शहडोल : कुछ ही दिन पहले बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 3 दिन के अंदर 10 हाथियों की मौत हो गई. हाथियों की मौत की वजह कोदो को बताया गया. अब शहडोल जिले से एक और ऐसा ही मामला सामने आया है. मामले के अनुसार कोदो की रोटी खाने के बाद एक ही परिवार के 4 लोग बीमार हो गए. सभी को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. डॉक्टर्स ने पुराना कोदो नहीं खाने की सलाह दी है.
कोदो की रोटी और चने की भाजी खाने के बाद बीमार
शहडोल जिला मुख्यालय से लगे खम्हरिया ग्राम पंचायत के ददरा टोला गांव के रहने वाले राजेंद्र सिंह के घर में उनकी बुआ मंगलवार शाम को घर आईं. रात में कोदो की रोटी और चने की भाजी दावत के तौर पर बनाई गई. सभी ने भोजन किया और सो गए. जैसे ही रात के करीब 2 बजे तो परिवार के 4 लोगों के पेट में तेज दर्द उठा. सभी को उल्टी-दस्त होने लगे. फूड पॉइजनिंग देखते हुए बीमार चारों लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. राजेंद्र सिंह मरावी, लक्ष्मी सिंह, रामवती सिंह और चंदाबाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- फोरेंसिक जांच ने बांधवगढ़ में हाथियों की मौत का खोला राज, कोदो बाजरा में मिले इस एसिड ने ली जान
- हाथियों का कब्रगाह कैसे बना बांधवगढ़, मौतों की वजह कोदो या कोई साजिश?
कोदो अधिक पुराना है तो भूलकर भी न खाएं
इसी परिवार के एक सदस्य ने कोदो की रोटी और चने की भाजी नहीं खाई थी, उसकी तबीयत नहीं बिगड़ी. उसी ने इन सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया. इस घटनाक्रम को लेकर जिला अस्पताल के मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. भूपेंद्र सिंह सेंगर का कहना है "मरीजों की हालत स्थिर है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि किस वजह से इन लोगों की तबियत बिगड़ी है. कोदो अगर अधिक पुराना है तो उससे फूड प्वाइजनिंग की आशंका होती है. हमारी सलाह यही है कि पुराना कोदो ना खाएं."