ETV Bharat / bharat

यूट्यूब से होगी 8 लाख की कमाई, BJP सरकार दे रही मौका, सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर्स भी होंगे मालामाल - Social Media Influencers

How To Earn 8 Lakh Rupees From YouTube: उत्तर प्रदेश डिजिटल मीडिया नीति 2024 को मंजूरी मिल गई है. इस नीति के लागू होने के साथ ही यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर्स की होगी मोटी कमाई.

यूट्यूब
यूट्यूब (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 28, 2024, 5:27 PM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने 'उत्तर प्रदेश डिजिटल मीडिया नीति 2024' को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत सरकार ने उन सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर्स को सूचीबद्ध करने का निर्णय लिया है, जो यूपी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को बढ़ावा देने के लिए राज्य के विज्ञापन प्राप्त करेंगे.

सरकारी योजनाओं, पहलों और परियोजनाओं को साझा करने वालों को प्रोत्साहित किया जाएगा और इन इंफ्लुएंशर्स को विज्ञापन दिए जाएंगे. इन नीति के लागू होने के बाद इन्फ्लुएंसर 8 लाख रुपये तक कमा सकते हैं.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक सूचना विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे कि एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर यूपी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में कंटेंट/ट्वीट/वीडियो/पोस्ट/रील बनाने और प्रदर्शित करने के लिए एजेंसियों/फर्मों को विज्ञापन देने के लिए सूचीबद्ध करने का निर्णय लिया है.

चार कैटरी में सूचीबद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स
सब्सक्राइबर और फॉलोअर्स की संख्या के हिसाब से विभाग ने कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स, एजेंसियों और फर्मों को चार कैटेगरी में सूचीबद्ध किया है. इन कैटेगरीज के आधार पर उन्हें प्रमोशनल एक्टिविटीज के लिए पेमेंट किया जाएगा.

कितने मिलेंगे पैसे?
इन इंफ्लुएंशर्स को एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उनके अकाउंट के लिए अधिकतम 5 लाख, 4 लाख, 3 लाख और 2 लाख का भुगतान किया जाएगा. वहीं, यूट्यूब वीडियो, शॉर्ट्स और पॉडकास्ट के लिए इन चार कैटेगरी के इंफ्लुएंशर्स प्रति माह 8 लाख, 7 लाख, 6 लाख और 4 लाख रुपये तक कमा सकते हैं.

सोशल मीडिया नीति का उद्देश्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कंटेंट को विनियमित करना है. इसमें आपत्तिजनक सोशल मीडिया कंटेंट को संबोधित करने के लिए दिशा-निर्देश भी शामिल हैं.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार नई नीति में राष्ट्र-विरोधी कंटेंट को एक गंभीर अपराध माना जाएगा, जिसके लिए तीन साल से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है. मानहानिकारक और अश्लील कंटेंट भी दंडनीय होगा.

यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं?
अगर आप भी यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते हैं तो जल्द ही अपना यूट्यूब चैनल बनाएं. यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको बहुत लंबी प्रक्रिया पूरी करने की जरूरत नहीं है. अगर आपके पास जीमेल या जिसे गूगल अकाउंट भी कहते हैं, तो आप यूट्यूब पर अपना अकाउंट बना सकते हैं.

यूट्यूब अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले यूट्यूब डाट कॉम ओपन करें. इसके बाद ऊपर की तरफ दाईं ओर साइन इन के ऑप्शन पर क्लिक करें.अब गूगल अकाउंट खुलेगा. यहां अपनी आईडी और पासवर्ड के साथ साइन इन करें. साइन इन करने के साथ ही अपका यूट्यूब पेज खुल कर आ जाएगा.

यहां पर आपको ऊपर में कस्टमाइज चैनल और मैनेज वीडियो सहित दो ऑप्शन मिलेंगे. साथ ही ऊपर में एक छोटा-सा कैमरे का आइकन होगा. इस आइकन पर क्लिक करके आप वीडियो को अपलोड कर सकते हैं या फिर अपने मोबाइल कैमरे से वीडियो सीधे शूट भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- देश की सबसे महंगी ट्रेन! 5 स्टार होटल और मिनी बार जैसी सुविधाएं, टिकट खरीदने में कम पड़ जाएगी सैलरी

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने 'उत्तर प्रदेश डिजिटल मीडिया नीति 2024' को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत सरकार ने उन सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर्स को सूचीबद्ध करने का निर्णय लिया है, जो यूपी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को बढ़ावा देने के लिए राज्य के विज्ञापन प्राप्त करेंगे.

सरकारी योजनाओं, पहलों और परियोजनाओं को साझा करने वालों को प्रोत्साहित किया जाएगा और इन इंफ्लुएंशर्स को विज्ञापन दिए जाएंगे. इन नीति के लागू होने के बाद इन्फ्लुएंसर 8 लाख रुपये तक कमा सकते हैं.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक सूचना विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे कि एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर यूपी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में कंटेंट/ट्वीट/वीडियो/पोस्ट/रील बनाने और प्रदर्शित करने के लिए एजेंसियों/फर्मों को विज्ञापन देने के लिए सूचीबद्ध करने का निर्णय लिया है.

चार कैटरी में सूचीबद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स
सब्सक्राइबर और फॉलोअर्स की संख्या के हिसाब से विभाग ने कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स, एजेंसियों और फर्मों को चार कैटेगरी में सूचीबद्ध किया है. इन कैटेगरीज के आधार पर उन्हें प्रमोशनल एक्टिविटीज के लिए पेमेंट किया जाएगा.

कितने मिलेंगे पैसे?
इन इंफ्लुएंशर्स को एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उनके अकाउंट के लिए अधिकतम 5 लाख, 4 लाख, 3 लाख और 2 लाख का भुगतान किया जाएगा. वहीं, यूट्यूब वीडियो, शॉर्ट्स और पॉडकास्ट के लिए इन चार कैटेगरी के इंफ्लुएंशर्स प्रति माह 8 लाख, 7 लाख, 6 लाख और 4 लाख रुपये तक कमा सकते हैं.

सोशल मीडिया नीति का उद्देश्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कंटेंट को विनियमित करना है. इसमें आपत्तिजनक सोशल मीडिया कंटेंट को संबोधित करने के लिए दिशा-निर्देश भी शामिल हैं.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार नई नीति में राष्ट्र-विरोधी कंटेंट को एक गंभीर अपराध माना जाएगा, जिसके लिए तीन साल से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है. मानहानिकारक और अश्लील कंटेंट भी दंडनीय होगा.

यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं?
अगर आप भी यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते हैं तो जल्द ही अपना यूट्यूब चैनल बनाएं. यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको बहुत लंबी प्रक्रिया पूरी करने की जरूरत नहीं है. अगर आपके पास जीमेल या जिसे गूगल अकाउंट भी कहते हैं, तो आप यूट्यूब पर अपना अकाउंट बना सकते हैं.

यूट्यूब अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले यूट्यूब डाट कॉम ओपन करें. इसके बाद ऊपर की तरफ दाईं ओर साइन इन के ऑप्शन पर क्लिक करें.अब गूगल अकाउंट खुलेगा. यहां अपनी आईडी और पासवर्ड के साथ साइन इन करें. साइन इन करने के साथ ही अपका यूट्यूब पेज खुल कर आ जाएगा.

यहां पर आपको ऊपर में कस्टमाइज चैनल और मैनेज वीडियो सहित दो ऑप्शन मिलेंगे. साथ ही ऊपर में एक छोटा-सा कैमरे का आइकन होगा. इस आइकन पर क्लिक करके आप वीडियो को अपलोड कर सकते हैं या फिर अपने मोबाइल कैमरे से वीडियो सीधे शूट भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- देश की सबसे महंगी ट्रेन! 5 स्टार होटल और मिनी बार जैसी सुविधाएं, टिकट खरीदने में कम पड़ जाएगी सैलरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.