ETV Bharat / bharat

क्या गुजरात को लेकर एग्जिट पोल फेल हो जाएंगे, कांग्रेस को इतनी सीटें मिलने की उम्मीद - Lok Sabha Election 2024

Shakti Singh Gohil Gujarat Exit Poll 2024: कांग्रेस ने एग्जिट पोल के अनुमान को खारिज करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है. पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख शक्तिसिंह गोहिल ने दावा किया है कि कांग्रेस गुजरात की 26 में से 4-5 सीटें आराम से जीत रही है और 12 पर कड़ी टक्कर दे रही है.

Shakti Singh Gohil Gujarat Exit Poll 2024
गुजरात कांग्रेस के नेताओं के साथ राहुल गांधी (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 2, 2024, 9:53 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल में मोदी सरकार की हैट्रिक की भविष्यवाणी की गई है. वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' को 150 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. एग्जिट पोल की मानें तो गुजरात समेत कुछ राज्यों में इस बार भी कांग्रेस का खाता खुलता नहीं दिख रहा है. हालांकि, कांग्रेस ने एग्जिट पोल को सिरे से खारिज कर दिया है.

कांग्रेस को एग्जिट पोल के उलट भाजपा का गढ़ माने जाने वाले राज्यों जैसे- गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. यही वजह है कि कांग्रेस नेतृत्व ने रविवार को विभिन्न राज्यों के प्रदेशाध्यक्षों के साथ बैठक कर चुनाव की स्थिति का जायजा लिया.

इस मीटिंग में गुजरात कांग्रेस के प्रमुख शक्तिसिंह गोहिल ने राज्य में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन का दावा किया. गोहिल का कहना है कि कांग्रेस गुजरात में लोकसभा की 26 सीटों में से 12 पर भाजपा को कड़ी टक्कर दे रही है और 4-5 सीटें आराम से जीत रही है.

कांग्रेस ने बैठक के दौरान शक्तिसिंह गोहिल के बयान का वीडियो सोशल मीडिया मंच X पर साझा किया है. जिसमें शक्तिसिंह गोहिल कह रहे हैं कि गुजरात में कांग्रेस ने बड़ी मजबूती से चुनाव लड़ा है. जिस तरह से लोकल मीडिया का अनुमान है कि राज्य में कांग्रेस 4 से 5 सीट जीतेगी और करीब 12 सीटों पर कड़ी टक्कर है. गोहिल का कहना है कि इस बार गुजरात में कांग्रेस के लिए चुनाव नतीजे अच्छे रहेंगे.

एग्जिट पोल में भाजपा का क्लीन स्वीप
इंडिया टुडे-एक्सिस माया इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, गुजरात में भाजपा को 25-26 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि इंडिया गठबंधन को 0-1 सीट मिल सकती है. इसी तरह टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल में गुजरात में भाजपा को 26 की 26 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है. वहीं, सी-वोटर ने भी भाजपा को 25-26 सीटें और इंडिया गठबंधन को 0-1 सीट मिलने का अनुमान जताया है.

ये भी पढ़ें- जानिए कब-कब गलत साबित हुए एग्जिट पोल, दिल्ली-बिहार समेत इन राज्यों ने चौंकाया

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल में मोदी सरकार की हैट्रिक की भविष्यवाणी की गई है. वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' को 150 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. एग्जिट पोल की मानें तो गुजरात समेत कुछ राज्यों में इस बार भी कांग्रेस का खाता खुलता नहीं दिख रहा है. हालांकि, कांग्रेस ने एग्जिट पोल को सिरे से खारिज कर दिया है.

कांग्रेस को एग्जिट पोल के उलट भाजपा का गढ़ माने जाने वाले राज्यों जैसे- गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. यही वजह है कि कांग्रेस नेतृत्व ने रविवार को विभिन्न राज्यों के प्रदेशाध्यक्षों के साथ बैठक कर चुनाव की स्थिति का जायजा लिया.

इस मीटिंग में गुजरात कांग्रेस के प्रमुख शक्तिसिंह गोहिल ने राज्य में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन का दावा किया. गोहिल का कहना है कि कांग्रेस गुजरात में लोकसभा की 26 सीटों में से 12 पर भाजपा को कड़ी टक्कर दे रही है और 4-5 सीटें आराम से जीत रही है.

कांग्रेस ने बैठक के दौरान शक्तिसिंह गोहिल के बयान का वीडियो सोशल मीडिया मंच X पर साझा किया है. जिसमें शक्तिसिंह गोहिल कह रहे हैं कि गुजरात में कांग्रेस ने बड़ी मजबूती से चुनाव लड़ा है. जिस तरह से लोकल मीडिया का अनुमान है कि राज्य में कांग्रेस 4 से 5 सीट जीतेगी और करीब 12 सीटों पर कड़ी टक्कर है. गोहिल का कहना है कि इस बार गुजरात में कांग्रेस के लिए चुनाव नतीजे अच्छे रहेंगे.

एग्जिट पोल में भाजपा का क्लीन स्वीप
इंडिया टुडे-एक्सिस माया इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, गुजरात में भाजपा को 25-26 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि इंडिया गठबंधन को 0-1 सीट मिल सकती है. इसी तरह टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल में गुजरात में भाजपा को 26 की 26 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है. वहीं, सी-वोटर ने भी भाजपा को 25-26 सीटें और इंडिया गठबंधन को 0-1 सीट मिलने का अनुमान जताया है.

ये भी पढ़ें- जानिए कब-कब गलत साबित हुए एग्जिट पोल, दिल्ली-बिहार समेत इन राज्यों ने चौंकाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.