ETV Bharat / bharat

मुझे 8वीं बार शनिवार को काटेगी नागिन; फतेहपुर के विकास द्विवेदी की भविष्यवाणी - Snake Revenge Fatehpur Youth

2 जून को पहली बार विकास को सांप ने काटा था. दूसरी बार जब वह बाथरूम में नहा रहा था, तब एक काले रंग के सांप ने उसे फिर से काटा. विकास का कहना है कि उसकी जान को सांप ने खतरे में डाल दिया है. विकास ने जिला प्रशासन और समाजसेवी संगठनों से मदद की गुहार लगाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 13, 2024, 3:33 PM IST

Updated : Jul 13, 2024, 5:11 PM IST

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के सौंरा गांव के रहने वाले 24 वर्षीय विकास द्विवेदी के साथ अजब घटना हो रही है. एक सांप उसे 40 दिन में 7 बार काट चुका है. हर बार वह बच जाता है. अब विकास द्विवेदी ने नई भविष्यवाणी की है. उसने बताया कि उसे सपने में फिर से सांप आया था. उसने कहा है कि वह शनिवार को फिर से उसे डसेगा. हालांकि, ये शनिवार आज वाला होगा या अगला, इसके बारे में उसने कुछ नहीं बताया.

विकास द्विवेदी ने बताया कि 2 जून को पहली बार उसे सांप ने काटा था. दूसरी बार जब वह बाथरूम में नहा रहा था, तब एक काले रंग के सांप ने उसे फिर से काटा. उसने सांप को पकड़कर बाहर निकाला, लेकिन नहीं निकाल सका. विकास का कहना है कि उसकी जान को सांप ने खतरे में डाल दिया है. विकास ने जिला प्रशासन और समाजसेवी संगठनों से मदद की गुहार लगाई है.

फतेहपुर के विकास ने बताई पूरी कहानी. (वीडियो क्रेडिट; Etv Bharat)

सीएमओ ने घटना की जांच के लिए बनाई टीम: वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमओ राजीन नयन ने डिप्टी सीएमओ, एडिशनल सीएमओ और फिजीशियन की एक टीम बनाई है, जो विकास द्विवेदी की स्थिति की हर पल जांच करेगी. सीएमओ ने एक विशेष जांच टीम का गठन किया है जो इस असामान्य घटना के पीछे के कारणों का पता लगाएगी.

सांप बार-बार विकास को क्यों काट रहा, टीम करेगी जांच: अब सभी की निगाहें जांच टीम की रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो यह बताएगी कि आखिर यह घटनाएं क्यों हो रही हैं. सांप बार-बार विकास को ही क्यों काट रहा है. इसकी क्या वजह है. विकास द्विवेदी की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जा सकती है.

विकास का इलाज करने वाले डॉक्टर से भी होगी पूछताछ: सीएमओ डॉ. राजीव नयन गिरी ने बताया कि जांच के लिए मेडिकल बोर्ड बनाया गया है. युवक के शरीर के कट्स मार्क देखे जाएंगे. साथ ही युवक का इलाज करने वाले डॉक्टर से भी पूंछतांछ की जाएगी. इस पर भी ध्यान दिया जाएगा कि एक प्राइवेट अस्पताल में ही क्यों हर बार इलाज कराने जाता है.

जांच टीम में कौन-कौन: सारे बिंदुओं को जांच में शामिल किया जाएगा. सीएमओ डॉ. राजीव नयन गिरी ने बताया कि मेडिकल जांच टीम में एसीएमओ डॉ. इस्तियाक, डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेंद्र वर्मा और जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. एनके सक्सेना को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ेंः युवक के पीछे पड़ी नागिन; 40 दिन में 7 बार डसा, सपने में बोली- 9 बार काटूंगी, बचोगे नहीं

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के सौंरा गांव के रहने वाले 24 वर्षीय विकास द्विवेदी के साथ अजब घटना हो रही है. एक सांप उसे 40 दिन में 7 बार काट चुका है. हर बार वह बच जाता है. अब विकास द्विवेदी ने नई भविष्यवाणी की है. उसने बताया कि उसे सपने में फिर से सांप आया था. उसने कहा है कि वह शनिवार को फिर से उसे डसेगा. हालांकि, ये शनिवार आज वाला होगा या अगला, इसके बारे में उसने कुछ नहीं बताया.

विकास द्विवेदी ने बताया कि 2 जून को पहली बार उसे सांप ने काटा था. दूसरी बार जब वह बाथरूम में नहा रहा था, तब एक काले रंग के सांप ने उसे फिर से काटा. उसने सांप को पकड़कर बाहर निकाला, लेकिन नहीं निकाल सका. विकास का कहना है कि उसकी जान को सांप ने खतरे में डाल दिया है. विकास ने जिला प्रशासन और समाजसेवी संगठनों से मदद की गुहार लगाई है.

फतेहपुर के विकास ने बताई पूरी कहानी. (वीडियो क्रेडिट; Etv Bharat)

सीएमओ ने घटना की जांच के लिए बनाई टीम: वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमओ राजीन नयन ने डिप्टी सीएमओ, एडिशनल सीएमओ और फिजीशियन की एक टीम बनाई है, जो विकास द्विवेदी की स्थिति की हर पल जांच करेगी. सीएमओ ने एक विशेष जांच टीम का गठन किया है जो इस असामान्य घटना के पीछे के कारणों का पता लगाएगी.

सांप बार-बार विकास को क्यों काट रहा, टीम करेगी जांच: अब सभी की निगाहें जांच टीम की रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो यह बताएगी कि आखिर यह घटनाएं क्यों हो रही हैं. सांप बार-बार विकास को ही क्यों काट रहा है. इसकी क्या वजह है. विकास द्विवेदी की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जा सकती है.

विकास का इलाज करने वाले डॉक्टर से भी होगी पूछताछ: सीएमओ डॉ. राजीव नयन गिरी ने बताया कि जांच के लिए मेडिकल बोर्ड बनाया गया है. युवक के शरीर के कट्स मार्क देखे जाएंगे. साथ ही युवक का इलाज करने वाले डॉक्टर से भी पूंछतांछ की जाएगी. इस पर भी ध्यान दिया जाएगा कि एक प्राइवेट अस्पताल में ही क्यों हर बार इलाज कराने जाता है.

जांच टीम में कौन-कौन: सारे बिंदुओं को जांच में शामिल किया जाएगा. सीएमओ डॉ. राजीव नयन गिरी ने बताया कि मेडिकल जांच टीम में एसीएमओ डॉ. इस्तियाक, डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेंद्र वर्मा और जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. एनके सक्सेना को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ेंः युवक के पीछे पड़ी नागिन; 40 दिन में 7 बार डसा, सपने में बोली- 9 बार काटूंगी, बचोगे नहीं

Last Updated : Jul 13, 2024, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.