ETV Bharat / bharat

शूटर मनु भाकर ने सीएम विष्णु देव साय से की मुलाकात, पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर मनु ने रचा है इतिहास

शूटर मनु भाकर ने सीएम विष्णु देव साय से की मुलाकात, पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर मनु ने रचा है इतिहास.

SHOOTER MANU BHAKER MET CM
27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 19, 2024, 10:51 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर ने रायपुर में मुलाकात की. सीएम आवास पर हुई मुलाकात में सीएम साय ने मनु भाकर को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी. सीएम साय ने कहा कि आज शाम पेरिस ओलम्पिक 2024 में कांस्य पदक विजेता निशानेबाज मनु भाकर ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री साय ने मनु भाकर का छत्तीसगढ़ में स्वागत करते हुए कहा कि आपकी उपलब्धि से पूरा देश गौरवान्वित हुआ है. मनु भाकर राजधानी रायपुर में आयोजित 27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में हिस्सा लेने छत्तीसगढ़ आयी हैं.

सीएम विष्णु देव साय ने एक्स पर लिखा पोस्ट: शूटर मनु भाकर से मुलाकात के बाद सीएम ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा कि पेरिस ओलंपिक में 2 कांस्य पदक जीतकर संपूर्ण विश्व में मां भारती का मानवर्धन करने वाली सुप्रसिद्ध निशानेबाज, देश की बेटी सुश्री मनु भाकर जी से आज निवास में सौजन्य मुलाकात हुई. मनु भाकर जी का स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट कर स्वागत किया. इस अवसर पर पेरिस ओलंपिक में लगातार दो पदक जीतने पर उनको बधाई एवं शुभकामनाएं दी. प्रदेश से संबंधित विविध विषयों पर सारगर्भित चर्चा हुई. मनु जी असंख्य युवाओं की प्रेरणास्त्रोत हैं.

रायपुर में 27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता: मनु भाकर राजधानी रायपुर में आयोजित 27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में हिस्सा लेने छत्तीसगढ़ पहुंची हैं. प्रतियोगिता में 29 राज्य, 08 केंद्र शासित प्रदेश, 06 वानिकी संस्थानों एवं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के लगभग 3000 खिलाड़ी भाग लेंगे. समापन समारोह में खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन तथा खेल के प्रति जागरूकता लाने के लिए ऑलंपिक पदक विजेता मनु भाकर मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया है. मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा और 10 मीटर मिक्सड डबल्स में कांस्य पदक जीता है. मनु भाकर ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनी हैं.

ओलंपियन मनु भाकर होंगी वन खेल कूद प्रतियोगिता 2024 की मुख्य अतिथि
All India Forest Sports Competition: 26वीं अखिल भारतीय वन खेल-कूद प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के नाम ओवरऑल ट्रॉफी
अखिल भारतीय वन खेलकूद महोत्सव, अरुणाचल और आंध्र प्रदेश के खिलाड़ियों ने ठोकी ताल

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर ने रायपुर में मुलाकात की. सीएम आवास पर हुई मुलाकात में सीएम साय ने मनु भाकर को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी. सीएम साय ने कहा कि आज शाम पेरिस ओलम्पिक 2024 में कांस्य पदक विजेता निशानेबाज मनु भाकर ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री साय ने मनु भाकर का छत्तीसगढ़ में स्वागत करते हुए कहा कि आपकी उपलब्धि से पूरा देश गौरवान्वित हुआ है. मनु भाकर राजधानी रायपुर में आयोजित 27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में हिस्सा लेने छत्तीसगढ़ आयी हैं.

सीएम विष्णु देव साय ने एक्स पर लिखा पोस्ट: शूटर मनु भाकर से मुलाकात के बाद सीएम ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा कि पेरिस ओलंपिक में 2 कांस्य पदक जीतकर संपूर्ण विश्व में मां भारती का मानवर्धन करने वाली सुप्रसिद्ध निशानेबाज, देश की बेटी सुश्री मनु भाकर जी से आज निवास में सौजन्य मुलाकात हुई. मनु भाकर जी का स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट कर स्वागत किया. इस अवसर पर पेरिस ओलंपिक में लगातार दो पदक जीतने पर उनको बधाई एवं शुभकामनाएं दी. प्रदेश से संबंधित विविध विषयों पर सारगर्भित चर्चा हुई. मनु जी असंख्य युवाओं की प्रेरणास्त्रोत हैं.

रायपुर में 27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता: मनु भाकर राजधानी रायपुर में आयोजित 27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में हिस्सा लेने छत्तीसगढ़ पहुंची हैं. प्रतियोगिता में 29 राज्य, 08 केंद्र शासित प्रदेश, 06 वानिकी संस्थानों एवं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के लगभग 3000 खिलाड़ी भाग लेंगे. समापन समारोह में खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन तथा खेल के प्रति जागरूकता लाने के लिए ऑलंपिक पदक विजेता मनु भाकर मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया है. मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा और 10 मीटर मिक्सड डबल्स में कांस्य पदक जीता है. मनु भाकर ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनी हैं.

ओलंपियन मनु भाकर होंगी वन खेल कूद प्रतियोगिता 2024 की मुख्य अतिथि
All India Forest Sports Competition: 26वीं अखिल भारतीय वन खेल-कूद प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के नाम ओवरऑल ट्रॉफी
अखिल भारतीय वन खेलकूद महोत्सव, अरुणाचल और आंध्र प्रदेश के खिलाड़ियों ने ठोकी ताल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.