इंदौर: मशहूर पॉप सिंगर गुरु रंधावा अपने एक कार्यक्रम की शुरुआत करने के लिए इंदौर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपने मून राइज इंडिया टूर को लेकर कई तरह की जानकारियां दी. साथ ही सलमान खान को मिली धमकी मामले के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पड़ोसियों का विवाद जैसा है.
मून राइज इंडिया टूर की शुरुआत
मशहूर पॉप सिंगर गुरु रंधावा ने अपने मून राइज इंडिया टूर की शुरुआत इंदौर से की है. वे देश के विभिन्न शहरों में लाइव कंसर्ट का आयोजन करने जा रहे हैं. इंदौर में गुरु रंधावा की लाइव परफॉर्मेंस का इंतजार उनके प्रशंसक बेसब्री से कर रहे हैं. इससे पहले, पत्रकारों से बातचीत के दौरान गुरु रंधावा ने संगीत के प्रति अपने दृष्टिकोण को साझा किया. उन्होंने कहा कि किसी और का गाना गाने से बेहतर है कि खुद का संगीत बनाया जाए. क्योंकि यह उनके अनुसार सफलता का सही मार्ग है.
'सलमान और लॉरेंस का विवाद पड़ोसियों जैसा'
गुरु रंधावा से सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई के बीच चल रहे विवाद पर जब पत्रकारों ने सवाल पूछा, तो उन्होंने इसे "पड़ोसियों का विवाद" करार देते हुए कहा कि यह दोनों के आपसी मामले हैं और वे ही जानते हैं कि इसके पीछे क्या वजह है." रंधावा का यह बयान दर्शाता है कि वे विवादों से दूर रहकर अपने संगीत पर फोकस करना चाहते हैं. वही गुरु रंधावा के इस टूर के तहत संगीत प्रेमियों को उनके कुछ बेहतरीन हिट गानों के साथ नई प्रस्तुतियों का भी आनंद लेने का मौका मिलेगा. कंसर्ट से पहले, गुरु रंधावा ने पत्रकारों के साथ बातचीत में अपने संगीत के सफर और दृष्टिकोण पर खुलकर चर्चा की.
यहां पढ़ें... धीरेंद्र शास्त्री के भाई ने मारपीट के बाद दी लॉरेंस विश्नोई गैंग की धमकी, व्हाट्स एप पर भेजा मैसेज |
कई शहरों में होगा कंसर्ट का आयोजन
गुरु रंधावा ने कहा कि "उनका मानना है कि मौलिकता ही एक कलाकार को आगे बढ़ने का सही रास्ता दिखाती है." यह संदेश नए कलाकारों के लिए भी प्रेरणास्रोत हो सकता है, जो अक्सर पहले से प्रसिद्ध गानों की प्रस्तुति पर निर्भर रहते हैं. इंदौर के बाद कई बड़े शहरों में भी कंसर्ट का आयोजन होगा. वहीं गुरु रंधावा ने नशे को लेकर भी अपनी बात रखी. उनका कहना था कि "घर में मौजूद बड़ों को बच्चों पर ध्यान देना चाहिए."