आरा: बिहार के आरा में सड़के हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के बताए जाते हैं. इस हादसे में एक बच्ची समेत 3 लोग बाल-बाल बचे हैं. ये सभी लोग एक्सयूवी गाड़ी में सवार होकर यूपी के विंध्याचल से दर्शन कर लौट रहे थे.
विंध्याचल से दर्शन कर लौटने के दौरान हादसा: जानकारी के अनुसार विंध्याचल से दर्शन कर पूरा परिवार भोजपुर लौट रहा था. इसी दौरान गजराजगंज थाना क्षेत्र के बीबीगंज के पास ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया. जिस वजह से एक्सयूवी गाड़ी रोड के डिवाइडर से टकरा गई. घटना गजराजगंज थाना क्षेत्र के बीबीगंज फोरलेन एनएच-922 की है.
"घर के सभी लोग विंध्यालच दर्शन करने गए थे. लौटने के दौरान बीबीगंज के पास ड्राइवर ने अपना संतुलन खो बैठा और एक्सयूवी गाड़ी रोड के डिवाइडर से टकरा गई. परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई, बहू और एक बच्ची बाल-बाल बच गई है, जिसका इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है."- मृतक के परिजन
आज दिनांक 22 अगस्त 2024 को गजराजगंज थानांतर्गत क्षेत्र के नेशनल हाईवे 922 पर हुई दुर्घटना से संबंधित सूचना...
— Bhojpur Police (@bhojpur_police) August 22, 2024
" भोजपुर पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर"#HainTaiyaarHum #BiharPolice @bihar_police @IPRDBihar pic.twitter.com/hhRNJTMMeR
एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत: सभी मृतक और घायल अजीमाबाद थाना क्षेत्र के कमरियांव गांव के रहने वाले हैं. वर्तमान में ये लोग पटना बेली रोड स्थित अपने मकान में रहते हैं. मरने वालों में मां-बाप, भाई-बहन और एक मासूम बच्चा शामिल है, जबकि घर की 2 बहू और एक बच्ची घायल है. तीनों को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तीनों घायल सदर अस्पताल में भर्ती: वहीं, घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे में घायल तीनों लोगों को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही सभी पांचों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. थाना प्रभारी हरि प्रसाद शर्मा ने कहा कि परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.
"घटना की जानकारी मिली थी. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मृतकों में भूप नारायण (56), रेणु देवी (55), विपुल पाठक (28) साल करीब, अर्पिता पाठक (25) और हर्ष पाठक (3) शामिल है. वहीं, घायलों में खुशी कुमारी (22), मधु देवी (27) और बेली कुमारी (5 वर्ष) शामिल है." - हरि प्रसाद शर्मा, प्रभारी, गजराजगंज ओपी
ये भी पढ़ें: