सिंगरौली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एकदिवसीय दौरे पर एमपी के सिंगरौली पहुंचे. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जिले के मुख्यालय स्थित बैढ़न में सामुदायिक भवन में प्रबुद्ध सम्मेलन में हिस्सा लिया. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ''सभी के सहयोग से 2047 तक भारत का नारा पूरा होगा और भारत विकसित होकर खड़ा होगा. फिर एक बार मोदी सरकार के मंत्र के साथ देश की जनता भारतीय जनता पार्टी की 400 सीटों के साथ सरकार बनाएगी. जिस तरह से राम मंदिर, धारा 370 एवं तीन तलाक के मुद्दे पर भाजपा की सरकार ने काम किया है और सैकड़ो साल पुराने इंतजार को खत्म करने का काम किया है इससे जनता समझ चुकी है मोदी जो बोलते हैं वह करके दिखाते हैं.''
अब की बार 400 पार का दिया नारा
सिंगरौली पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ''जिस तरह से मोदी सरकार ने काम किया है इस बार देश की जनता 400 से ज्यादा सीट जीताने का काम करेगी और एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी. सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास मंत्र के साथ भारतीय जनता पार्टी सभी वर्ग को लेकर देश में विकास करने का कार्य करेगी. और आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 400 सीटें जीतकर पुनः सरकार बनाने में कामयाब होगी.''
छत्तीसगढ़ की सभी सीटें जीतेगी भाजपा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दावा किया कि ''इस बार मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सभी लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी एक तरफ जीत सुनिश्चित करने में कामयाब रहेगी, विपक्ष को एक भी सीट हासिल नहीं होगी. जिस प्रकार से मोदी सरकार ने राष्ट्र हित और देश के सभी वर्ग के लिए काम किया है फिर एक बार मोदी सरकार बनेगी.''
10 वर्षों में इकोनॉमी में पांचवें स्थान पर पहुंचा भारत
भाजपा सरकार की खूबियां गिनाते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कहा कि ''2014 में जब भाजपा की सरकार आई उससे पहले देश की इकोनॉमी 11 वें स्थान पर थी और मात्र 10 वर्षों में मोदी सरकार ने 11वें स्थान से इकोनॉमी को पांचवें स्थान पर लाकर खड़ा कर दिया है. कुछ ही वर्षों में यह स्थान टॉप 1,2,3 की सूची में रहेगा. यह देश के लिए गौरव की बात है. अर्थव्यवस्था में भारत लगातार बेहतर स्थान हासिल कर रहा है और मोदी सरकार इसके लिए पूरा प्रयास कर रही है.