ऋषिकेश: दो साल पहले चीला नहर में कार सहित गिरे व्यक्ति का कंकाल आज मिल गया है. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम शव मिलने की उम्मीद छोड़ चुकी थी. हालांकि कार सवार व्यक्ति के बेटे की लाश घटना के कुछ समय बाद ही मिल गई थी, लेकिन व्यक्ति और उसकी कार का कुछ पता नहीं चल पाया था.
पुलिस के मुताबिक दो अप्रैल 2022 को चीला शक्ति नहर में गंगानगर ऋषिकेश निवासी अर्चित बंसल (32 वर्ष) अपने पुत्र तीन वर्षीय राघव बंसल के साथ नहर में कार सहित डूब गया था. घटना के बाद राघव बंसल का शव बरामद हो गया था, लेकिन अर्चित बंसल का काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया था, जिसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया था.
वहीं, सोमवार को मरम्मत के लिए चीला शक्ति नहर को बंद किया गया था. जिससे नहर का पानी सूख गया है. सूखी नहर में सोमवार सुबह लोगों को कार नजर आई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला. कार के भीतर मानव कंकाल भी बरामद हुआ है. मानव कंकाल की शिनाख्त गंगानगर ऋषिकेश निवासी अर्चित बंसल (32 वर्ष) के रूप में हुई.
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि चीला शक्ति नहर में कार से बरामद हुए मानव कंकाल को आवश्यक जांच के लिए पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें--