ETV Bharat / bharat

मुंबई: स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने पत्नी बेगोना गोमेज संग मनाई दिवाली - SANCHEZ CELEBRATES DIWALI

स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज के भारत दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने मुंबई में पत्नी संग दिवाली मनाई.

Spanish President Pedro Sanchez celebrates Diwali
मुंबई में स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने पत्नी बेगोना गोमेज के साथ दिवाली मनाई (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 29, 2024, 9:36 AM IST

मुंबई: स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज अपनी पत्नी बेगोना गोमेज के साथ सोमवार रात मुंबई में दिवाली समारोह में शामिल हुए. उत्सव के दौरान स्पेन के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी ने दीये जलाए और त्यौहार मनाने के लिए कुछ पटाखे जलाए. उन्होंने लड्डू सहित स्वादिष्ट भारतीय मिठाइयों का भी लुत्फ उठाया.

सांचेज तीन दिवसीय भारत दौरे पर सोमवार की सुबह भारत पहुंचे. उनका आज मुंबई में एक कार्यक्रम में भाग लेने और कल स्पेन के लिए रवाना होने का कार्यक्रम है. इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति सांचेज ने संयुक्त रूप से गुजरात के वडोदरा में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) परिसर में सी-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया.

पीएम मोदी ने कहा कि टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स भारत-स्पेन संबंधों को प्रगाढ़ करेगा. साथ ही 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' पहल को बढ़ावा देगा. उन्होंने कहा कि अगर रतन टाटा जीवित होते तो इस कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन से बहुत खुश होते. उन्होंने कहा कि सी-295 विमान कारखाना भारत की प्रगति की पहचान है. साथ ही वैश्विक स्तर पर विमानों के निर्यात की इसकी क्षमता को उजागर करता है. साथ ही वडोदरा में निर्मित मेट्रो कोच के निर्यात से विश्व में इसकी विश्वसनीयता बढ़ी है.

सी-295 कार्यक्रम के तहत कुल 56 विमानों की योजना बनाई गई है. इनमें से 16 विमानों को स्पेन से एयरबस द्वारा सीधे डिलीवर किया जाएगा जबकि बाकी 40 विमानों को यहां बनाया जाएगा. इसका निर्माण टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड करेगा. यह सुविधा भारत में सैन्य विमानों के लिए निजी क्षेत्र की पहली फाइनल असेंबली लाइन (एफएएल) होगी. प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति सांचेज ने वडोदरा में अपने रोड शो के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखे और लोगों का अभिवादन किया.

वडोदरा के लक्ष्मी विलास पैलेस में द्विपक्षीय वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा और प्रौद्योगिकी सहयोग सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की. उन्होंने महल में दोपहर का भोजन किया. इस महल का निर्माण 19वीं शताब्दी के अंत में बड़ौदा के पूर्व शासक महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय ने करवाया था.

ये भी पढ़ें- भारत में निर्मित पहला C295 विमान सितंबर 2026 से बाजार में आएगा

मुंबई: स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज अपनी पत्नी बेगोना गोमेज के साथ सोमवार रात मुंबई में दिवाली समारोह में शामिल हुए. उत्सव के दौरान स्पेन के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी ने दीये जलाए और त्यौहार मनाने के लिए कुछ पटाखे जलाए. उन्होंने लड्डू सहित स्वादिष्ट भारतीय मिठाइयों का भी लुत्फ उठाया.

सांचेज तीन दिवसीय भारत दौरे पर सोमवार की सुबह भारत पहुंचे. उनका आज मुंबई में एक कार्यक्रम में भाग लेने और कल स्पेन के लिए रवाना होने का कार्यक्रम है. इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति सांचेज ने संयुक्त रूप से गुजरात के वडोदरा में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) परिसर में सी-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया.

पीएम मोदी ने कहा कि टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स भारत-स्पेन संबंधों को प्रगाढ़ करेगा. साथ ही 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' पहल को बढ़ावा देगा. उन्होंने कहा कि अगर रतन टाटा जीवित होते तो इस कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन से बहुत खुश होते. उन्होंने कहा कि सी-295 विमान कारखाना भारत की प्रगति की पहचान है. साथ ही वैश्विक स्तर पर विमानों के निर्यात की इसकी क्षमता को उजागर करता है. साथ ही वडोदरा में निर्मित मेट्रो कोच के निर्यात से विश्व में इसकी विश्वसनीयता बढ़ी है.

सी-295 कार्यक्रम के तहत कुल 56 विमानों की योजना बनाई गई है. इनमें से 16 विमानों को स्पेन से एयरबस द्वारा सीधे डिलीवर किया जाएगा जबकि बाकी 40 विमानों को यहां बनाया जाएगा. इसका निर्माण टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड करेगा. यह सुविधा भारत में सैन्य विमानों के लिए निजी क्षेत्र की पहली फाइनल असेंबली लाइन (एफएएल) होगी. प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति सांचेज ने वडोदरा में अपने रोड शो के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखे और लोगों का अभिवादन किया.

वडोदरा के लक्ष्मी विलास पैलेस में द्विपक्षीय वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा और प्रौद्योगिकी सहयोग सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की. उन्होंने महल में दोपहर का भोजन किया. इस महल का निर्माण 19वीं शताब्दी के अंत में बड़ौदा के पूर्व शासक महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय ने करवाया था.

ये भी पढ़ें- भारत में निर्मित पहला C295 विमान सितंबर 2026 से बाजार में आएगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.