मुंबई : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तमाम पार्टियों की तरफ प्राचार-प्रसार जोर-शोर किया जा रहा है. इसी बीच, जुबानी जंग भी काफी देखी जा रही है. सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहा है. चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल काफी गर्म है. इस बीच, शिवसेना उद्धव ठाकरे के सांसद संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए शिंदे ग्रुप के सांसद और मुख्यमंत्री के बेटे श्रीकांत शिंदे पर 500 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 'श्रीकांत शिंदेन फाउंडेशन' के नाम पर 500 करोड़ का घोटाला हुआ है.
राउत ने आगे कहा कि सामाजिक कार्यों के नाम पर करोड़ों रुपये की लूट-खसोट की गयी है. चैरिटी के नाम पर करोड़ों रुपये की लूट हो रही है. संजय राउत ने सांसद श्रीकांत शिंदे और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इस पैसे का इस्तेमाल पार्टी, चुनाव, विधायकों, सांसदों को अपनी पार्टी में शामिल करने के लिए किया जा रहा है. पार्टी को तोड़ने के लिए किया जा रहा है. यह बहुत बड़ा घोटाला है इसकी शिकायत ईडी, सीबीआई से शिकायत करेंगे. चैरिटी के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये दान के रूप में लिए गए हैं. मैं इस संबंध में ईडी जांच की मांग कर रहा हूं.
राउत ने आगे कहा कि करोड़ों रुपये का यह घोटाला मनी लॉन्ड्रिंग का अपराध है. मैंने इस घोटाले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. इसकी जांच कराने की मांग की गई है. साथ ही उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेन्द्र फड़णवीस को भी इसकी जांच करनी चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी भस्त्रचारियों को पार्टी में शामिल कर लिया है. राऊत ने कहा कि हम श्रीकांत शिंदे के फाउंडेशन के वित्तीय मामलों की जांच की मांग करते हैं.
संजय राउत को मानसिक इलाज की जरूरत
वहीं, इन तमाम आरोपों के बाद श्रीकांत शिंदे ने सांसद संजय राउत पर पलटवार किया है. श्रीकांत शिंदे ने 500 करोड़ के घोटाले वाले आरोप पर राउत को जवाब दिया है. पिछले कुछ दिनों से शांत चल रहे श्रीकांत शिंदे अब एक बार फिर आक्रामक हो गए हैं. शिंदे ने संजय राउत एक मानसिक रोगी बताया है, और कहा है कि अगर उनका इलाज हो जाए तो हम अपना फाउंडेशन इस पर खर्च करेंगे. श्रीकांत शिंदे आगे कहा कि संजय राउत ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है. इससे साबित होता है कि उनका भरोसा प्रधानमंत्री मोदी पर बढ़ गया है.
ये भी पढ़ें-