ETV Bharat / bharat

'शरद पवार भ्रष्टाचार के सरदार, उद्धव औरंगजेब फैन क्लब के अगुआ', पुणे में गरजे अमित शाह - Amit Shah on Sharad Pawar

Amit Shah on Sharad Pawar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुणे में भाजपा के अधिवेशन को संबोधित करते हुए शरद पवार और उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. शाह ने शरद पवार को भ्रष्टाचार का सरदार और उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र में 'औरंगजेब फैन क्लब' के अगुआ बताया.

Amit Shah on Sharad Pawar
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 21, 2024, 8:14 PM IST

पुणे: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुणे में आयोजित भाजपा के अधिवेशन को संबोधित किया. भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने एनसीपी (एसपी) पार्टी के प्रमुख शरद पवार पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि शरद पवार भारतीय राजनीति में भ्रष्टाचार के सरदार हैं. शाह ने उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा और कहा कि वो महाराष्ट्र में 'औरंगजेब फैन क्लब' के अगुआ हैं.

अमित शाह ने मराठा आरक्षण के मुद्दे पर भी शरद पवार पर निशाना साधा. शाह ने कहा कि शरद पवार ने राज्य में भ्रष्टाचार की संस्थाएं बनाईं. हमने 2014 में मराठा समुदाय को आरक्षण दिया. किसकी सरकार आई और आरक्षण खत्म हो गया? उन्होंने कहा कि जब हम सत्ता में आए हैं और आरक्षण आया है. अगर वे सत्ता में आए, तो आरक्षण खत्म हो जाएगा. जब शरद पवार सत्ता में आएंगे, तो आरक्षण खत्म हो जाएगा.

एमवीए 'औरंगजेब फैन क्लब'...
शाह ने महा विकास अघाड़ी (एमवीए) पर निशाना साधते हुए इसे 'औरंगजेब फैन क्लब' बताया और आरोप लगाया कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे इस क्लब के अगुआ हैं. उन्होंने कहा कि महा विकास अघाड़ी औरंगजेब फैन क्लब है. यह औरंगजेब फैन क्लब भारत की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकता. उद्धव ठाकरे इस औरंगजेब फैन क्लब के नेता हैं. यह फैन क्लब महाराष्ट्र और भारत को सुरक्षित नहीं बना सकता. केवल भाजपा ही सभी की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती है. वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि उद्धव ठाकरे मुंबई हमलों के गुनहगार आतंकी कसाब से जुड़े लोगों के साथ खाना खाते हैं, वे पीएफआई का समर्थन करते हैं और औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी नगर करने के खिलाफ हैं.

अगले 30 साल तक भाजपा सत्ता में रहेगी...
अमित शाह ने दावा किया कि भाजपा अगले 30 साल तक सत्ता में रहेगी. उन्होंने कहा, मैं बाजीराव पेशवा और बालगंगाधर तिलक के पुनियानगर में कह रहा हूं, अभी तो सिर्फ 10 साल पूरे हुए हैं. इस देश में भाजपा की सरकार अगले 30 साल तक रहेगी. हमें अपना आत्मविश्वास बढ़ाने की जरूरत है. हमें अपने मतभेदों को दूर करने की जरूरत है. इस आत्मविश्वास के साथ सिर्फ बीजेपी ही आगे बढ़ सकती है.

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के गरीब नागरिकों को घर, शौचालय, गैस सिलेंडर और बिजली दी. गरीबों को अनाज दिया, 5 लाख तक का बीमा दिया. उसके बाद अब देवेंद्र फडणवीस ने लाडला भाई योजना शुरू की है. कांग्रेस पार्टी या उसका कोई भी सहयोगी दल गरीबों के कल्याण के लिए कोई काम नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि सिर्फ बीजेपी ही गरीब कल्याण का काम कर सकती है.

विपक्ष ने आरक्षण को लेकर 'गलतफहमी' फैलाई...
शाह ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और पार्टी पर आरक्षण को लेकर 'गलतफहमी' फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने देश में कई भ्रांतियां फैलाईं विपक्ष ने कहा कि भाजपा आरक्षण खत्म कर देगी. मैं आप सभी को याद दिलाना चाहता हूं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ही आरक्षण बढ़ाया गया है.

यह भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खड़गे ने ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी को किया भंग, चुनाव नतीजों के बाद बड़ा फैसला

पुणे: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुणे में आयोजित भाजपा के अधिवेशन को संबोधित किया. भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने एनसीपी (एसपी) पार्टी के प्रमुख शरद पवार पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि शरद पवार भारतीय राजनीति में भ्रष्टाचार के सरदार हैं. शाह ने उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा और कहा कि वो महाराष्ट्र में 'औरंगजेब फैन क्लब' के अगुआ हैं.

अमित शाह ने मराठा आरक्षण के मुद्दे पर भी शरद पवार पर निशाना साधा. शाह ने कहा कि शरद पवार ने राज्य में भ्रष्टाचार की संस्थाएं बनाईं. हमने 2014 में मराठा समुदाय को आरक्षण दिया. किसकी सरकार आई और आरक्षण खत्म हो गया? उन्होंने कहा कि जब हम सत्ता में आए हैं और आरक्षण आया है. अगर वे सत्ता में आए, तो आरक्षण खत्म हो जाएगा. जब शरद पवार सत्ता में आएंगे, तो आरक्षण खत्म हो जाएगा.

एमवीए 'औरंगजेब फैन क्लब'...
शाह ने महा विकास अघाड़ी (एमवीए) पर निशाना साधते हुए इसे 'औरंगजेब फैन क्लब' बताया और आरोप लगाया कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे इस क्लब के अगुआ हैं. उन्होंने कहा कि महा विकास अघाड़ी औरंगजेब फैन क्लब है. यह औरंगजेब फैन क्लब भारत की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकता. उद्धव ठाकरे इस औरंगजेब फैन क्लब के नेता हैं. यह फैन क्लब महाराष्ट्र और भारत को सुरक्षित नहीं बना सकता. केवल भाजपा ही सभी की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती है. वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि उद्धव ठाकरे मुंबई हमलों के गुनहगार आतंकी कसाब से जुड़े लोगों के साथ खाना खाते हैं, वे पीएफआई का समर्थन करते हैं और औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी नगर करने के खिलाफ हैं.

अगले 30 साल तक भाजपा सत्ता में रहेगी...
अमित शाह ने दावा किया कि भाजपा अगले 30 साल तक सत्ता में रहेगी. उन्होंने कहा, मैं बाजीराव पेशवा और बालगंगाधर तिलक के पुनियानगर में कह रहा हूं, अभी तो सिर्फ 10 साल पूरे हुए हैं. इस देश में भाजपा की सरकार अगले 30 साल तक रहेगी. हमें अपना आत्मविश्वास बढ़ाने की जरूरत है. हमें अपने मतभेदों को दूर करने की जरूरत है. इस आत्मविश्वास के साथ सिर्फ बीजेपी ही आगे बढ़ सकती है.

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के गरीब नागरिकों को घर, शौचालय, गैस सिलेंडर और बिजली दी. गरीबों को अनाज दिया, 5 लाख तक का बीमा दिया. उसके बाद अब देवेंद्र फडणवीस ने लाडला भाई योजना शुरू की है. कांग्रेस पार्टी या उसका कोई भी सहयोगी दल गरीबों के कल्याण के लिए कोई काम नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि सिर्फ बीजेपी ही गरीब कल्याण का काम कर सकती है.

विपक्ष ने आरक्षण को लेकर 'गलतफहमी' फैलाई...
शाह ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और पार्टी पर आरक्षण को लेकर 'गलतफहमी' फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने देश में कई भ्रांतियां फैलाईं विपक्ष ने कहा कि भाजपा आरक्षण खत्म कर देगी. मैं आप सभी को याद दिलाना चाहता हूं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ही आरक्षण बढ़ाया गया है.

यह भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खड़गे ने ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी को किया भंग, चुनाव नतीजों के बाद बड़ा फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.