नई दिल्ली : 'मैं जया अमिताभ बच्चन ..' राज्यसभा में शुक्रवार को जैसे ही सांसद जया बच्चन ने इस तरह से अपना नाम लिया, तो पूरा सदन ठहाकों से गूंज पड़ा. सभापति जगदीप धनखड़ भी जोर-जोर से हंसने लगे.
Rajyasabha Chairman VP Jagdeep Dhankhar laughed so hard when she introduced herself as " jaya amitabh bachchan" 😂😭😂 pic.twitter.com/7SQ2M1XB8X
— Pooja Sangwan 🇮🇳 (@ThePerilousGirl) August 2, 2024
दरअसल, दो दिन पहले ही राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने जब जया बच्चन का नाम 'जया अमिताभ बच्चन' लिया था, तब जया बच्चन ने इसका प्रतिवाद किया था. उन्होंने कहा कि क्या किसी महिला की पहचान पुरुषों से इतर हो ही नहीं सकती है, यह मानसिकता ठीक नहीं है.
सांसद जया बच्चन के इस जवाब पर उपसभापति हरिवंश ने कहा कि क्योंकि उनका नाम रिकॉर्ड में इसी तरह से लिखा गया है, लिहाजा उन्होंने वही पढ़ा है. उन्होंने कुछ भी अलग नहीं पढ़ा है.
हालांकि, आज सदन में जया बच्चन जब किसी मुद्दे पर बोलने के लिए खड़ी हुईं, तो उन्होंने अपना नाम 'जया अमिताभ बच्चन' लिया, उसके बाद सभापति समेत पूरा सदन हंस पड़ा. थोड़ी देर के लिए वह रूक गईं, और उसके बाद फिर बोलना शुरू किया.
जया बच्चन ने कहा, "सर, मैं जया अमिताभ बच्चन आपसे पूछ रही हूं कि ...आपने लंच लिया या नहीं, क्योंकि ... बिना जयरामजी का नाम लिए आपका खाना हजम नहीं होता है..." आपको बता दें कि जया बच्चन समाजवादी पार्टी से सांसद हैं.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन का जवाब देते हुए कहा कि आज अपना लंच उन्होंने जयराम रमेश के साथ ही किया है. इसके बाद फिर सदन में सारे सांसद हंसने लगे.
ये भी पढ़ें : 'सिर्फ जया बच्चन बोलते...', जब राज्य सभा में उपसभापति ने लिया अमिताभ बच्चन का नाम, भड़क उठीं जया, जानें आगे क्या हुआ