ETV Bharat / bharat

विधानसभा चुनाव में विनेश फोगाट और मनु भाकर के नाम से बनेंगे स्पेशल बूथ, जानिए क्यों - Manu Bhakar Booth in Election - MANU BHAKAR BOOTH IN ELECTION

Manu Bhakar Booth in Election: विधानसभा चुनाव में चरखी दादरी प्रशासन खेलों को बढ़ावा देने के लिए इस बार ओलंपिक खिलाड़ियों के नाम से स्पेशल बूथ बनायेगा. चरखी दादरी उपायुक्त ने इस बारे में जानकारी दी.

Manu Bhakar Booth in Election
विनेश फोगाट और मनु भाकर (बाएं से दाएं) (File Photo)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 21, 2024, 10:26 PM IST

विधानसभा चुनाव में विनेश फोगाट और मनु भाकर के नाम से बनेंगे स्पेशल बूथ (वीडियो- ईटीवी भारत)

चरखी दादरी: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में इस बार ओलंपिक खिलाड़ियों के गांव व नैनिकाल में खेलों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्पेशल बूथ डिजाइन किये जायेंगे. ताकि युवाओं में खेलों की भावना बढ़ाई जा सके. इसके लिए प्रशासन ने विनेश फोगाट के गांव बलाली और मनु भाकर के ननिहाल चरखी दादरी में ऐसे बूथ बनाने का फैसला लिया है. साथ ही प्रशासन द्वारा इस बार चुनाव में विनेश फोगाट या मनु भाकर को ब्रांड एंबेसडर बनाया जा सकता है.

जिला निर्वाचन अधिकारी और डीसी राहुल नरवाल ने बुधवार को कैंप कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी करवाने के लिए जिला प्रशासन के पास संसाधनों की कमी नहीं है. मतदान से लेकर मतगणना तक शांतिपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए चप्पे-चप्पे पर प्रशासन की नजर रहेगी वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएंगे.

इस बार भी विधानसभा चुनाव में प्रत्येक मतदान केंद्रों महिला कर्मचारियों की ड्यूटियां भी लगाई जाएंगी. वहीं वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रमों के अलावा अनेक गतिविधियां शुरू की जाएंगी. डीसी ने बताया कि चुनावी ड्यूटी में कोताही बरतने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों पर जहां कड़ी कार्रवाई की जाएगी वहीं एफआईआर भी दर्ज होगी.

जिला उपायुक्त ने बताया कि इस बार विधानसभा चुनाव में दादरी जिले में कुल वोटरों की संख्या 4 लाख 5 हजार 536 हो गई है. लोकसभा चुनाव में 484 बूथ थे जिनको बढ़ाते हुए विधानसभा चुनाव में 486 बूथ बनाये जाएंगे. खेलों के अलावा ग्रामीण परिवेश, कृषि, पिंक और सीआरएस से संबंधित भी स्पेशल बूथ बनाये जाएंगे.

ये भी पढ़ें- मनु भाकर को केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मानित, थमाया लाखों का चैक

ये भी पढ़ें- विनेश फोगाट संन्यास से आएंगी वापस, पहलवान ने अपने गांव पहुंचकर दिया बड़ा हिंट

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, जानें पूरा शेड्यूल

विधानसभा चुनाव में विनेश फोगाट और मनु भाकर के नाम से बनेंगे स्पेशल बूथ (वीडियो- ईटीवी भारत)

चरखी दादरी: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में इस बार ओलंपिक खिलाड़ियों के गांव व नैनिकाल में खेलों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्पेशल बूथ डिजाइन किये जायेंगे. ताकि युवाओं में खेलों की भावना बढ़ाई जा सके. इसके लिए प्रशासन ने विनेश फोगाट के गांव बलाली और मनु भाकर के ननिहाल चरखी दादरी में ऐसे बूथ बनाने का फैसला लिया है. साथ ही प्रशासन द्वारा इस बार चुनाव में विनेश फोगाट या मनु भाकर को ब्रांड एंबेसडर बनाया जा सकता है.

जिला निर्वाचन अधिकारी और डीसी राहुल नरवाल ने बुधवार को कैंप कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी करवाने के लिए जिला प्रशासन के पास संसाधनों की कमी नहीं है. मतदान से लेकर मतगणना तक शांतिपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए चप्पे-चप्पे पर प्रशासन की नजर रहेगी वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएंगे.

इस बार भी विधानसभा चुनाव में प्रत्येक मतदान केंद्रों महिला कर्मचारियों की ड्यूटियां भी लगाई जाएंगी. वहीं वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रमों के अलावा अनेक गतिविधियां शुरू की जाएंगी. डीसी ने बताया कि चुनावी ड्यूटी में कोताही बरतने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों पर जहां कड़ी कार्रवाई की जाएगी वहीं एफआईआर भी दर्ज होगी.

जिला उपायुक्त ने बताया कि इस बार विधानसभा चुनाव में दादरी जिले में कुल वोटरों की संख्या 4 लाख 5 हजार 536 हो गई है. लोकसभा चुनाव में 484 बूथ थे जिनको बढ़ाते हुए विधानसभा चुनाव में 486 बूथ बनाये जाएंगे. खेलों के अलावा ग्रामीण परिवेश, कृषि, पिंक और सीआरएस से संबंधित भी स्पेशल बूथ बनाये जाएंगे.

ये भी पढ़ें- मनु भाकर को केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मानित, थमाया लाखों का चैक

ये भी पढ़ें- विनेश फोगाट संन्यास से आएंगी वापस, पहलवान ने अपने गांव पहुंचकर दिया बड़ा हिंट

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, जानें पूरा शेड्यूल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.