गोरखपुर : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी ने गोरखपुर में एक संयुक्त सभा को संबोधित किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. अखिलेश ने पेपर लीक पर भाजपा को घेरा तो प्रियंका ने कहा-मोदी जी, आप देश के प्रधानमंत्री हैं. अपनी आखों की शर्म मत खोने दीजिए.
अखिलेश ने मेरठ से अरुण गोविल और अमेठी से स्मृति ईरानी के चुनाव लड़ने पर तंज कसा. कहा-जितने बंबई वाले चुनाव लड़ रहे थे, उन्होंने बंबई की टिकट कटवा ली. एक मेरठ से प्रत्याशी थे, वोट खत्म होते ही बंबई चले गए, एक दूसरी थीं अमेठी वाली, उन्होंने भी बंबई की टिकट कटवा ली.
कहा-जो मीट एक्सपोर्ट करते हैं उनसे 250 करोड़ वसूल लिए, और हमें और आपको वैक्सीन लगवा दी. वैक्सीन कंपनी से चंदा वसूल लिया और अब वही कंपनी कह रही है हम वैक्सीन वापस ले लेंगे. अखिलेश ने योगी सरकार पर भी हमला बोला. कहा ये सरकार वो है जो डराने के लिए बुलडोजर लेके आती है, अगर एक भी परीक्षा लीक करने वाले पर कोई बुलडोजर चला हो तो बता दो? इस सरकार ने पेपर लीक कराए हैं, नौजवानों का एक तिहाई जीवन बर्बाद किया है सरकार ने.
अखिलेश ने कहा कि अगर दिल्ली और लखनऊ वालों ने हमें आपको बेरोजगार बनाया है तो एक तारीख को वोट डालकर उन्हें बेरोजगार बना देंगे. किसानों से कहा था आए दोगुनी कर देंगे, आप जानते होंगे लागत बढ़ गई है, जहां आय बढ़नी थी वहां लागत बढ़ा दी है.
कहा कि इस बार देश की जनता इनको 140 सीटों के लिए भी तरसा देगी, ये जो गुस्सा बढ़ता चला जा रहा है. ये सातवें चरण में जनता का गुस्सा सातवें आसमान में होगा. कहा- मैं देख रहा हूं कि गोरखपुर और आसपास के संसदीय क्षेत्रों के लोगों ने मन बन लिया है, ये जो गोरखधंधा चल रहा है उसको बंद करा देंगे.
वहीं प्रियंका ने कहा कि आज नरेंद्र मोदी जिस तरह के भाषण दे रहे हैं, विपक्ष के लिए जैसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, वे अपनी असलियत दिखा रहे हैं. नरेंद्र मोदी गरीब और किसान विरोधी सरकार चला रहे हैं. देश के किसान कर्ज लेकर खेती करते हैं, लेकिन जब चुका नहीं पाते तो मजबूरन आत्महत्या कर लेते हैं. लेकिन नरेंद्र मोदी इसपर एक शब्द नहीं बोलते।
कहा- मोदी जी, आप देश के प्रधानमंत्री हैं. अपनी आखों की शर्म मत खोने दीजिए.
भोजपुरी में किया लोगों का अभिनंदन
प्रियंका गांधी ने भोजपुरी में लोगों का अभिनंदन करते हुए कहा कि 'रउआ सभै के राम राम'. कहा- यह बुद्ध, कबीर, बाबा गोरखनाथ और मत्स्येंद्र नाथ की धरती है. यहां आकर बेहद गर्व महसूस होता है. कहा कि देश में 70 करोड़ लोग बेरोजगार हैं. मोदी जी इसके बारे में बात करते हैं क्या? अब समय आ गया है कि हम पीएम मोदी को बताएं कि बेरोजगारी क्या है. दूसरी बड़ी समस्या महंगाई है. आपने मोदी जी के मुंह से कभी महंगाई शब्द को सुना है. वह आजकल ऐसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं जो देश के इतिहास में किसी पीएम ने इस्तेमाल नहीं किया था. पीएम बौखलाहट में आ गए हैं. वह पद की मर्यादा को गिरा रहे हैं.
प्रियंका ने इस दौरान कुशीनगर में 10में से 6 चीनी मिल बंद होने की भी बात उठाई, और कहा कि जहां जहां रोजगार है वह सब बीजेपी राज में बद है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि अगर दिल्ली वालों ने हमें बेरोजगार बनाया है तो पहली जून को इतना मतदान करिए की दिल्ली वाले खुद बेरोजगार हो जाएं. कहा कि गोरख नगरी में बहुत लूट मची है. सुना है कि बाबा ने अपना कंपलेक्स बनवाया है. खूब दुकान बनवाए हैं, लेकिन आप लोग सावधान रहिएगा. बरसात आने वाली है. कहीं आपको फिर पानी में डूबना न पड़े.