झज्जर : हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार अंतिम दौर में चल रहा है. ऐसे में तमाम पार्टियों के दिग्गज नेता अपनी-अपनी पार्टियों के प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार कर रहे हैं और विरोधी पार्टियों पर जमकर कटाक्ष कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को झज्जर के बहादुरगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कांग्रेस को जमकर घेरा. वो यहां बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दिनेश कौशिक के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे.
दिल्ली में मां-बेटे और हरियाणा में बाप-बेटे की पार्टी : शिवराज चौहान का कहना है कि कांग्रेस घोटाले की पार्टी है. कांग्रेस पार्टी दिल्ली में मां-बेटे की और हरियाणा में पिता-पुत्र की पार्टी है. शिवराज चौहान ने शैलजा के बहाने कांग्रेस पर दलितों के अपमान का भी आरोप लगाया है. उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष किया कि राहुल गांधी मोदी के विरोध में सफेद झूठ बोलते हैं. जब दुनियाभर के झूठे मरे होंगे, तब इनका जन्म हुआ है.
उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा में बाप-बेटे में सीएम पद के लिए तनाव है. बाप कहता है कि अभी तो मैं जवान हूं, लेकिन बेटा कहता है कि बापू हरियाणा के लिए हानिकारक है.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा के "रण" में PM मोदी की हुंकार, बोले - कांग्रेस को ठगी की लत, नसों में भरा हुआ है भ्रष्टाचार - PM MODI PALWAL RALLY LIVE UPDATES
कांग्रेस 3-C की पार्टी : चौहान का कहना है कि कांग्रेस 3-सी की पार्टी है. यानी क्राइम, करप्शन और कमीशन. यहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी को भ्रष्टाचार और महंगाई को लेकर भी जमकर घेरा. इस दौरान शिवराज चौहान ने बहादुरगढ़ की जनता से भाजपा प्रत्याशी दिनेश कौशिक के समर्थन में वोट करने की अपील की है. शिवराज चौहान का कहना है कि दिनेश कौशिक सेवा मूर्ति हैं. धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं. बहादुरगढ़ की जनता का अगर दिनेश कौशिक को सहयोग और समर्थन मिला तो वह बहादुरगढ़ को नंबर वन बनाने का काम करेंगे.