बलरामपुर: सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले के सामरी थानाक्षेत्र के भुताही मोड़ सीएएफ कैंप में बड़ी दुर्घटना हुई है. यहां सीएएफ कैंप में एक जवान ने इंसास राइफल से अपने ही साथियों पर फायरिंग कर दी है. इस घटना में 2 जवानों की मौत हुई है. 2 अन्य जवान घायल हैं.
फायरिंग से कैंप में मची अफरा तफरी: गोलीबारी की इस घटना में एक जवान की मौत गोली लगने से मौके पर हो गई. गोलीबारी की घटना को देखकर शॉक लगने से एक जवान की मौत हो गई. दो और जवान घायल हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर किया गया है. सरगुजा रेंज के आईजी अंकित गर्ग ने इस केस में और जानकारी दी है.
"बलरामपुर के भूताही मोड़ क्षेत्र में सीएएफ की 11 वीं बटालियन की बी कंपनी के शिविर में सुबह करीब 11 बजे फायरिंग की घटना हुई. आरक्षक अजय सिदार ने अपने सर्विस हथियार इंसास रायफल से अपने सहयोगियों पर गोली चलाई. इस घटना में आरक्षक रुपेश पटेल की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक अन्य कांस्टेबल संदीप पांडे ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया. घटना की वजहों का पता लगाया जा रहा है और आरोपी आरक्षक अजय सिदार को हिरासत में ले लिया गया है": अंकित गर्ग, आईजी, सरगुजा रेंज
बलरामपुर सीएएफ कैंप की घटना: बलरामपुर जिले के एडिशनल एसपी शैलेन्द्र पांडेय ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि "सामरी थाना क्षेत्र में सीएएफ की कंपनी है. वहां सीएएफ के एक जवान ने इंसास राइफल से गोलियां चलाई, जिसमें एक जवान की मौके पर मौत हो गई जबकि घटना को देखकर शॉक लगने के चलते एक और जवान की मौत हो गई. 2 अन्य जवान घायल हुए हैं. घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है."
आरोपी जवान गिरफ्तार: कैंप में फायरिंग करने वाले जवान को बलरामपुर पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है. एएसपी पांडेय ने बताया कि आरोपी जवान के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है. जवान ने कैंप में अपने साथी जवानों पर फायरिंग क्यों की, फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है. जांच जारी है.
बलरामपुर छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर स्थित है. यहां पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए एक सीएएफ कैंप को स्थापित किया गया है. यह कैंप झारखंड की सीमा के करीब है.