वाराणसी : भोलेनाथ को अति प्रिय कहा जाने वाला सावन महीना चल रहा है. सावन के इस पतित पावन महीने में भोलेनाथ के भक्तों की तरफ से उन्हें एक से बढ़कर एक चढ़ावा भी अर्पित किया जा रहा है. विश्वनाथ मंदिर में ऐसा ही अद्भुत और हीरों से जड़ा हुआ स्वर्ण मुकुट दक्षिण भारत की एक महिला ने बाबा विश्वनाथ मंदिर में दान दिया है. इस मुकुट की कीमत 47 लाख रुपये बताई जा रही है.
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि दक्षिण भारत बेंगलूर की अनीता ने बाबा विश्वनाथ मंदिर में मुकुट अर्पित करने की इच्छा जाहिर की थी. इसके बाद बाबा विश्वनाथ के इस खास उपहार के लिए न्यास की तरफ से अनुमति मिलने के बाद अनीता की तरफ से बाबा विश्वनाथ को यह हीरे और रत्न का जड़ित मुकुट अर्पित किया है.
पंडित श्रीकांत मिश्रा ने गर्भगृह में विधिवत पूजन करवाने के बाद 2294 हीरों से जड़े 300 ग्राम से ज्यादा वजनी सोने का मुकुट बाबा विश्वनाथ को अर्पित किया गया. मुकुट पर भगवान शिव की खूबसूरत आकृति उकेरी गई है. इसके पहले 2023 में भी बाबा विश्वनाथ को 35 लाख रुपये कीमत का 400 ग्राम वजनी मुकुट हैदराबाद के एक भक्त द्वारा अर्पित किया जा चुका है.