ETV Bharat / bharat

वीडियो कॉल पर मां के सामने बेटे ने लगाई फांसी, कहा- ससुराल वालों ने किया परेशान - Korba Suicide - KORBA SUICIDE

Suicide On Video Call, Korba Suicide कोरबा में एक मां ने अपने बेटे की मौत वीडियो कॉल पर देखा. बेटे ने पहले अपनी मां को वीडियोकॉल किया फिर मां के सामने ही खुदकुशी कर ली. मृतक की मां के मुताबिक उसके बेटा अपनी पत्नी और सुसराल वालों से परेशान था. जिसके चलते उसने अपनी जिंदगी खत्म कर ली.

Suicide On Video Call
कोरबा खुदकुशी (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 22, 2024, 1:55 PM IST

कोरबा: बांकीमोंगरा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक मां के सामने उसके बेटे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक की मां ने बेटे के ससुरालवालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. मां ने बताया कि उसने वीडियो कॉल में बेटे को खुदकुशी से रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन बेटे एक ना सुना और उसकी आंखों के सामने अपनी जीवन लीला खत्म कर ली.

वीडियो कॉल कर बेटे ने मां के सामने की खुदकुशी (ETV Bharat Chhattisgarh)

बेटे और बहू के बीच हमेशा होता था विवाद: मृतक हंसराज कोसले की मां के मुताबिक "बांकीमोंगरा का रहने वाले युवक हंसराज की शादी 6 साल पहले हुई थी. लेकिन शादी के बाद से ही पति पत्नी के बीच हर रोज झगड़े होते रहते थे. कुछ दिनों बाद बेटा अपनी मां से अलग होकर गजरा बस्ती में रहने लगा. लेकिन पति पत्नी के बीच कलह कम नहीं हुआ. पत्नी अक्सर झगड़ा कर अपने मायके चली जाती थी, जिससे हंसराज परेशान रहता था. दो दिन पहले भी पत्नी अपने 4 साल के बच्चे को साथ लेकर मायके चली गई थी. जिसके कारण हंसराज व्यथित रहने लगा."

शुक्रवार को बेटे ने मां को वीडियो कॉल किया और फांसी लगा ली: मृतक की मां सुलोचना ने बताया कि " शुक्रवार को उसके बेटे ने वीडियो कॉल किया. वीडियो कॉल में वह काफी भावुक था. रोते हुए बेटे ने बताया कि ससुराल पक्ष के सभी लोग उसे प्रताड़ित कर रहे हैं. 4 साल के बेटे से दूरी बर्दाश्त नहीं हो रही. पत्नी हमेशा झगड़ा करती है और उसके भाई और नाते रिश्तेदार मुझे धमकाते हैं. इसलिए जीने का कोई शौक नहीं है." बेटे की बात सुनकर मां वीडियो कॉल पर बेटे को समझाती रही. ऐसा नहीं करने की विनती करती रही, लेकिन बेटे ने फांसी का फंदा बनाया और पंखे से झूल गया. वीडियो कॉल के जरिए मां यह पूरा वाक्या लाइव देख रही थी.

मां ने पुलिस में की शिकायत: बेटे को वीडियो कॉल के जरिए अपनी आंखों के सामने तड़पता और दम तोड़ता देखने वाली मां ने इसकी शिकायत बांकीमोंगरा थाने में की है. पीड़ित मां ने घटना के दिन हुए पूरे वाक्ये को पुलिस को बताया और बेटे के ससुराल वालों पर कार्रवाई की मांग की.

"युवक की खुदकुशी के मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है. मामले में हर पहलू की जांच की जा रही है. मृतक की मां ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की विस्तृत जांच की जाएगी. नियमों के अनुसार उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.- प्रमोद डनसेना, टीआई, बांकीमोंगरा थाना

पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. सूत्रों से इस बात का भी पता चला है कि घटना के वक्त मृतक शराब के नशे में था. हालांकि पीएम रिपोर्ट आ जाने के बाद ही इन सभी बातों की पुष्टि हो सकेगी.

कांकेर में बीएसएफ जवान का मिला शव, सिर पर गोली के निशान, खुदकुशी की आशंका - Kanker Naxal operation
कवर्धा में डबल सुसाइड केस: पति की मौत के बाद सदमे में पत्नी ने की खुदकुशी, पूरे गांव में मातम - Double suicide case in Kawardha
मां और बेटी की एक ही फंदे पर लटकी मिली लाश, सालभर पहले भाई ने की थी खुदकुशी - MOTHER DAUGHTER DEAD BODY FOUND

कोरबा: बांकीमोंगरा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक मां के सामने उसके बेटे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक की मां ने बेटे के ससुरालवालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. मां ने बताया कि उसने वीडियो कॉल में बेटे को खुदकुशी से रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन बेटे एक ना सुना और उसकी आंखों के सामने अपनी जीवन लीला खत्म कर ली.

वीडियो कॉल कर बेटे ने मां के सामने की खुदकुशी (ETV Bharat Chhattisgarh)

बेटे और बहू के बीच हमेशा होता था विवाद: मृतक हंसराज कोसले की मां के मुताबिक "बांकीमोंगरा का रहने वाले युवक हंसराज की शादी 6 साल पहले हुई थी. लेकिन शादी के बाद से ही पति पत्नी के बीच हर रोज झगड़े होते रहते थे. कुछ दिनों बाद बेटा अपनी मां से अलग होकर गजरा बस्ती में रहने लगा. लेकिन पति पत्नी के बीच कलह कम नहीं हुआ. पत्नी अक्सर झगड़ा कर अपने मायके चली जाती थी, जिससे हंसराज परेशान रहता था. दो दिन पहले भी पत्नी अपने 4 साल के बच्चे को साथ लेकर मायके चली गई थी. जिसके कारण हंसराज व्यथित रहने लगा."

शुक्रवार को बेटे ने मां को वीडियो कॉल किया और फांसी लगा ली: मृतक की मां सुलोचना ने बताया कि " शुक्रवार को उसके बेटे ने वीडियो कॉल किया. वीडियो कॉल में वह काफी भावुक था. रोते हुए बेटे ने बताया कि ससुराल पक्ष के सभी लोग उसे प्रताड़ित कर रहे हैं. 4 साल के बेटे से दूरी बर्दाश्त नहीं हो रही. पत्नी हमेशा झगड़ा करती है और उसके भाई और नाते रिश्तेदार मुझे धमकाते हैं. इसलिए जीने का कोई शौक नहीं है." बेटे की बात सुनकर मां वीडियो कॉल पर बेटे को समझाती रही. ऐसा नहीं करने की विनती करती रही, लेकिन बेटे ने फांसी का फंदा बनाया और पंखे से झूल गया. वीडियो कॉल के जरिए मां यह पूरा वाक्या लाइव देख रही थी.

मां ने पुलिस में की शिकायत: बेटे को वीडियो कॉल के जरिए अपनी आंखों के सामने तड़पता और दम तोड़ता देखने वाली मां ने इसकी शिकायत बांकीमोंगरा थाने में की है. पीड़ित मां ने घटना के दिन हुए पूरे वाक्ये को पुलिस को बताया और बेटे के ससुराल वालों पर कार्रवाई की मांग की.

"युवक की खुदकुशी के मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है. मामले में हर पहलू की जांच की जा रही है. मृतक की मां ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की विस्तृत जांच की जाएगी. नियमों के अनुसार उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.- प्रमोद डनसेना, टीआई, बांकीमोंगरा थाना

पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. सूत्रों से इस बात का भी पता चला है कि घटना के वक्त मृतक शराब के नशे में था. हालांकि पीएम रिपोर्ट आ जाने के बाद ही इन सभी बातों की पुष्टि हो सकेगी.

कांकेर में बीएसएफ जवान का मिला शव, सिर पर गोली के निशान, खुदकुशी की आशंका - Kanker Naxal operation
कवर्धा में डबल सुसाइड केस: पति की मौत के बाद सदमे में पत्नी ने की खुदकुशी, पूरे गांव में मातम - Double suicide case in Kawardha
मां और बेटी की एक ही फंदे पर लटकी मिली लाश, सालभर पहले भाई ने की थी खुदकुशी - MOTHER DAUGHTER DEAD BODY FOUND
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.