पेद्दापल्ली (तेलंगाना) : तेलंगाना के पेद्दापल्ली में दूषित भोजन खाने और दूषित पानी की वजह से तीन मजदूरों की मौत हो गई. घटना पेद्दापल्ली जिले के गौरेड्डीपेटा में हुई. मृत तीनों श्रमिक ओडिशा के रहने वाले थे. बताया जाता है कि दूषित भोजन खाने के बाद एमएसआर ईंट भट्टे में काम करने वाले 19 श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इनमें कई मजदूरों की हालत चिंताजनक होने के कारण उन्हें करीमनगर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं इलाज के दौरान तीन श्रमिकों ने दम तोड़ दिया. बाकी 16 मजदूरों का करीमनगर के एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
डॉक्टरों का कहना है कि भर्ती कराए गए श्रमिकों से चार की हालत गंभीर है. वहीं बीमार चार और श्रमिकों का पेद्दापल्ली जिला मुख्यालय के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. दूसरी तरफ मजदूरों का आरोप है कि मालिक की लापरवाही के कारण उनके साथी मजदूरों की मौत हो गई और वे बीमार पड़ गए. उन्होंने ईंट भट्ठा मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जानकारी जुटा रही है. बता दें कि समय-समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार व सामाजिक संगठनों के द्वारा पहल की जाती है कि दूषित भोजन करने से बचें.
ये भी पढ़ें- वाराणसी में भंडारे का प्रसाद खाकर 65 लोगों की तबीयत बिगड़ी, 30 लोग अस्पताल में भर्ती