ETV Bharat / bharat

तपती गर्मी में कहीं ब्लास्ट ना हो जाए आपका मोबाइल फोन, इन बातों का रखें ध्यान - Smart Phone Overheating Issue - SMART PHONE OVERHEATING ISSUE

Smart Phone Overheating Issue: इस भीषण गर्मी के मौसम में लोगों को अकसर मोबाइल फोन के हीट होने की समस्या का सामना करना पड़ता है. जिसके चलते स्मार्टफोन ओवर हीटिंग के चलते एकदम गर्म हो जाता है. कई मामले तो ऐसे भी सामने आए हैं. जब मोबाइल फोन ब्लास्ट हो गया. अगर मोबाइल हीटिंग की समस्या से परेशान हैं, तो यहां जानें फोन को ठंडा करने के टिप्स.

Smart Phone Overheating Issue
Smart Phone Overheating Issue (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 14, 2024, 11:12 AM IST

Updated : Jun 14, 2024, 11:24 AM IST

चंडीगढ़: उत्तर भारत समेत हरियाणा में इन दिनों गर्मी का प्रकोप जारी है. वीरवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान फरीदाबाद में 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गर्मी और हीटवेव से लोगों समेत जानवरों तक का हाल बेहाल है. कई चीजें ऐसी भी हैं गर्मी में जिनकी वजह से आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है. अक्सर गर्मी में आपका मोबाइल फोन गर्म हो जाता है. अगर फोन ओवरहीट हो जाता है, तो वो काम करना बंद कर देता है.

मोबाइल को ओवरहीट से बचाएं: इस खबर में जानते हैं कि किन बातों का ध्यान रखकर आप अपने स्मार्टफोन को गर्मी और हीट से बचा सकते हैं. एक छोटी सी गलती से आपका स्मार्ट फोन ब्लास्ट हो सकता है. अगर फोन को धूप में ज्यादा देर तक छोड़ देते हैं, तो वो खराब हो सकता है. नहीं तो उसकी परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ में गिरावट हो सकती है. गर्मी में कुछ बातों का ध्यान रखकर आप अपने मोबाइल यानी स्मार्टफोन को खराब होने से बचा सकते हैं.

डायरेक्ट सनलाइट से बचाएं: मोबाइल फोन को धूप में ज्यादा इस्तेमाल ना करें, ना ही स्मार्टफोन को धूप में रखें. कोशिश करें कि फोन की ब्राइटनेस कम हो या फिर फोन का इस्तेमाल किसी छाया वाली जगह पर करें. मोबाइल फोन पर सीधी धूप पड़ने से वो जल्दी गर्म होता है. जिसके चलते फोन ब्लास्ट भी हो सकता है.

Smart Phone Overheating Issue
इन बातों का रखें ध्यान (Etv Bharat)

चार्जिंग करते वक्त रहें अलर्ट: आजकल मोबाइल फोन में फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिल रही है. इससे फोन जल्द चार्ज होने के साथ गर्म भी होता है. ऐसे में चार्जिंग के वक्त मोबाइल के कवर को हटा दें, जिससे डिवाइस का तापमान थोड़ा कम हो सकता है. चार्जिंग के वक्त मोबाइल फोन का इस्तेमाल ना करें.

ज्यादा गर्मी में वीडियो गेम्स ना खेलें: गर्मी में वीडियो गेम्स नहीं खेलने चाहिए. वीडियो गेम्स खेलते वक्त मोबाइल फोन ज्यादा हीट होता है. जिसका फोन पर बुरा असर पड़ता है. अगर आपने गेम्स खेलते वक्त फोन को चार्जिंग पर लगाया हुआ है तो ये बम की तरह फट सकती है.

हमेशा ओरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल करें: एक स्मार्टफोन को उसके ओरिजिनल चार्जर से चार्ज करना चाहिए, यानी जो उसके साथ बॉक्स में आता है, या फिर उस चार्जर से जो फोन के वॉट को सपोर्ट करता है. लोकल चार्जर से फोन में खराबी आ सकती है. जो आपके फोन के लिए खतरनाक हो सकता है.

ब्राइटनेस को ऑटो पर रखें: ज्यादा गर्मी होने पर फोन को इस्तेमाल ना करें. इस दौरान ब्राइटनेस भी कम रखें. ज्यादा ब्राइटनेस फोन का तापमान तेजी से बढ़ाती है. आप मोबाइल को स्विच ऑफ भी कर सकते हैं.

इंटरनेट और ब्लूटूथ बंद कर दें: यदि आपको जरूरत नहीं है, तो इंटरनेट कनेक्शन, हॉटस्पॉट या ब्लूटूथ को बंद रखें. इससे फोन के गर्म होने की संभावना बढ़ जाती हैं. इसके अलावा फोन में बैकग्राउंड एप खुली रहती है. जो बैटरी का इस्तेमाल करती रहती है. उन्हें भी बंद कर दें.

ये भी पढ़ें- मोबाइन फोन में क्यों लगाए जाते हैं 2 माइक्रोफोन? क्या होता है इनका काम? गारंटी से नहीं जानते होंगे आप - Mobile Microphone

चंडीगढ़: उत्तर भारत समेत हरियाणा में इन दिनों गर्मी का प्रकोप जारी है. वीरवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान फरीदाबाद में 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गर्मी और हीटवेव से लोगों समेत जानवरों तक का हाल बेहाल है. कई चीजें ऐसी भी हैं गर्मी में जिनकी वजह से आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है. अक्सर गर्मी में आपका मोबाइल फोन गर्म हो जाता है. अगर फोन ओवरहीट हो जाता है, तो वो काम करना बंद कर देता है.

मोबाइल को ओवरहीट से बचाएं: इस खबर में जानते हैं कि किन बातों का ध्यान रखकर आप अपने स्मार्टफोन को गर्मी और हीट से बचा सकते हैं. एक छोटी सी गलती से आपका स्मार्ट फोन ब्लास्ट हो सकता है. अगर फोन को धूप में ज्यादा देर तक छोड़ देते हैं, तो वो खराब हो सकता है. नहीं तो उसकी परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ में गिरावट हो सकती है. गर्मी में कुछ बातों का ध्यान रखकर आप अपने मोबाइल यानी स्मार्टफोन को खराब होने से बचा सकते हैं.

डायरेक्ट सनलाइट से बचाएं: मोबाइल फोन को धूप में ज्यादा इस्तेमाल ना करें, ना ही स्मार्टफोन को धूप में रखें. कोशिश करें कि फोन की ब्राइटनेस कम हो या फिर फोन का इस्तेमाल किसी छाया वाली जगह पर करें. मोबाइल फोन पर सीधी धूप पड़ने से वो जल्दी गर्म होता है. जिसके चलते फोन ब्लास्ट भी हो सकता है.

Smart Phone Overheating Issue
इन बातों का रखें ध्यान (Etv Bharat)

चार्जिंग करते वक्त रहें अलर्ट: आजकल मोबाइल फोन में फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिल रही है. इससे फोन जल्द चार्ज होने के साथ गर्म भी होता है. ऐसे में चार्जिंग के वक्त मोबाइल के कवर को हटा दें, जिससे डिवाइस का तापमान थोड़ा कम हो सकता है. चार्जिंग के वक्त मोबाइल फोन का इस्तेमाल ना करें.

ज्यादा गर्मी में वीडियो गेम्स ना खेलें: गर्मी में वीडियो गेम्स नहीं खेलने चाहिए. वीडियो गेम्स खेलते वक्त मोबाइल फोन ज्यादा हीट होता है. जिसका फोन पर बुरा असर पड़ता है. अगर आपने गेम्स खेलते वक्त फोन को चार्जिंग पर लगाया हुआ है तो ये बम की तरह फट सकती है.

हमेशा ओरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल करें: एक स्मार्टफोन को उसके ओरिजिनल चार्जर से चार्ज करना चाहिए, यानी जो उसके साथ बॉक्स में आता है, या फिर उस चार्जर से जो फोन के वॉट को सपोर्ट करता है. लोकल चार्जर से फोन में खराबी आ सकती है. जो आपके फोन के लिए खतरनाक हो सकता है.

ब्राइटनेस को ऑटो पर रखें: ज्यादा गर्मी होने पर फोन को इस्तेमाल ना करें. इस दौरान ब्राइटनेस भी कम रखें. ज्यादा ब्राइटनेस फोन का तापमान तेजी से बढ़ाती है. आप मोबाइल को स्विच ऑफ भी कर सकते हैं.

इंटरनेट और ब्लूटूथ बंद कर दें: यदि आपको जरूरत नहीं है, तो इंटरनेट कनेक्शन, हॉटस्पॉट या ब्लूटूथ को बंद रखें. इससे फोन के गर्म होने की संभावना बढ़ जाती हैं. इसके अलावा फोन में बैकग्राउंड एप खुली रहती है. जो बैटरी का इस्तेमाल करती रहती है. उन्हें भी बंद कर दें.

ये भी पढ़ें- मोबाइन फोन में क्यों लगाए जाते हैं 2 माइक्रोफोन? क्या होता है इनका काम? गारंटी से नहीं जानते होंगे आप - Mobile Microphone

Last Updated : Jun 14, 2024, 11:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.