ETV Bharat / bharat

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर तोड़कर ट्रक से टकराई स्लीपर बस, 4 लोगों की मौत, 30 घायल, - kannauj accident - KANNAUJ ACCIDENT

कन्नौज में मंगलवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. गोरखपुर से दिल्ली जा रही स्लीपर बस लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर ट्रक से टकरा गई. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

्िेपप
ेि्प
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 23, 2024, 9:50 AM IST

Updated : Apr 23, 2024, 10:01 AM IST

KANNAUJ ACCIDENT

कन्नौज : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर मंगलवार की सुबह आलू लदे ट्रक और स्लीपर बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं 30 से अधिक लोग घायल हो गए. बस गोरखपुर से दिल्ली जा रही थी. घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. इनमें कुछ ही हालत गंभीर बताई जा रही है.

हादसा जिले के ठठिया थाने के पिपरौली गांव के पास हुआ. एक स्लीपर बस गोरखपुर से यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही थी. इस दौरान लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर किमी संख्या 208 पर बस डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी तरफ पहुंच गई. इस दौरान सामने से आ रहे आलू लदे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. कुछ ही देर में मौके पर एएसपी संसार सिंह टीम के साथ पहुंच गए.

यूपीडा की टीम भी आ गई. घायलों को बस से बाहर निकालकर उन्हें तिर्वा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया. मेडिकल कालेज के सीएमएस डॉ. दिलीप सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में हादसे में घायल 34 लोगों को लाया गया था. इनमें चार की मौत हो चुकी है, जबकि अन्य का इलाज चल रहा है. वहीं चर्चा है कि चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ.

यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी की बिसरा रिपोर्ट आई, जेल में हार्ट अटैक से ही हुई थी मौत

KANNAUJ ACCIDENT

कन्नौज : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर मंगलवार की सुबह आलू लदे ट्रक और स्लीपर बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं 30 से अधिक लोग घायल हो गए. बस गोरखपुर से दिल्ली जा रही थी. घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. इनमें कुछ ही हालत गंभीर बताई जा रही है.

हादसा जिले के ठठिया थाने के पिपरौली गांव के पास हुआ. एक स्लीपर बस गोरखपुर से यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही थी. इस दौरान लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर किमी संख्या 208 पर बस डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी तरफ पहुंच गई. इस दौरान सामने से आ रहे आलू लदे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. कुछ ही देर में मौके पर एएसपी संसार सिंह टीम के साथ पहुंच गए.

यूपीडा की टीम भी आ गई. घायलों को बस से बाहर निकालकर उन्हें तिर्वा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया. मेडिकल कालेज के सीएमएस डॉ. दिलीप सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में हादसे में घायल 34 लोगों को लाया गया था. इनमें चार की मौत हो चुकी है, जबकि अन्य का इलाज चल रहा है. वहीं चर्चा है कि चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ.

यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी की बिसरा रिपोर्ट आई, जेल में हार्ट अटैक से ही हुई थी मौत

Last Updated : Apr 23, 2024, 10:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.