नागपुर : नागपुर के पास एक विस्फोटक बनाने वाली कंपनी में गुरुवार को बड़ा विस्फोट हुआ. इस धमाके में करीब पांच मजदूरों की मौत हो गई. 5 मजदूर घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. मृतकों में चार महिलाएं हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नागपुर-अमरावती मार्ग पर हिंगणा तहसील के अंतर्गत आने वाले धमना गांव में स्थित फैक्ट्री में धमाका हुआ. चामुंडा एक्सप्लोसिव्स नाम की कंपनी में विस्फोटक से जुड़े काम किए जाते हैं.
गुरुवार सुबह सभी कर्मचारी निर्धारित समय पर काम पर आ गए. दोपहर करीब एक बजे सूचना मिली कि पैकेजिंग विभाग में आग लग गई है. कुछ देर बाद विस्फोटक कंपनी में जोरदार धमाका हो गया.
यह फैक्ट्री नागपुर से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित है. नागपुर पुलिस कमिश्नर रविंदर सिंघल का कहना है, 'इस घटना में करीब 4-5 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 4 महिलाएं भी शामिल हैं. हमारी जांच जारी है. हमारी टीम, क्राइम ब्रांच और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, कार्रवाई की जा रही है.'
वहीं, एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि विस्फोट दोपहर करीब एक बजे हुआ जब कर्मचारी विस्फोटक पैक कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है और अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं.
गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में नागपुर के चकदोह में एक विस्फोटक निर्माण फैक्ट्री में इसी तरह के विस्फोट में नौ लोगों की जान चली गई थी. राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की थी.