नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी तीसरे चरण के मतदान के बीच कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा और लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की. उन्होंने अपने वीडियो संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री और बीजेपी के कारण युवाओं को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा, 'आज देश के हर कोने में युवाओं को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है, महिलाओं को अत्याचार का सामना करना पड़ रहा है, दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव हो रहा है. यह माहौल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के कारण बना है.'
सोनिया गांधी ने कहा कि उनका (बीजेपी) का ध्यान सिर्फ किसी भी हाल में सत्ता हासिल करने पर है. उन्होंने राजनीतिक फायदे के लिए नफरत को बढ़ावा दिया है.
कांग्रेस को वोट करने की अपील
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी और मैंने हमेशा सभी की प्रगति, वंचितों को न्याय और देश को मजबूत करने के लिए लड़ाई लड़ी है...कांग्रेस और इंडिया अलायंस संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए समर्पित है. इसलिए सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए कांग्रेस को वोट दें. आइए मिलकर एक मजबूत और एकजुट भारत का निर्माण करें.'
तीसरे चरण के लिए मतदान जारी
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता ने यह वीडियो ऐसे समय पर जारी किया है, जब मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर वोटिंग हो रही है. तीसरे फेज में गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, बिहार, असम, पश्चिम बंगाल, गोवा, दादर और नागर हवेली और दमन-दीव में मतदान हो रहा है.