ETV Bharat / bharat

कोदो जहरीला है! 10 हाथियों की मौत के बाद अब एक परिवार के 4 लोग अस्पताल में - SHAHDOL 4 PEOPLE ILL EATING KODO

शहडोल में एक परिवार ने कोदो की रोटी और चने की भाजी का लुत्फ लिया. इसके बाद 4 लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.

SHAHDOL 4 PEOPLE ILL EATING KODO
शहडोल में कोदो खाने के बाद एक परिवार 4 लोग बीमार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 18, 2024, 4:01 PM IST

शहडोल : कुछ ही दिन पहले बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 3 दिन के अंदर 10 हाथियों की मौत हो गई. हाथियों की मौत की वजह कोदो को बताया गया. अब शहडोल जिले से एक और ऐसा ही मामला सामने आया है. मामले के अनुसार कोदो की रोटी खाने के बाद एक ही परिवार के 4 लोग बीमार हो गए. सभी को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. डॉक्टर्स ने पुराना कोदो नहीं खाने की सलाह दी है.

कोदो की रोटी और चने की भाजी खाने के बाद बीमार

शहडोल जिला मुख्यालय से लगे खम्हरिया ग्राम पंचायत के ददरा टोला गांव के रहने वाले राजेंद्र सिंह के घर में उनकी बुआ मंगलवार शाम को घर आईं. रात में कोदो की रोटी और चने की भाजी दावत के तौर पर बनाई गई. सभी ने भोजन किया और सो गए. जैसे ही रात के करीब 2 बजे तो परिवार के 4 लोगों के पेट में तेज दर्द उठा. सभी को उल्टी-दस्त होने लगे. फूड पॉइजनिंग देखते हुए बीमार चारों लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. राजेंद्र सिंह मरावी, लक्ष्मी सिंह, रामवती सिंह और चंदाबाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

कोदो अधिक पुराना है तो भूलकर भी न खाएं

इसी परिवार के एक सदस्य ने कोदो की रोटी और चने की भाजी नहीं खाई थी, उसकी तबीयत नहीं बिगड़ी. उसी ने इन सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया. इस घटनाक्रम को लेकर जिला अस्पताल के मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. भूपेंद्र सिंह सेंगर का कहना है "मरीजों की हालत स्थिर है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि किस वजह से इन लोगों की तबियत बिगड़ी है. कोदो अगर अधिक पुराना है तो उससे फूड प्वाइजनिंग की आशंका होती है. हमारी सलाह यही है कि पुराना कोदो ना खाएं."

शहडोल : कुछ ही दिन पहले बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 3 दिन के अंदर 10 हाथियों की मौत हो गई. हाथियों की मौत की वजह कोदो को बताया गया. अब शहडोल जिले से एक और ऐसा ही मामला सामने आया है. मामले के अनुसार कोदो की रोटी खाने के बाद एक ही परिवार के 4 लोग बीमार हो गए. सभी को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. डॉक्टर्स ने पुराना कोदो नहीं खाने की सलाह दी है.

कोदो की रोटी और चने की भाजी खाने के बाद बीमार

शहडोल जिला मुख्यालय से लगे खम्हरिया ग्राम पंचायत के ददरा टोला गांव के रहने वाले राजेंद्र सिंह के घर में उनकी बुआ मंगलवार शाम को घर आईं. रात में कोदो की रोटी और चने की भाजी दावत के तौर पर बनाई गई. सभी ने भोजन किया और सो गए. जैसे ही रात के करीब 2 बजे तो परिवार के 4 लोगों के पेट में तेज दर्द उठा. सभी को उल्टी-दस्त होने लगे. फूड पॉइजनिंग देखते हुए बीमार चारों लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. राजेंद्र सिंह मरावी, लक्ष्मी सिंह, रामवती सिंह और चंदाबाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

कोदो अधिक पुराना है तो भूलकर भी न खाएं

इसी परिवार के एक सदस्य ने कोदो की रोटी और चने की भाजी नहीं खाई थी, उसकी तबीयत नहीं बिगड़ी. उसी ने इन सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया. इस घटनाक्रम को लेकर जिला अस्पताल के मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. भूपेंद्र सिंह सेंगर का कहना है "मरीजों की हालत स्थिर है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि किस वजह से इन लोगों की तबियत बिगड़ी है. कोदो अगर अधिक पुराना है तो उससे फूड प्वाइजनिंग की आशंका होती है. हमारी सलाह यही है कि पुराना कोदो ना खाएं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.