ETV Bharat / bharat

3 साल के बेटे को लेकर चीला नहर में कुदा दी थी कार, 2 साल बाद ऐसे मिला आत्महत्या करने वाले का कंकाल - car found with male skeleton

तीन साल के बेटे के साथ आत्महत्या करने वाले शख्स का कंकाल आज सोमवार 27 मई को करीब दो साल बाद मिला है. व्यक्ति ने करीब दो साल पहले अपने तीन साल के साथ के बेटे को साथ लेकर आत्महत्या की थी. पुलिस को बेटे का शव तो मिल गया था, लेकिन पिता और कार का कुछ पता नहीं चल पाया था.

rishikesh
कार की चीला नहर के बाहर निकालती हुई एसडीआरएफ की टीम. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 27, 2024, 12:51 PM IST

Updated : May 27, 2024, 2:15 PM IST

ऋषिकेश: दो साल पहले चीला नहर में कार सहित गिरे व्यक्ति का कंकाल आज मिल गया है. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम शव मिलने की उम्मीद छोड़ चुकी थी. हालांकि कार सवार व्यक्ति के बेटे की लाश घटना के कुछ समय बाद ही मिल गई थी, लेकिन व्यक्ति और उसकी कार का कुछ पता नहीं चल पाया था.

पुलिस के मुताबिक दो अप्रैल 2022 को चीला शक्ति नहर में गंगानगर ऋषिकेश निवासी अर्चित बंसल (32 वर्ष) अपने पुत्र तीन वर्षीय राघव बंसल के साथ नहर में कार सहित डूब गया था. घटना के बाद राघव बंसल का शव बरामद हो गया था, लेकिन अर्चित बंसल का काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया था, जिसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया था.

वहीं, सोमवार को मरम्मत के लिए चीला शक्ति नहर को बंद किया गया था. जिससे नहर का पानी सूख गया है. सूखी नहर में सोमवार सुबह लोगों को कार नजर आई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला. कार के भीतर मानव कंकाल भी बरामद हुआ है. मानव कंकाल की शिनाख्त गंगानगर ऋषिकेश निवासी अर्चित बंसल (32 वर्ष) के रूप में हुई.

एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि चीला शक्ति नहर में कार से बरामद हुए मानव कंकाल को आवश्यक जांच के लिए पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें--

ऋषिकेश: दो साल पहले चीला नहर में कार सहित गिरे व्यक्ति का कंकाल आज मिल गया है. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम शव मिलने की उम्मीद छोड़ चुकी थी. हालांकि कार सवार व्यक्ति के बेटे की लाश घटना के कुछ समय बाद ही मिल गई थी, लेकिन व्यक्ति और उसकी कार का कुछ पता नहीं चल पाया था.

पुलिस के मुताबिक दो अप्रैल 2022 को चीला शक्ति नहर में गंगानगर ऋषिकेश निवासी अर्चित बंसल (32 वर्ष) अपने पुत्र तीन वर्षीय राघव बंसल के साथ नहर में कार सहित डूब गया था. घटना के बाद राघव बंसल का शव बरामद हो गया था, लेकिन अर्चित बंसल का काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया था, जिसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया था.

वहीं, सोमवार को मरम्मत के लिए चीला शक्ति नहर को बंद किया गया था. जिससे नहर का पानी सूख गया है. सूखी नहर में सोमवार सुबह लोगों को कार नजर आई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला. कार के भीतर मानव कंकाल भी बरामद हुआ है. मानव कंकाल की शिनाख्त गंगानगर ऋषिकेश निवासी अर्चित बंसल (32 वर्ष) के रूप में हुई.

एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि चीला शक्ति नहर में कार से बरामद हुए मानव कंकाल को आवश्यक जांच के लिए पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें--

Last Updated : May 27, 2024, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.