ETV Bharat / bharat

श्रीकृष्ण जन्म भूमि Vs शाही ईदगाह केस के मुख्य पक्षकार आशुतोष पाण्डेय को पाकिस्तान से मिली बम से उड़ाने की धमकी - Shri Krishna Janmabhoomi Case

Ashutosh Pandey Received Bomb Threat from Pakistan: दिल्ली से प्रयागराज जाते समय कौशांबी में श्रीकृष्ण जन्म भूमि बनाम शाही ईदगाह के मुख्य पक्षकार आशुतोष पाण्डेय के पास पाकिस्तान के नंबर से धमकी भरी कॉल आई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 20, 2024, 3:51 PM IST

श्रीकृष्ण जन्म भूमि बनाम शाही ईदगाह मामले के मुख्य पक्षकार आशुतोष पाण्डेय को मिली बम से उड़ाने की धमकी.

कौशांबी: श्रीकृष्ण जन्म भूमि बनाम शाही ईदगाह के मुख्य पक्षकार आशुतोष पाण्डेय को फोन कर मुकदमा वापस न लेने पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. आशुतोष ने पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर मिलने पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ईदगाह के मुख्य पक्षकार और शाकुम्भरी पीठाधीश्वर आशुतोष पाण्डेय ने मंगलवार रात सैनी थाने में एक तहरीर दी. बताया कि वो दिल्ली से पैरवी कर इलाहाबाद हाईकोर्ट जा रहे थे. तभी रास्ते मे सैनी कोतवाली के पास पाकिस्तान से एक धमकी भारी कॉल आई.

उसमें कहा गया कि आप मुकदमा वापस ले लो नहीं तो बम से उड़ा दिया जाएगा. इसके अलावा भगवान श्रीकृष्ण और अन्य देवी देवताओं के लिए अपशब्द कहे गए. हिंदुस्तान के खिलाफ बोलने का वीडियो भी भेजा और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ भी अशब्दों का प्रयोग किया.

आशुतोष पांडेय ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में श्री कृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह मामले की पैरवी करके उन्होंने हाईकोर्ट के लिए प्रस्थान किया था. रात में 12:10 बजे हम लोग कौशांबी जनपद में पहुंचे. वहां पर पाकिस्तान के नंबर से फोन आया और बम से उड़ाने की धमकी दी.

एक वीडियो भेजा है जो ओवैसी का है. उसमें भी अपशब्द कहे गए हैं. कहा गया कि इस वीडियो को सुनें. इस तरह ही तुम्हारा और तुम्हारे देश का इलाज होगा, जिसमें ओवैसी का रहा है. मस्जिद को हम लोग नहीं शहीद होने देंगे. ज्ञानमापी को नहीं होने देंगे. अयोध्या ते चली गई मथुरा नहीं जाने देंगे. बर्बाद कर देंगे तुम लोगों को. इस तरह की धमकी हमको मिली है.

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रात में सैनी थाने पर आशुतोष आए थे. उन्होंने बताया कि श्री कृष्ण जन्मभूमि के पैरवी में प्रयागराज जा रहे थे. इसी बीच उनके पास पाकिस्तान के नंबर से एक कॉल आई, जिसमें धमकी दी गई है.

इस संबंध में सैनी थाना में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. इसकी गहराई से जांच की जा रही है. जांच में जो तथ्य सामने आएगा, उसके आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः कृष्ण जन्मभूमि विवाद; 15 मुकदमे की एकसाथ होगी सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की मुस्लिम पक्ष की याचिका

श्रीकृष्ण जन्म भूमि बनाम शाही ईदगाह मामले के मुख्य पक्षकार आशुतोष पाण्डेय को मिली बम से उड़ाने की धमकी.

कौशांबी: श्रीकृष्ण जन्म भूमि बनाम शाही ईदगाह के मुख्य पक्षकार आशुतोष पाण्डेय को फोन कर मुकदमा वापस न लेने पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. आशुतोष ने पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर मिलने पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ईदगाह के मुख्य पक्षकार और शाकुम्भरी पीठाधीश्वर आशुतोष पाण्डेय ने मंगलवार रात सैनी थाने में एक तहरीर दी. बताया कि वो दिल्ली से पैरवी कर इलाहाबाद हाईकोर्ट जा रहे थे. तभी रास्ते मे सैनी कोतवाली के पास पाकिस्तान से एक धमकी भारी कॉल आई.

उसमें कहा गया कि आप मुकदमा वापस ले लो नहीं तो बम से उड़ा दिया जाएगा. इसके अलावा भगवान श्रीकृष्ण और अन्य देवी देवताओं के लिए अपशब्द कहे गए. हिंदुस्तान के खिलाफ बोलने का वीडियो भी भेजा और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ भी अशब्दों का प्रयोग किया.

आशुतोष पांडेय ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में श्री कृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह मामले की पैरवी करके उन्होंने हाईकोर्ट के लिए प्रस्थान किया था. रात में 12:10 बजे हम लोग कौशांबी जनपद में पहुंचे. वहां पर पाकिस्तान के नंबर से फोन आया और बम से उड़ाने की धमकी दी.

एक वीडियो भेजा है जो ओवैसी का है. उसमें भी अपशब्द कहे गए हैं. कहा गया कि इस वीडियो को सुनें. इस तरह ही तुम्हारा और तुम्हारे देश का इलाज होगा, जिसमें ओवैसी का रहा है. मस्जिद को हम लोग नहीं शहीद होने देंगे. ज्ञानमापी को नहीं होने देंगे. अयोध्या ते चली गई मथुरा नहीं जाने देंगे. बर्बाद कर देंगे तुम लोगों को. इस तरह की धमकी हमको मिली है.

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रात में सैनी थाने पर आशुतोष आए थे. उन्होंने बताया कि श्री कृष्ण जन्मभूमि के पैरवी में प्रयागराज जा रहे थे. इसी बीच उनके पास पाकिस्तान के नंबर से एक कॉल आई, जिसमें धमकी दी गई है.

इस संबंध में सैनी थाना में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. इसकी गहराई से जांच की जा रही है. जांच में जो तथ्य सामने आएगा, उसके आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः कृष्ण जन्मभूमि विवाद; 15 मुकदमे की एकसाथ होगी सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की मुस्लिम पक्ष की याचिका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.