कोटा. देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2024) का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास कर रही है. यह परीक्षा 26 मई को आयोजित होने वाली है और उसके लिए ऑनलाइन आवेदन 27 अप्रैल से शुरू हो गए हैं. अभ्यर्थी 7 मई तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अभी तक करीब 50000 से ज्यादा अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2024) से क्वालीफाई हुए 250284 कैंडिडेट ही इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इस परीक्षा का आयोजन भारत के 222 शहरों में किया जा रहा है. इसके अलावा विदेशी अभ्यर्थियों को भी परीक्षा देने की छूट दी गई है. सभी अभ्यर्थियों को आईआईटी मद्रास ने तीन विदेशी शहरों में भी परीक्षा देने की सुविधा दी है. इसमें नेपाल के काठमांडू, यूनाइटेड अरब अमीरात के अबू धाबी और दुबई शहर शामिल हैं. ऐसे में अभ्यर्थी देश-विदेश के 225 शहरों में इस परीक्षा को दे सकेंगे. कैंडिडेट को ऑनलाइन आवेदन के साथ ही परीक्षा शहर चुनना होगा. वे परीक्षा केंद्र के चयन में 8 शहरों को चुन सकता है.
इंफॉर्मेशन ब्रोशर में इनकार, बाद में बदली पॉलिसी : देव शर्मा ने बताया कि आईआईटी मद्रास ने पहले इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी करने के साथ ही यह घोषणा की थी कि किसी भी विदेशी शहर में इस परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा. हालांकि, अब ऑनलाइन आवेदन के समय आईआईटी मद्रास ने तीन विदेशी शहरों में परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थियों को अनुमति दी है. बता दें कि जेईई एडवांस्ड के जरिए देशभर की 23 आईआईटी की 17500 से ज्यादा सीटों पर प्रवेश मिलेगा.