5 लोगों के घायल होने की सूचना मिलते ही सैकड़ों की तादात में परिजन जिला अस्पताल जा पहुंचे. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी भी पुलिस फोर्स के साथ जिला अस्पताल पहुंचे. बाद में पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे भी अस्पताल पहुंचे और घायलों के इलाज की व्यवस्था कराई.

यह भी पढ़ें : पीलीभीत में रेलवे ट्रैक पर हादसा; पटरी पर ट्रैकिंग करने निकले 2 रेल कर्मचारियों की मौत

पीलीभीत: बेटी के वलीमे से उत्तराखंड अपने घर लौट रहा परिवार गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे का शिकार हो गया. तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जोरदार टक्कर से पेड़ टूटकर कार पर गिर गया, जिससे कार सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बाद में शुक्रवार को एक और कार सवार की मौत हो गई. इस तरह मृतकों की संख्या 6 पर पहुंच गई. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम योगी ने मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

पीलीभीत हादसे में 5 की मौत. (Video Credit; ETV Bharat)

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर उत्तराखंड जिले खटीमा तहसील के जमौर गांव की रहने वाली हुस्ना बी की शादी पीलीभीत के शहर कोतवाली क्षेत्र के चंदोई गांव निवासी अनवर अहमद के साथ हुई थी. बुधवार को निकाह के बाद गुरुवार को वालीमे की दावत रखी गई थी. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तराखंड से दुल्हन पक्ष के लोग भी पीलीभीत आए थे. गुरुवार रात करीब 10 बजे कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वधू पक्ष के लोग अर्टिगा कार में सवार होकर घर लौट रहे थे.

बताते हैं कि कार जैसे ही न्यूरिया थाना क्षेत्र शाने गुल मैरिज हॉल के पास पहुंची, अचानक अनियंत्रित हो गई. कार खाईं में पलटने के बाद पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि पेड़ भी टूटकर कार पर गिर गया. हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जेसीबी की मदद से पेड़ को हटवाकर कार सवार लोगों को बाहर निकाला. हादसे में ड्राइवर समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. बाद में एक और व्यक्ति की मौत हो गई.

हादसे में जान गंवाने वाले

शरीफ अहमद (50) पुत्र नन्हें निवासी कस्बा खटीमा गोटिया, खटीमा उत्तराखंड
बाबुद्दीन (60) निवासी बांसखेड़ा थाना अमरिया, जनपद पीलीभीत
मुन्नी (65) पत्नी नजीर अहमद निवासी कस्बा खटीमा गोटिया, खटीमा उत्तराखंड
कार ड्राइवर (35)-अकरम पुत्र मुन्ने निवासी सत्रह मील, खटीमा
राकिब (10) पुत्र मो. अहमद निवासी खटीमा गोटिया, खटीमा उत्तराखंड

65 वर्षीय मंजूर अहमद पुत्र नूर अहमद, निवासी खटीमा

हादसे में घायल हुए लोग

गुलाम अहमद (08) रजा पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी अमौर, खटीमा उत्तराखंड
रईस अहमद (45) पुत्र नजीर अहमद निवासी खटीमा भूड़ उत्तराखंड
अमजदी (55) पत्नी इरशाद निवासी खमरिया पोटा बरखेड़ा, पीलीभीत
जाफरी बेगम (60) पत्नी बाबुद्दीन निवासी बांसखेड़ा अमरिया, पीलीभीत

जिला अस्पताल पहुंचे परिजन : सड़क हादसे के दौरान पांच लोगों की मौत और 5 लोगों के घायल होने की सूचना मिलते ही सैकड़ों की तादात में परिजन जिला अस्पताल जा पहुंचे. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी भी पुलिस फोर्स के साथ जिला अस्पताल पहुंचे. बाद में पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे भी अस्पताल पहुंचे और घायलों के इलाज की व्यवस्था कराई.

यह भी पढ़ें : पीलीभीत में रेलवे ट्रैक पर हादसा; पटरी पर ट्रैकिंग करने निकले 2 रेल कर्मचारियों की मौत

Last Updated : Dec 6, 2024, 10:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.