ETV Bharat / bharat

धमतरी के बिरनासिल्ली कैंप में गलती से चली गोली, सीआरपीएफ का एक जवान जख्मी - Soldier injured in accidental fire - SOLDIER INJURED IN ACCIDENTAL FIRE

बिरनासिल्ली कैंप में जवान की बंदूक से गलती से गोली चल गई. बंदूक से निकली गोली मौके पर मौजूद दूसरे जवान को लग गई. जख्मी जवान को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है. गोली जवान के हाथ में लगी है.

SOLDIER INJURED IN ACCIDENTAL FIRE
सीआरपीएफ कैंप में गलती से चली गोली (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 5, 2024, 4:22 PM IST

धमतरी: बिरनासिल्ली के सीआरपीएफ कैंप में सोमवार को अचानक गोली चलने की आवाज से हड़कंप मच गया. कैंप में मौजूद जवान जब भागकर मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक जवान जख्मी हालत में पड़ा है. एसपी के मुताबिक कैंप में तैनात जवान अपने एलएमजी हथियार की सफाई कर रहा था. सफाई के दौरान ही जवान की एलएमजी गन से गोली फायर हो गई. बंदूक से चली गोली गलती से वहां मौजूद दूसरे जवान को जा लगी. हादसे में एक जवान जख्मी हो गया.

गलती से चली गोली (ETV Bharat)

कैंप में गलती से चली गोली, एक जवान जख्मी: घायल जवान को आनन फानन में रायपुर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. पुलिस के मुताबिक घायल जवान का नाम हवलदार श्यामबीर है. जवान के हाथ में गोली लगी है. पुलिस के मुताबिक जवान की हालत बेहतर है. घायल जवान के इलाज में कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए उसे रायपुर रेफर किया गया है. कैंप में गलती से गोली चलने की घटना की पुष्टि खुद एसपी ने की है.

बिरनासिल्ली कैंप में आज सुबह के वक्त रुटीन वर्क के दौरान जवान अपनी एलएमजी बंदूक की सफाई कर रहा था. सफाई के दौरान गलती से गोली चल गई. घायल जवान के हाथ में गोली लगी है. जवान को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है. पूरी घटना की जांच के लिए अब सीआरपीएफ कोर्ट ऑफ इंक्वायरी करेगी. - आंजनेय वार्ष्णेय, एसपी, धमतरी

हादसे की जांच सीआरपीएफ कोर्ट ऑफ इंक्वायरी करेगी: एसपी के मुताबिक बिरनासिल्ली कैंप में चली गोली की जांच खुद सीआरपीएफ करेगी. जांच में ये पता चल पाएगा कि जवान की बंदूक से आखिर गोली कैसे चली. घायल जवान का फिलहाल रायपुर में इलाज जारी है. डॉक्टरों की निगरानी में हवलदार श्यामबीर को रखा गया है.

सुकमा में CRPF जवान ने साथी जवानों पर चलाई गोली, 4 की मौत, हिरासत में आरोपी
Firing in Sitamarhi SSB Camp: आपसी विवाद में एसएसबी जवान ने साथी को मारी गोली.. गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
रायपुरः CAF कैंप में फायरिंग पर सीएम बघेल ने जताई चिंता

धमतरी: बिरनासिल्ली के सीआरपीएफ कैंप में सोमवार को अचानक गोली चलने की आवाज से हड़कंप मच गया. कैंप में मौजूद जवान जब भागकर मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक जवान जख्मी हालत में पड़ा है. एसपी के मुताबिक कैंप में तैनात जवान अपने एलएमजी हथियार की सफाई कर रहा था. सफाई के दौरान ही जवान की एलएमजी गन से गोली फायर हो गई. बंदूक से चली गोली गलती से वहां मौजूद दूसरे जवान को जा लगी. हादसे में एक जवान जख्मी हो गया.

गलती से चली गोली (ETV Bharat)

कैंप में गलती से चली गोली, एक जवान जख्मी: घायल जवान को आनन फानन में रायपुर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. पुलिस के मुताबिक घायल जवान का नाम हवलदार श्यामबीर है. जवान के हाथ में गोली लगी है. पुलिस के मुताबिक जवान की हालत बेहतर है. घायल जवान के इलाज में कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए उसे रायपुर रेफर किया गया है. कैंप में गलती से गोली चलने की घटना की पुष्टि खुद एसपी ने की है.

बिरनासिल्ली कैंप में आज सुबह के वक्त रुटीन वर्क के दौरान जवान अपनी एलएमजी बंदूक की सफाई कर रहा था. सफाई के दौरान गलती से गोली चल गई. घायल जवान के हाथ में गोली लगी है. जवान को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है. पूरी घटना की जांच के लिए अब सीआरपीएफ कोर्ट ऑफ इंक्वायरी करेगी. - आंजनेय वार्ष्णेय, एसपी, धमतरी

हादसे की जांच सीआरपीएफ कोर्ट ऑफ इंक्वायरी करेगी: एसपी के मुताबिक बिरनासिल्ली कैंप में चली गोली की जांच खुद सीआरपीएफ करेगी. जांच में ये पता चल पाएगा कि जवान की बंदूक से आखिर गोली कैसे चली. घायल जवान का फिलहाल रायपुर में इलाज जारी है. डॉक्टरों की निगरानी में हवलदार श्यामबीर को रखा गया है.

सुकमा में CRPF जवान ने साथी जवानों पर चलाई गोली, 4 की मौत, हिरासत में आरोपी
Firing in Sitamarhi SSB Camp: आपसी विवाद में एसएसबी जवान ने साथी को मारी गोली.. गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
रायपुरः CAF कैंप में फायरिंग पर सीएम बघेल ने जताई चिंता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.