पुणे: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुणे में आयोजित भाजपा के अधिवेशन को संबोधित किया. भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने एनसीपी (एसपी) पार्टी के प्रमुख शरद पवार पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि शरद पवार भारतीय राजनीति में भ्रष्टाचार के सरदार हैं. शाह ने उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा और कहा कि वो महाराष्ट्र में 'औरंगजेब फैन क्लब' के अगुआ हैं.
#WATCH | Pune: Union HM Amit Shah says, " for the first time in 60 years, a leader has got the honour of taking oath as pm for the third time in the country. our leader narendra modi became pm for the third consecutive time... who is sitting in the opposition?... i have seen many… pic.twitter.com/OxeOUUvVcZ
— ANI (@ANI) July 21, 2024
अमित शाह ने मराठा आरक्षण के मुद्दे पर भी शरद पवार पर निशाना साधा. शाह ने कहा कि शरद पवार ने राज्य में भ्रष्टाचार की संस्थाएं बनाईं. हमने 2014 में मराठा समुदाय को आरक्षण दिया. किसकी सरकार आई और आरक्षण खत्म हो गया? उन्होंने कहा कि जब हम सत्ता में आए हैं और आरक्षण आया है. अगर वे सत्ता में आए, तो आरक्षण खत्म हो जाएगा. जब शरद पवार सत्ता में आएंगे, तो आरक्षण खत्म हो जाएगा.
एमवीए 'औरंगजेब फैन क्लब'...
शाह ने महा विकास अघाड़ी (एमवीए) पर निशाना साधते हुए इसे 'औरंगजेब फैन क्लब' बताया और आरोप लगाया कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे इस क्लब के अगुआ हैं. उन्होंने कहा कि महा विकास अघाड़ी औरंगजेब फैन क्लब है. यह औरंगजेब फैन क्लब भारत की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकता. उद्धव ठाकरे इस औरंगजेब फैन क्लब के नेता हैं. यह फैन क्लब महाराष्ट्र और भारत को सुरक्षित नहीं बना सकता. केवल भाजपा ही सभी की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती है. वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि उद्धव ठाकरे मुंबई हमलों के गुनहगार आतंकी कसाब से जुड़े लोगों के साथ खाना खाते हैं, वे पीएफआई का समर्थन करते हैं और औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी नगर करने के खिलाफ हैं.
#WATCH | Pune: Union HM Amit Shah says, " ...this aurangzeb fan club cannot ensure the security of the country. who is this aurangzeb fan club? it is (maha vikas) aghadi and uddhav thackeray is the leader of the aurangzeb fan club. uddhav thackeray who calls himself balasaheb's… pic.twitter.com/llpjSWuPqX
— ANI (@ANI) July 21, 2024
अगले 30 साल तक भाजपा सत्ता में रहेगी...
अमित शाह ने दावा किया कि भाजपा अगले 30 साल तक सत्ता में रहेगी. उन्होंने कहा, मैं बाजीराव पेशवा और बालगंगाधर तिलक के पुनियानगर में कह रहा हूं, अभी तो सिर्फ 10 साल पूरे हुए हैं. इस देश में भाजपा की सरकार अगले 30 साल तक रहेगी. हमें अपना आत्मविश्वास बढ़ाने की जरूरत है. हमें अपने मतभेदों को दूर करने की जरूरत है. इस आत्मविश्वास के साथ सिर्फ बीजेपी ही आगे बढ़ सकती है.
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah says, " many misconceptions were spread in the country, but we should not fall for their (opposition) misconceptions. they (opposition) said that the bjp would end the reservation. but i want to say that the 10-year extension was given only… pic.twitter.com/gEdRWBPry7
— ANI (@ANI) July 21, 2024
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के गरीब नागरिकों को घर, शौचालय, गैस सिलेंडर और बिजली दी. गरीबों को अनाज दिया, 5 लाख तक का बीमा दिया. उसके बाद अब देवेंद्र फडणवीस ने लाडला भाई योजना शुरू की है. कांग्रेस पार्टी या उसका कोई भी सहयोगी दल गरीबों के कल्याण के लिए कोई काम नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि सिर्फ बीजेपी ही गरीब कल्याण का काम कर सकती है.
विपक्ष ने आरक्षण को लेकर 'गलतफहमी' फैलाई...
शाह ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और पार्टी पर आरक्षण को लेकर 'गलतफहमी' फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने देश में कई भ्रांतियां फैलाईं विपक्ष ने कहा कि भाजपा आरक्षण खत्म कर देगी. मैं आप सभी को याद दिलाना चाहता हूं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ही आरक्षण बढ़ाया गया है.
यह भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खड़गे ने ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी को किया भंग, चुनाव नतीजों के बाद बड़ा फैसला